Rajayoga Bhawan Bhilai Conducts Program “Miracle of my Thought”

Bhilai ( Chhattisgarh ): Brahma Kumaris Rajayoga Bhawan Bhilai launched a unique project titled “Miracle of my Thought” at the Peace Auditorium in Bhilai. Addressing students on this occasion, faculty member of the “Touch the Light” team BK Urvashi and BK Shradha said that if we sincerely contribute our time and attention on any project, then we are bound to achieve success. Instead of begging before God, we may appeal Oh! God, let me become good, righteous and industrious, then automatically we shall have our own welfare.

Tying a goodwill badge on the hands of children, BK Urvashi taught them to uphold good wishes for all throughout their life. Explaining the meaning of the theme “Miracle of my Thought,” she taught them how to overcome examination phobia. She also taught them to share everything with their parents, since parents are their real friends, and they always give them the best guidance.  Even if they scold them, they do so for their welfare. Through a practical demonstration on water, BK Urvashi showed them how thoughts affect the environment.

A Spiritual get-together was held at the Arushi Ladies Welfare Association in NSPCL, Township. Addressing the session, Dr. Ambedkar Gyan Ratna, recipient; National Speaker of fame Rajyogini BK Prachi shared how to transform regular intake of water and food into powerful medicinal tonic by the application of Rajayoga. President of the Arushi Ladies Welfare Association Ms. Preeti Rajan, Vice President Ms. Poonam Kishore, General Secretary Sikha Bhatnagar, and other members of the Arushi Ladies Welfare Association of the NSPCL township joined the session.

At Kalibadi ground of Shree Ram Chowk, Amadi Nagar Hudco, a children’s program was displayed on a large LED screen. Corporator Surekha Khatti, Women’s Association Chairperson Rajani Jain, Drawing teacher Basant Apte, Principal Rabindra Singh, along with children and parents, participated in this program.

A seven-day Rajayoga camp “Powerful Mind, Powerful Life” began at the Kalivadi ground of Shree Ram Chowk, Amadi Nagar Hudco. Inaugurated by Rajyogini Prachi, the camp will help people learn how to have happiness in life, positive thoughts, good will, mental peace, and mind empowerment along with the practice of Rajayoga.

In Hindi:

भिलाई : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे अद्वितीय प्रोजेक्ट जादू मेरी सोच का सेशन आज शनिवार को पीस ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। जिसमें टच द लाइट के फैकल्टी ब्रम्हाकुमारी उर्वशी और श्रद्धा दीदी ने बच्चों को कहा कि यदि हम किसी भी प्रोजेक्ट के ऊपर कार्य करते हैं, समय और ध्यान देते हैं तो हमारी सफलता निश्चित है। आपने भगवान के सामने फरियाद करने के बजाय कहा कि हे भगवान करो कल्याण हमें ऐसा नहीं बनना है लेकिन मुझे अच्छा, सच्चा और मेहनती बनना है तो मेरा स्वत: ही कल्याण हो जायेगा।
सर्वप्रथम सभी बच्चों को गुड विशेस शुभकामनाओं का बैच लगया गया। जिसका लक्ष्य बताते हुए ब्रह्माकुमारी उर्वाशी दीदी ने कहा कि हमें यह बैच को जीवन में धारण कर सर्व के प्रति सदा शुभकामनाएं रखनी है। आपने जादू मेरी सोच का सेकंड लेवल बताते हुए कहा कि जब हम परीक्षा हॉल में जाते हैं तो हमें डर न लगे हमारा स्लोगन है जितना आता है उतना करेंगे अपनी क्षमताओं को बढ़ाएंगे।
आपने कहा कि यदि मम्मी पापा डांटते है तो हमारी अच्छाई के लिए डांटते हैं। मम्मी पापा हमारे बेस्ट फ्रेंड है इसीलिए उन्हें हर बात बताना आवश्यक है। हमारी सोच का प्रभाव पड़ता है वातावरण में जिसे पानी के ऊपर प्रैक्टिकल द्वारा बताया गया। तथा बच्चों को राजयोग मेडिटेशन कमेंट्री के द्वारा कराया गया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा एन एस पी सी एल टाउनशिप में आरुषि लेडीस वेलफेयर एसोसिएशन में नया साल नया जीवन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में स्नेह मिलन आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रम्हाकुमारी प्राची दीदी ने बताया कि आज वर्तमान में दुख अशांति बढ़ती जा रही है बहुत लोगों की भीड़ में भी मनुष्य अपने आप को अकेला महसूस कर रहा है। दुनिया में कोई शॉप नहीं है कोई व्यक्ति नहीं है जो मेरे मन को ठीक और शांत कर सके सिवाय मेरे खुद के।
हम राजयोग मेडिटेशन द्वारा नृत्य पीने वाले पानी भोजन को प्रभु अर्पण कर जीवन की शक्तिशाली टॉनिक दवाई बना सकते हैं | राजयोग मेडिटेशन से तन और मन स्वस्थ रहता है और रिश्तो को भी ठीक किया जा सकता है। नए साल में हमें नए जीवन की शुरुआत करनी है। जीवन में कमजोर करने वाली परिस्थितियां आती है लेकिन स्वयं को कमजोर ना होने दें । कर सकते हैं, कर लेंगे, कार्य होना ही है । जो दूसरों को सिखाता है वह कमजोर है और जो स्वयं को सिखाता है वह शक्तिशाली है। सर्वप्रथम उपस्थित सभी आरुषि लेडीस वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को आई एम पावरफूल ,आई एम पीसफुल, आई एम पॉजिटिव की नेम प्लेट लगाई गई। इस कार्यक्रम में एन एस पी सी एल टाउनशिप आरुषि लेडीस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रसिडेंट मिस प्रीति राजन, वाइस प्रेसिडेंट मिस पूनम किशोर तथा जनरल सेक्रेट्री शिखा भटनागर सहित बड़ी संख्या में एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रह कार्यक्रम का लाभ लिया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा हुडको- आमदी नगर के श्री राम चौक स्थित कालीबाड़ी प्रांगण में बच्चों के लिए डिवाइन ग्रुप के बच्चों द्वारा बच्चों से जुड़ी समस्याओं को विशाल एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। जिसमें बताया गया कि बच्चे विश्व में सबसे पावरफुल है लेकिन यदि बच्चों को बचपन से ही अच्छे गुण और संस्कारों को धारण कराया जाए तो वह दिव्य- डिवाइन बनते जाएंगे और भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा। बच्चों ने मत देखो नन्ही सी काया हिम्मत भरी है भुजाओं में गीत के माध्यम से सभी को उमंग उत्साह से भर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पार्षद सुरेखा खट्टी, महिला समिति की अध्यक्ष रजनी जैन ,बसंत आप्टे ड्राइंग टीचर, रविंद्र सिंह प्रिंसिपल सहित बड़ी संख्या में बच्चे एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आज रविवार से संध्या 7:00 बजे से 8:15 बजे तक आमदी नगर, हुडको में श्री राम चौक स्थित कालीबाड़ी प्रांगण में मन की शांति – जीवन की शक्ति सात दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
मन की शांति – जीवन की शक्ति शिविर को डॉक्टर अम्बेडकर ज्ञान रत्न से सम्मानित ,राष्ट्रिय वक्ता एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी द्वारा कराया जाएगा |
इस शिविर के अंतर्गत जीवन में खुशियां,सकारात्मक सोच, परिवर्तन, सद्भावना ,मानसिक शांति , मन की स्थिरता ,तनाव रहित कार्यशैली ,संबंधों में मधुरता, मनोबल का विकास तथा राजयोग मेडिटेशन का प्रतिदिन अभ्यास कराया जाएगा।

Subscribe Newsletter