Rajgarh MLA praises the spirit of unity and brotherhood in Brahma Kumaris

Talen – Rajgarh ( Madhya Pradesh ): The felicitation ceremony of  journalists and the get together program “Spiritual Empowerment through Kindness and Compassion” was organized by the Brahmakumaris Talen center, in which MLA Girish Bhandari, Narsinghgarh was the chief guest. BK Madhu, chief in-charge of Rajgarh district of Brahmakumaris , former MLA Manmohan Sharma Narsinghgarh, Talen Municipal Council President Narayan Singh Yadav, Arvind Saxena from Rajgarh, Talen center Director bk Lakshmi and bk Bhagyalakshmi, bk Vaishali etc. were present in the program,

MLA Girish Bhandari said that Brahmakumaris is such an organization that keeps the spirit of unity and brotherhood together, due to the positive vibrations of their auspicious resolutions, our lives are receiving good inspiration and the society is getting a new direction.

In this program Former MLA Manmohan Sharma also said that brotherhood grows with love and that’s why get together means joining with the family. Brahma Kumaris is such an organization which is spreading the message of peace in the world, so we all must cooperate with such an organization.

BK Madhu explained the meaning of Sneh Milan and said that this year’s theme of the organization is “Spiritual Empowerment for Kindness and Compassion”. She continued that humans will not feel kindness and compassion towards each other until disorders end from individual mind . Today the world is becoming very corrupt, so one has to end it with one’s own thoughts, for that one must think about these thoughts. All the guests who came were given divine gifts by BK Madhu and BK Lakshmi and the journalists were honoured with divine gifts and flower garlands. BK Neelam who came from Khilchipur told the importance of Brahma Bhojan. BK Seema from Chhapihera made everyone do Rajyoga meditation. BK Sumitra from Rajgarh conducted the stage. BK Lakshmi, director of Talen center thanked all the guests.

News In Hindi:

*तलेन { राजगढ़ }* प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तलेन सेवाकेंद्र के द्वारा 

**ब्रह्माकुमारी दीदीयों  का तथा पत्रकार बंधुओं का सम्मान समारोह एवं ” स्नेह मिलन ” ब्रह्माभोजन  का कार्यक्रम* आयोजन किया गया । जिसमें नगर के वरिष्ठ महानुभव तथा आज के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गिरीश भंडारी जी नरसिंहगढ़ , ब्रह्माकुमारी संस्था की राजगढ़ जिले की मुख्य प्रभारी आदरणीय मधु दीदी जी , पूर्व विधायक मनमोहन शर्मा जी नरसिंहगढ़ ,  तलेन नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव एवं राजगढ़ से पधारे अरविंद सक्सेना  , तलेन सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी व समस्त जिले भर की दीदीयां बीके भाग्यलक्ष्मी ,  बीके वैशाली ,  सहित अन्य  बीके बहन उपस्थित रहे  । आज इस शुभ बेला में आए हुए अतिथियों का पुष्पमाला , बेज  से स्वागत किया गया  तथा इसी कड़ी में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित से  किया ।  *कार्यक्रम विषय ( करुणा एवं दया के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण स्नेह मिलन* )  में शुभकामना देते हुए ।  विधायक गिरीश भंडारी जी ने कहा ब्रह्माकुमारी एक ऐसी संस्था है जो एकता और बंधुत्व की भावना को जोड़कर रखते हैं इनके शुभ संकल्पों के सकारात्मक वाइब्रेशन से हमारे जीवन में एक अच्छी प्रेरणा तथा समाज को एक नई दिशा मिल रही है ।

इसी कड़ी में
*पूर्व विधायक मनमोहन शर्मा जी ने भी कहा की भाईचारा प्रेम से बढ़ता है और इसीलिए

स्नेह मिलन का मतलब  परिवार के साथ सम्मिलित होना तो आज मुझे परिवार में सम्मिलित होकर बहुत अच्छा लगा और ब्रम्हाकुमारी तो ऐसी संस्था है जो विश्व में शांति का संदेश फैला रहे हैं तो हम सबको मिलकर भी ऐसी संस्था को एवं  दीदीयों को जरूर सहयोग देना चाहिए ।

वही * आदरणीय मधु दीदी जी *स्नेह मिलन* का मतलब बताते हुए कहा कि हमारे संस्था की इस वर्ष की थीम है  । दया एवं करुणा  के लिए आध्यात्मिकता सशक्तिकरण  ,  हम मनुष्य के अंदर जब तक सभी के प्रति दया और करुणा की भावना नहीं होगी तब तक हम सबके मन से विकार खत्म नहीं होंगे तो मानवता के नाते हम सबको दया और करुणा खुद के अंदर पहले लाना होगा तभी हम दूसरों  को करुणा और दया बांट सकेंगे  । आज संसार बिल्कुल अति भ्रष्ट होते जा रहा है तब कहते हैं कि श्रीकृष्ण आया था और आकर के भ्रष्टाचार कंस और श्री रामचंद्र जी आए थे तब रावण को समाप्त किया था अर्थात बुराइयों को समाप्त किया था लेकिन आज असली रावण और कंस हम सभी के बीच में हैं तो इसकी समाप्ति हमारे अपने विचारों से करना होगा  ।  तो हम सभी को इस विचारों के बारे में जरूर सोचना होगा । अब भगवान आ चुका है अब देर नहीं है समय बहुत थोड़ा  बचा है अगर हर मनुष्य अपने जीवन को परिवर्तन कर ले तो सचमुच श्री कृष्ण की दुनिया आने ही वाली है इस प्रकार से उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा और आए हुए सभी अतिथिगणों को मधु दीदी और लक्ष्मी दीदी के द्वारा ईश्वरीय सौगात दी गई तथा पत्रकार बंधुओं का ईश्वरीय सौगात से तथा फूल माला से सम्मान किया गया व जिले भर की दीदियों का भी ईश्वरीय सौगात देकर के नगर के गणमान्य के द्वारा दीदियों का सम्मान किया गया और अंत में खिलचीपुर से आई हुई नीलम दीदी ने ब्रह्माभोजन का महत्व बताया था ।  छापीहेड़ा से आए हुए ब्रम्हाकुमारी सीमा दीदी सभी राजयोग मेडिटेशन कराई तथा राजगढ़ से आए हुऐ  ब्रह्माकुमारी सुमित्रा दीदी ने मंच संचालन किया और तलेन सेवा केंद्र की संचालिका लक्ष्मी दीदी ने सभी आए हुए । मेहमानों का आभार व्यक्त किया तथा अंत में सभी को ब्रह्माभोजन प्रसादी कराई गई

Subscribe Newsletter