Rajasthan Cabinet Minister of Energy and Public Health Appreciates Brahma Kumaris

Bikaner ( Rajasthan ):  The Rajayoga Education and Research Foundation of the Brahma Kumaris, Mount Abu in Rajasthan, has launched the Campaign “My Rajasthan, Prosperous Rajasthan” from Jaipur to rally throughout the state. After touring many places, the campaign arrived in Bikaner and was welcomed in Makhan Bhog Utsav Kunj. From there the rally was flagged off to enter the city by Dr. Bulaki Das Kalla, the Minister of Energy and Public Health Engineering, to campaign for three days.

Addressing the audience Dr. BD Kalla said, “Brahma Kumaris is the greatest organization in the entire world, administered completely by women to sustain moral and human values. These values are most essential for the welfare and development of family, society and the nation. It is necessary to be a true Human Being before becoming Religious – Spiritual.”

He said, “Through this campaign, the Brahma Kumaris is rendering adoptable services in the fields of Cleanliness and the Environment, De-addiction for Complete Health, Water and Energy Conservation, Empowerment of Farmers and specially Cure of Heart Disease and Tension-Free Life. He said that the Government is also working on Saving Water and Electricity, stressing the Health Services and uplifting the Farmers with financial assistance and with scientific technology in farming. Brahma Kumaris services are very helpful for various Government projects for the good of the common man. Dr. Arvind Midday, former MP; Mr. Dwarka Prasad Pachhisia, Bikaner Chamber of Commerce; and other dignitaries and public delegates were also present.

Dr. B D Kalla was felicitated with headwear, a bouquet of flowers, and a Godly gift by BK Kamal, Sadulganj Centre in Charge. Dr. B D Kalla welcomed all the experts and specialists with garlands. Suman Singh, Retired Officer, Education Department, described the motive of this campaign. Brahma Kumaris Centre in Charges from various parts of Bikaner also arrived to take part in the program. The rally was given a warm welcome at various places in the city.

A total of 17 programs were held in a single day at the Veterinary and Animal Science University, Maharaja Ganga Singh University, Swamy Keshavanand Rajasthan Agricultural University, Bikaner Technological University, Rampuria Jain Vidhi College, Sister Nivedita College, the Rotary Club, the Senior Citizens Association, Women ITI Maharani Sudarshan College, Connix Academy, Kothari Hospital CMC, Bharat Vikas Parishad and at the Brahma Kumaris Centre in Ranisar, from 7:15 am to 8 pm. All the programs were attended by Brahma Kumaris Sisters and Brothers with zeal and spirits in large numbers. The Chancellors of Maharaja Ganga Singh and Rajasthan Technology Universities extended their hearty Best Wishes to the members of the touring campaign.

A closing ceremony was celebrated with grand pomp at the Riddhi Siddhi Palace in the Rani B Bazar Industrial Area with colourful, inspirational cultural programs and felicitations of Rally members.

Chief Guest Dr. Vishnu Sharma, Chancellor of the Veterinary and Animal Science University, said, “In lieu of UNO’s efforts to enlighten the World on various aspects, the Brahma Kumaris is co-operating greatly by launching the ‘Our Rajasthan Prosperous Rajasthan’ Campaign, awakening and enlightening the State.” He said, “Along with India many other countries in the World are striving to conserve Water, Energy, Health, Cleanliness, Welfare and Environment to save the existence of Mankind.” “We have to save Water and Electricity for the future safety of the World. Everyone must feel responsible to preserve the balance in the Atmosphere. We all must keep alive the awareness brought in society by the Brahma Kumaris,” he said.

Special Guest, Mr. Ramavtar Soni, Upper District Sessions Judge, said, “During this campaign, many programs were conducted on de-addiction from bad habits, to make life tension-free. These are the only root cause of various crimes, and efforts of the Brahma Kumaris to eliminate this root cause through Spirituality are very much easier and adaptable.” He said, “Social and private organizations must work along these lines on a large scale by campaigning, arranging Yoga and Meditation Seminars to bring down tension, which is the main cause of many diseases, and to eradicate the addictions which are ruining the Society”. He said that the aspect of Water and Power Conservation is not the matter of any Religion in special but it is for the universal good of Mankind.

BK Lalit Mahheshwari, CA from Mount Abu, said, “The problems which the State and Central Governments are worried to wipe out, the Brahma Kumaris are working with dedication to inspire people to get rid of these bad habits through Rajayog Meditation taught at their Centres. He said that the Campaign of “Our Rajasthan Prosperous Rajasthan” was commenced at Jaipur on September 4, 2019 ,to travel all over the State to encourage the public to cooperate. Thus in 6 places this mission was made successful.

BK Raj Singh presented the report of this Campaign. He said that so far from September 4 to 21 in Bikaner, 40 programs on Cleanliness and the Environment, 68 on Complete Health and De-addiction, 33 on a Tension-Free Happy Life, 13 on Farmer’s Empowerment, 2 Free Medical Camps, 10 on Awareness and Healing Heart Disease, 6 on Save Daughter, Educate Daughter and Value of Education, 10 on Plantation, 21 Public Programs, Grand Rallies at 16 places and including 33 Programs on Water and Electricity Conservation.  In all, 282 programs were successfully conducted in which lakhs (hundreds of thousands) of people were enlightened to join in this Campaign to make Rajasthan Prosperous.

In some villages in and around Jaipur, Seekar, Jhunjhanum, Churu, Sri Ganga Nagar, Hanuman Garh and Bikaner, specially designed vehicles were used to pass through narrow lanes in order to reach remote areas. In many small villages, pamphlets and literature were distributed to the locals to make them aware of the purpose of this Campaign. The campaign members were received warmly at most places. A new record was established by conducting 17 programs in a single day; that too was arranged by the same Organizer. BK Sumant from Mount Abu and BK Mohan from Merut presented their views. BK Suman, Centre in Charge of Churu, and BK Mohini of Sri Ganga Nagar explained about the activities of this Campaign and conducted a collective Rajayog Meditation.

Presiding over the function, local Centre in Charge BK Kamal said that the Brahma Kumaris is trying to awaken Spirituality in common people to make their lives tension-free and happier by teaching them Rajayog Meditation without any difference of Religion or Faith. She said, “In more than 500 years in the old city of Bikaner, the Brahma Kumaris is the only organization which could transform the lives of lakhs [hundreds of thousands] of people in a span of 50 years, through Spiritual Knowledge and Rajayog Meditation.” She said that the objective of this Campaign is to make us work on all the aspects of a Happy Life and Empowering the Farmers, etc. Mr. Soorja Ram Rajpurohit, Retired Officer of the Education Department, gave a Vote of thanks and BK Kamal honoured the Guests with Godly gifts and mementos.

Members of the team BK Lalit Mahheshwari, BK Mohan, BK Raj Singh, BK Yogendra, BK JagdIsh, BK Harish, BK Pradeep, BK Mohit, BK Chitra, BK Meghraj, Dr. Bharati, BK Shyam Thapa, BK Neelam and BK Rani were felicitated by former MP Mr. Sunil Bantthia, Mr. Arvind Midda, Mr. Jugal Rathi, Mr. D P Pachhisia, Dr. SN Harsh, Dr. Basanti Harsh, Mr. Umesh Mehandirta, Dr. OP Goel, Mr. Meher Singh, Mr. Suresh Gupta, Mr. Ramdev Agrawas and many more office bearers were presented shawls, mementos and bouquets. BK Meena and BK Rajani pinned badges on all the Guests on the dais who lit the inaugural lamps.

Through cultural programs, students of various educational institutions lent the messages of the Campaign through dance playlets. Kashish, Vanshika, Bhoomi and Radhika sang a song “Ye paani jindagani rakhna sambhalke”; Girish, Aradhya, Meet and Dishant presented on Energy Saving; Vanshika, Prince, Himanshu and Manmeet on De-addiction; Kashish, Khushi, Visakha and Ayush on Safety from Heart Disease; Manthan, Naman, Divyav and Avika on Environment and Cleanliness, and Nikita and Harpreet presented on Farmer’s Empowerment.

In Hindi:

म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान अभियान

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ई.वि. नैतिकता व मानवीय मूल्यों की
प्रतिष्ठा की प्रमुख संस्था-डाॅ.बी.डी. कल्ला (उर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री)

बीकानेर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मुख्यालय माउंट आबू के एवं राजयोगा एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन की ओर से जयपुर से रवाना हुवे ’’म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान अभियान’’ दल के 20 सितम्बर 2019 को बीकानेर आगमन पर त्रि दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रदेश के विभिन्न जिलों
से होते हुए शुक्रवार सांय 4.00 बजे बीकानेर में प्रवेश करने पर स्वागत व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

माखन भोग उत्सव कुंज में उर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ.बुलाकी दास कल्ला ने अभियान दल की अगुवानी की तथा शोभायात्रा को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डाॅ.कल्ला ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नैतिक व मानवीय मूल्यों की प्रतिष्ठा करने वाली विश्व में महिलाओं द्वारा संचालित सबसे बड़ी संस्था है। परिवार, समाज व देश के विकास के लिए मानवीय मूल्य जरूरी है। धार्मिक-आध्यात्मिक बनने से पहले व्यक्ति को सच्चा व अच्छा मानव बनना जरूरी है।

डाॅ.कल्ला ने कहा कि ’’म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान’’ अभियान को प्रदेश में चलाकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने स्वच्छता एवं पर्यावरण, सम्पूर्ण स्वास्थ्य व व्यसनमुक्ति जल व उर्जा संवर्द्धन, किसान सशक्तिकरण व हृदय रोग सहित विभिन्न बीमारियों व विशेषकर तनाव मुक्ति व हृदय रोग निवारण के लिए अनुकरणीय प्रयास किए है। सरकार भी जल-बिजली बचाने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, किसानों को आर्थिक व कृषि वैज्ञानिक तरीकों से समृद्ध बनाने का प्रयास कर रही है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के इस अभियान से सरकार की ओर से आम जन के हितों के लिए चलाएं जा रहे कार्यक्रमों को सम्बल मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अरविंद मिढ्ढा, बीकानेर व्यापार मंडल के द्वारका प्रसाद पच्चीसिया सहित गणमान्य लोग व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

डाॅ.कल्ला को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र की प्रभारी बी.के.कमल ने सौगात देकर व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। डाॅ.कल्ला ने अभियान में आएं विद्ववानों व विषय विशेषज्ञों का माला पहनाकर सम्मान किया। सेवानिवृत शिक्षा विभाग की अधिकारी सुमन सिंह ने अभियान के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर बीकानेर संभाग के विभिन्न स्थानों को ब्रह्माकुमारी बहने व सेवा केन्द्र प्रभारी बहनें मौजूद थीं तथा शहर में जगह जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।

21 सितम्बर 2019 को यात्रा के तहत शनिवार को चार विश्वविद्यालयों सहित विभिन्न सामाजिक, स्वयं सेवी संस्थाओं, चिकित्सालय व सेवा केन्द्रों में 17 कार्यक्रम हुए। राज्स्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञानविश्व विद्यालय,महाराजा गंगा सिंह विश्व विद्यालय, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्व विद्यालय, बीकानेर तकनीक विश्वविद्यालय, रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय, सिस्टर निवेदिता महाविद्यालय, रोटरी क्लब,वरिष्ठ नागरिक समिति, महिला आई.टी.आई. महारानी सुदर्शन महाविद्यालय, कोनिक्स एकेडमी,कोठारी अस्पताल, सी.एम.सी. , भारत विकास परिषद, वरिष्ठ नागरिक समिति व ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र रानीसर में कार्यक्रम हुए। सुबह सवा सात बजे से रात आठ बजे तक चले कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में संस्थान के पदाधिकारियों व विद्यार्थियो ंने भागीदारी निभाई। महाराजा गंगा सिंह विश्व विद्यालय व राजस्थान तकनीक विश्व विद्यालय के कुलपति महोदय ने भी उपस्थित रहकर यात्रियों को शुभकामनाएं दी ।

22 सितम्बर 2019 को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मुख्यालय माउंट आबू के एवं राजयोगा एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन की ओर से आयोजित ’’म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान अभियान का समापन रविवार को औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार के रिद्धि-सिद्धि पैलेस में प्रेरणादायक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व अभियान के विद्वान सदस्यों के सम्मान के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय के कुलपति डाॅ.विष्णु शर्मा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्रसंघ जिन विषयों को लेकर विश्व को जागृत कर रहा है, उन्हीं को लेकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने ’म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान’’ अभियान चलाकर राष्ट्रचेतना तथा जागृति में अनुकरणीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि जीव मात्र के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए जल,उर्जा व पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सद्भावना के लिए भारत सहित विश्व के अनेक देश कार्य कर रहे हैं। हमें अपने व आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए जल व उर्जा को बचाना होगा तथा पर्यावरण को संतुलित रखना होगा। एक-एक नागरिक के कार्य करने से ही देश में उर्जा व जल तथा पर्यावरण का संरक्षण हो सकेगा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने जो अभियान के माध्यम से अलख जगाई है उसको कायम रखना है।

विशिष्ट अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम अवतार सोनी ने कहा कि अभियान के दौरान व्यसन, नशाखोरी से मुक्ति व तनाव को कम करने के लिए भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। अनेक अपराधों की जड़ व्यसन व नशाखोरी तथा तनाव है। लोगों में आध्यात्मिक व धार्मिक भावनाओं के आधार पर नशाखोरी व व्यसन और तनाव से मुक्त करने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से किए गए प्रयास अनुकरणीय है। सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को चाहिए कि व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर बढ़ती नशाखोरी की प्रवृति पर नियंत्रण लगाने तथा योग-ध्यान शिविरों के माध्यम से लोगों में तनाव कम करने कार्य करें। अनेक बीमारियों व अपराधों की जड़ तनाव है। उन्होंने कहा कि जल व उर्जा संरक्षण सहित अभियान में जो विषय लिए गए है वे किसी धर्म विशेष के नहीं अपितु सबके कल्याण के लिए है।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू के राजयोगी सी.ए. बी.के. ललित माहेश्वरी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें जिन समस्याओं को निवारण के लिए चिंतित है, उन्हीं समस्याओं के निराकरण करने, आम जन में राजयोग के माध्यम से तनाव मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा देने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय समर्पण भाव से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि उर्जा व जल संरक्षण, किसान सशक्तिकरण, हृदय रोग निवारण, पर्यावरण संतुलन व तनाव मुक्ति के लिए जन जागृति का यह अभियान 4 सितम्बर को जयपुर से राजस्थान के 6 संभाग में शुरू किया गया। राजस्थान सरकार के कृषि सहित विभिन्न विभागों के सहयोग से आमजन की भागीदारी से अभियान अनुकरणीय रहा।

कोटा के बी.के. राजसिंह भाई अभियान की रिपोर्ट प्रस्तुत की उन्होंने बताया कि 4 से 21 सितम्बर तक बीकानेर संभाग में स्वच्छता एवं पर्यावरण के 40, सम्पूर्ण स्वास्थ्य एवं व्यसन मुक्ति के 68, तनाव मुक्त एवं खुशहाल जीवन के 33, दो चिकित्सा शिविर, किसान सशक्तिकरण के 13, हृदयरोग निवारण व जागरूकता के 10, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं, मूल्य शिक्षा के 6, पौधरोपण के 10, सार्वजनिक 21 कार्यक्रम, 16 स्थानों पर भव्य शोभायात्राओं, जल व उर्जा संवर्द्धन के 33 सहित कुल 282 कार्यक्रमों के माध्यम से लाखों लोगों को जोड़ा गया है।

जयपुर, सीकर, झुंझनूं, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर के विभिन्न गांव-गांव ढाणी-ढाणी में विशेष वाहन के जरिए अभियान की गतिविधियों का प्रचार प्रसार किया गया तथा साहित्य वितरित किया गया। अनेक स्थानों पर अभियान दल के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बीकानेर में एक ही दिन एक ही संस्था द्वारा 17 स्थानों पर कार्यक्रम करवाकर एक नया रिकार्ड बनाया गया। माउंट आबू के बी.के.सुमंत भाई, मेरठ के बी.के.मोहन भाई, ने भी अपने विचार व्यक्त किये, चूरू सेवा केन्द्र की बी.के. सुमन, श्रीगंगानगर की केन्द्र की प्रभारी बी.के.मोहिनी बहन ने संस्थान की गतिविधि बताते हुए राजयोग का अभ्यास करवाया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी बी.के.कमल ने कहा कि संस्थान बिना किसी धर्म व मजहब का भेद किए हुए समता भाव से आमजन में आध्यात्मिक चेतना जगाने, उनके भविष्य को राजयोग के माध्यम से सुखमय व तनाव रहित बनाने के लिए कार्य कर रहीं है। पांच शताब्दी से अधिक इस प्राचीन बीकानेर शहर में संस्थान की इस इकाई ने बीते करीब 50 वर्षों में अब तक लाखों लोगों को ज्ञान-ध्यान के माध्यम से संस्कारित व आध्यात्मिक बनाने का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि अभियान से सीख लेकर आम लोगों के तनाव मुक्त रहने, किसानों के सशक्त व स्वावलम्बी बनने, उर्जा व जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरन्तर कार्य करने की दरकार है। सेवानिवृत शिक्षा विभाग के अधिकारी सूरजा राम राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बी.के.कमल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व सौगात देकर सम्मानित किया।

विभिन्न संस्थाओं की ओर से सम्मान-
म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान में आए सी.ए. ललित माहेश्वरी, मेरठ के मोहन भाई, कोटा के राजसिंह, माउंट आबू के योगेन्द्र, जगदीश, हरीश, प्रदीप, जयपुर के मोहित व बी.के. चित्रा, मुंबई के मेघराज व डाॅ.भारती, कोलकाता के श्याम थापा, मध्यप्रदेश सागर की बी.के. नीलम, पीलीबंगा की बी.के.रानी का पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, अरविंद मिढ्ढा, जिला उद्योग संघ के जुगल राठी, व्यापार उद्योग संघ के डी.पी.पच्चीसिया, भारत विकास परिषद के डाॅ.एस.एन.हर्ष, डाॅ.बसंती हर्ष, उमेश मेहंदीरता, डाॅ.ओ.पी.गोयल, स्वच्छता प्रहरी संस्था के अध्यक्ष मोहर सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, समाज सेवी रामदेव अग्रवाल सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने शाॅल, स्मृति चिन्ह व पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया। पूर्व में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया तथा बी.के.मीना व रजनी ने बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया।
संास्कृतिक कार्यक्रम- समारोह में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने अभियान के विषयों पर गीत व नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। ’’ ये पानी जिन्दगानी, रखना संभाल के’ गीत पर कशिश, वंश्किा, भूमि व अरशिंका ने नृत्य किया वहीं गिरीश अराध्य, दिशांत, मीत ने उर्जा संरक्षण, वंशिका, प्रिंस, हिमांशु व मनमीत ने नशा मुक्ति का, कशिश, खुशी, विशाखा व आयुश ने हृदय रोग से बचने का, मंथन, नमन, दिव्याव अविका ने पर्यावरण व स्वच्छता का तथा निकिता व हरप्रीत ने किसान सशक्तिकरण का संदेश नृत्य, लघु नाटक के माध्यम से दिया।

Subscribe Newsletter