Raipur Brahma Kumaris Offer Tribute to Dadi Hridayamohini

Raipur (Chhattisgarh): The Brahma Kumaris of Shanti Sarovar Retreat Center, Vidhan Sabha Road, Raipur, held a tribute meeting for Dadi Hridayamohini, Former Head of the Brahma Kumaris.  Kiranmayi Nayak, Head of the Women’s Commission, attended this meeting.

Kiranmayi Nayak, Head of the Women’s Commission, while offering her tribute said that the selfless service of Dadi Hridayamohini will always be remembered.  There are very few people in society whose entire life is inspirational.  Her legacy of universal love is much needed today, when the world is dealing with the coronavirus pandemic.  It must have been the result of some previous good deeds that Dadi Hridayamohini dedicated herself to the service of the Supreme Soul at only nine years of age. The mass of humanity who has offered condolences is testimony to the fact that she touched many lives.

BK Kamla, Incharge of Brahma Kumaris in Raipur, said that Dadi Hridayamohini had the gift of Divine vision.  She used to go into a trance state since childhood.  She helped unearth many deep Spiritual truths.  She played a central role in the progress of the Brahma Kumaris Organization.  She became instrumental in connecting lakhs (hundreds of thousands) of people to the Supreme Soul.  Thinking positive and doing good for all, like her, would be the real tribute to Dadi Hridayamohini.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशासिका दादी हृदयमोहिनी के निधन पर श्रद्घाजंलि सभा आयोजित

दादी जी की नि:स्वार्थ सेवा सदैव याद रहेगी… श्रीमती किरणमयी नायक

रायपुर: महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक ने कहा कि दादी हृदयमोहिनी जी की नि:स्वार्थ सेवा हमेशा याद रहेगी। समाज में ऐसे लोग बहुत कम होते हैं जिनका समूचा जीवन ही प्रेरणादायी होता है। वर्तमान कोरोना काल में जबकि दो गज दूरी है जरूरी, तब दादी हृदयमोहिनी का स्नेह हम सबको सम्बल देगा। इस समय दुनिया को प्रेम की बहुत ज्यादा जरूरत है।

श्रीमती किरणमयी नायक आज विधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित इस संस्थान की मुख्य प्रशासिका दादी हृदयमोहिनी जी के निधन पर आयोजित श्रद्घाजंली सभा में बोल रही थीं।

उन्होंने दादी जी को श्रद्घासुमन अर्पित करते हुए आगे कहा कि महज नौ साल की उम्र में ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़ जाना और अपना समूचा जीवन समर्पित कर देना यह दादी जी के पुण्य कर्मों का परिणाम था। किसी के जीवन की सच्ची कमाई को देखना हो तो उसके अन्तिम संस्कार में जाकर देखना चाहिए कि उसका ऋण उतारने के लिए कितने लोग पहुंचें हैं। यहाँ पर भारी संख्या में उपस्थित जन समुदाय को देखकर लगता है कि दादी जी जन-जन के हृदय में समाई हुई थीं।

ब्रह्माकुमारी संस्थान की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने बतलाया कि दादी हृदयमोहिनी जी को दिव्यदृष्टि का वरदान प्राप्त था। वे बचपन से ही ध्यान में जाया करती थीं। उन्होंने अनेक गहन आध्यात्मिक रहस्यों पर से पर्दा उठाने में सहयोग दिया। ब्रह्माकुमारी संस्थान के विकास में उनकी अहम भूमिका रही है। उन्होंने लाखों लोगों का मिलन परमात्मा से कराया। उनको सच्ची श्रद्घाजंली यही होगी कि हम उनकी तरह सभी के लिए शुभ सोचें और सबको सुख प्रदान करें।

सभा का संचालन वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने किया। इस अवसर पर दादी हृदयमोहिनी के जीवन और उनके द्वारा की गई सेवाओं से जुड़ा हुआ वीडियो भी प्रदर्शित किया गया।

Subscribe Newsletter