Rajayoga Bhawan Bhilai Celebrate Festival of Lights

Bhilai Nagar ( Chhattisgarh ): Diwali was celebrated in a grand way at the Peace Auditorium in Sector seven of the Brahma Kumaris Bhilai Nagar. Speaking about the spiritual significance of Diwali, Director of Brahma Kumaris Bhilai center Rajyogini BK Asha mentioned that this day reminds us to be full of riches like Goddess Laxmi, with positivity for all. In the present world, love is missing and there is self-centeredness all around. Rajyogini BK Asha also shared that by virtue of the eternal time cycle, we are going to have the deity kingdom of Shri Laxmi Narayanan, and to welcome it we ought to settle the accounts of our vices. On Diwali, we clean our home, but side by side we need to clean our mind. Satyug will arrive only when we uphold cleanliness of mind, body, along with our surroundings.

On this occasion, a beautiful musical drama was demonstrated displaying the arrival of the deity kingdom and coronation ceremony of Shri Laxmi and Shri Narayanan.

In Hindi:

भिलाई नगर :  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर-7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में दीपावली पर्व बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें भिलाई सेवाकेन्द्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने दीपावली पर्व की विशेषता बताते हुए कहा कि माँ लक्ष्मी के समान हमें भी अखुट खजानों अर्थात सर्व के प्रति शुभ भावनाओं से सम्पन्न बनना है। सबकी चाहना है कि हमारा धन बढ जाये। वर्तमान समय में स्नेह समाप्त हो गया है सिर्फ  स्वार्थ रह गया है। ईष्र्या, द्वेष को छोडकर वाणी एवं कर्म से शुभ भावनाएं देते रहना है। दिवाली अर्थात खुशियाँ मनाते रहना और सदा खुश रहना। जिसे की सतयुग के श्री लक्ष्मी नारायण के आगमन और राज्य अभिषेक को सुंदर नृत्य नाटिका द्वारा दिखाया गया। कालचक्र द्वारा निकट भविष्य में श्री लक्ष्मी नारायण का दैविय राज्य आ रहा है इसके लिए हमें अपने पुराने संस्कारों और आदतों के खाते को समाप्त कर नए दैवीय संस्कारों को अपनाना है। पुराने संस्कार जिन्हे हम गठरी बांध कर रखे है उसे दृढ संकल्प से समाप्त करना है।
दिवाली में घर के हर एक कोने-कोने की सफाई करते है इसके साथ ही हमें अपने मन की भी कोने-कोने की सफाई जरूर करनी है। स्वच्छता मन की तन की शहर की देश की तभी धरा पर सतयुग का आगमन होगा।

Subscribe Newsletter