“Rajayoga for Peace of Mind” : Health Minister of Chhattisgarh Visits BK Center in Ambikapur

Ambikapur (Chhattisgarh): Honorable Cabinet Minister T.S. Singh Deo, Panchayat and Rural Development, Health and Family Welfare, Medical Education Department, Chhattisgarh Government, visited the Brahma Kumaris center in Ambikapur.

At present, in the era of this ongoing corona pandemic, every person is worried, and the rate (speed) at which regular activities need to happen has reduced. Clarifying the role of RajaYoga to solve all these problems, Honorable Minister said that this disease has taken a frightening form. Stating the data of corona epidemic in Chhattisgarh, he said that our population in Chhattisgarh is believed to be 2 crore 93 lakhs. In 2 crore 93 lakh, about 10 lakh people have been found to be tested. Out of that I had myself tested 20-30 times. This is an environment of uncertainty in which fear is increasing; maintaining psychological balance is an important part of this disease.  Maintaining the balance of mind is a very important part of the treatment of this disease. He shared from his experience that there is also a sense of fear in the people suffering from corona. It is stored in people’s mind that there is no cure for this disease and this type of fear creates mental pain. In this situation, doing yoga to balance the mind is a very effective way. And through the method of Rajayoga we achieve peace of mind which makes mind and body powerful. This method helps to control problems to a great extent.

BK Vidya, Incharge of BK Center in Surguja, said that mental stress and fear has increased corona even more and people are less affected by illness, but more with fear. With the continuous practice of Raja Yoga, a positive spirit is generated and this positive energy has healing energy by which any kind of disease of mind or disease of body can be reduced to a great extent. In the atmosphere of this fear, even after listening to negative news, when we take power from God and have good feelings for all, our inner power increases. We feel safe under the umbrella (canopy) of God and are able to give strength (will power) to others as well.

On this occasion, BK Vidya honored the honorable minister with a shawl and presented a divine gift.  On this occasion, Vinod (Private Secretary), J.P. Shrivastava, (State Congress Vice President), Dvitendra Mishra, (General Secretary of State Congress) and other dignitaries were present.

————————————————————————————

News in Hindi:

अम्बिकापुरः मानवता की उत्थान में समर्पित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संस्था में माननीय कैबीनेट मंत्री टी.एस. सिंहदेव जी स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग (छ.ग. शासन) का आगमन हुआ।

वर्तमान समय चल रहे इस कोरोना महामारी के दौर पर हर व्यक्ति डरा हुआ है चितिंत है जिस रफ्तार से कार्य व्यवहार चलना चाहिये वो नहीं चल पा रहा इन सभी समस्या के समाधान के लिये राजयोग की क्या भूमिका है इस बात को स्पष्ट करते हुये माननीय मंत्री जी ने कहा कि इस बीमारी को कहा नहीं जा सकता कि यह कहाँ से उत्पन्न हुई है परन्तु ये एक भयावह रूप ले चुकी है। इस बीमारी से विश्व में 10 करोड़ ये ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके होंगे और इस बीमारी से देश में भी 3 करोड़ से ज्यादा लोग तक यह संक्रमण पहुँच चुका हैं। लेकिन मुत्यु का जो दर है वो प्रभावित देश में करीब 1.3 या 1.4 का होगा। 100 व्यक्ति जो संक्रमित हुये है उसमें 1.3 व्यक्ति की मृत्यु हुई हैं। और जो लोग प्रभावित हुये हैं वो देश की कुल आबादी का एक छोटा प्रतिशत हैं। अगर 135 करोड़ की हमारी आबादी है तो 135 करोड़ की 3 करोड़ लोग प्रभावित अभी तक पाये गये है या प्रत्यक्ष हुआ यह बात भी है 80  प्रतिशतलोग असीमटोमेटिक कहलाते हैं क्योंकि जो लक्षण है वो इतने कम होते है जो न उनको पता चला पाता हैं और न ही लक्षण परिलक्षित होते हैं। और कोरोना उनके शरीर तक पहुँच गया रहता है और शरीर की जो क्षमता रहती हैं ऐसी बीमारियों से लड़ने की वो ताकत कोरोना को परास्त कर चुकी होती हैं । उन्होंने आगे छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के आँकड़ा बताते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी आबादी 2 करोड़ 93 लाख की मानी जा रही है। 2 करोड़ 93 लाख में करीब 10 लाख लोग  टेस्ट पाये गये हैं। उसमें से मैंने स्वयं 20- 30 बार टेस्ट करवाया। और पूरे छत्तीसगढ में मृतजनों की संख्या करीब 13 हजार 5 सो पहुँच रही हैं। यह ऐसा वातावरण हैं जिसमें अनिश्चितता, भय बढ़ती जा रही है ऐसे समय मे मनोवैज्ञानिक संतुलन बनाये रखना इस बीमारी का एक अहम हिस्सा हैै।

मन का संतुलन बनाये रखना इस बीमारी के इलाज का बहुत अहम हिस्सा है उन्होंने अपने अनुभव से बताया की कोरोना ग्रसित व्यक्तियों के अन्दर डर का भाव भी समाया हुआ है। क्योंकि उनके मन मे ये बात है कि इसका कोई इलाज नहीं हैं और इस प्रकार का डर उनमें मानसिक पीड़ा उत्पन्न करती है और इस परिस्थिति में मन का संतुलन बनाना योग करना ये बहुत कारगर उपाय है और योग या राजयोग विधि के द्वारा हम जो मानसिक शांति प्राप्त करते है वो मन की शक्ति तन को भी शक्तिशाली बना देती है इसी योग विधि द्वारा इस समस्या को बहुत हद तक काबू किया जा सकता हैं।

सरगुजा संभाग की सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के. विद्या बहन ने बताया कि मानसिक तनाव, डर ने कोरोना को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है लोग बीमारी से कम, भय से ज्यादा ग्रसित हैं। राजयोग के निरंतर अभ्यास से हमारे अंदर एक सकारात्मक भाव उत्पन्न होता है और सकारात्मक ऊर्जा में हीलिंग एनर्जी होती हैं। जिससे किसी भी तरह के मन के रोग या तन के रोग से काफी हद तक मुक्ति पाया जा सकता हैं। इस भय के वातावरण में नकारात्मक समाचार सुनते हुये भी जब हम परमात्मा से शक्ति प्राप्त करके सबके प्रति शुभ भावना रखते हैं तो हमारी आन्तरिक शक्ति बढ़ती हैं। और हम परमात्मा के छत्रछाया में स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हैं और दूसरों को भी मानसिक बल दे सकते हैं।

इस मौके पर ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने माननीय मंत्री जी को शॉल एवं श्रीफल द्वारा सम्मान किया एवं ईश्वरीय सौगात भेट की। साथ- साथ उनके साथियो का भी सम्मान किया गया एवं सभी को ईश्वरीय सौगात दिया गया।  इसके अतिरिक्त माननीय मंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित सभी ने ब्रह्माभोजन स्वीकार किया। इस अवसर पर भ्राता विनोद निजी सचिव, जे.पी. श्रीवास्तव जी प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष , द्वितेन्द्र मिश्रा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सहित गणमान्य लोग उपस्स्थित थे।

Subscribe Newsletter