Raipur Brahma Kumaris Greet Honorable Governor of Chhattisgarh on Republic Day

Raipur (Chhattisgarh): The Honorable Governor of Chhattisgarh held a Tea Party for distinguished citizens at Raj Bhawan on the occasion of Republic Day. The Brahma Kumaris were also invited to be part of this gathering.  BK Hema, BK Savita, and BK Vanisha represented the Brahma Kumaris on this occasion.

The event started with the National Anthem.  The Honorable Governor,  Anusuiya Uikey,  personally met with all the assembled special officers, jawans, and distinguished citizens, to congratulate them on Republic Day.  BK Savita introduced BK Hema as the Regional In-charge of Brahma Kumaris to the dignitary.  The Honorable Governor lovingly remembered BK Kamala and spent time talking to the Brahma Kumaris sisters.

BK Sisters also met other special guests including Justice Gautam Chauradia, Head of State Consumer Disputes Redressal Commission; Sergius Minj, IAS; Prof. Baldev Sharma, VC of Kushbhau Thakre University of Mass Communication and Journalism; Amitabh Jain, Chief Secretary,  Ashok Juneja, DGP; Arun Dev Gautam, Home Secretary;  Gajaraj Pagariya, VC of MATS University;  Brijmohan Agrawal and Chandrashekhar Sahu, Former Ministers; Vivekanand Sinha, ADGP; Suraj Singh Parihar, IAS; Sanjay Shukla, Subrut  Sahu, IAS and Personal Secretary to CM; Suyogya Mishra, Former Chief Secretary; Shiv Dube, National Editor of Dainik Bhaskar; Himanshu Dwivedi, Chief Editor of Haribhumi, et al.

Everyone condoled the passing away of BK Kamala while meeting the Brahma Kumaris sisters and remembered her many services to society. The Brahma Kumaris sisters invited everyone to visit the Shanti Sarovar premises of Brahma Kumaris.

BK Sisters were also greeted by the Honorable Governor at the parade ground in the morning.

News in Hindi:

राजभवन में संध्या टी पार्टी में महामहिम राज्यपाल सहित राज्य के प्रमुख जनों से मुलाकात…

रायपु: गणतंत्र दिवस की शाम को राजभवन में राज्य के चुने हुए प्रमुख अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा आयोजित चाय पार्टी में क्षेत्रीय निदेशिका बीके हेमा दीदी, बीके सविता दीदी, और बीके वनिषा दीदी ने हिस्सा लिया।

राष्ट्रगान की धुन पर महामहिम राज्यपाल बहन अनुसूईया उइके जी का शुभागमन हुआ। राज्यपाल महोदया के आसन ग्रहण करने के बाद सारे आमंत्रित राजनेता एवं वरिष्ठ अधिकारी व सेना के जवान उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उनसे मुलाकात करने लगे। इस दौरान बीके हेमा दीदी, बीके सविता दीदी एवं वनिषा दीदी ने भी उनसे मुलाकात की। बीके सविता दीदी ने राज्यपाल महोदया को गुलदस्ता भेंटकर उनसे हेमा दीदी का क्षेत्रीय निदेशिका के रूप में परिचय कराया। महामहिम राज्यपाल महोदया बहुत ही स्नेह से आदरणीय कमला दीदी को याद करती रहीं। उन्होंने कहा कि दीदी की याद आते ही उनका चेहरा उनकी आंखों में झलकने लगता है। लोगों से मिलना छोड़कर बहुत देर तक राज्यपाल महोदया ब्रह्माकुमारी बहनों से बातें करती रही। बीके सविता दीदी ने राज्यपाल से अलग से राजभवन में बीके हेमा दीदी के लिए व्यक्तिगत मुलाकात करने का समय मांगा जिस पर उन्होंने बाद में समय निर्धारित कर अवगत कराने का वादा किया।

उसके बाद राजभवन में पधारे राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरडिय़ा जी, वित्त आयोग के अध्यक्ष (आईएएस) भ्राता सरजियस मिंज जी, कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार वि.वि. के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा जी, मुख्य सचिव भ्राता अमिताभ जैन जी, पुलिस महानिदेशक भ्राता अशोक जुनेजा जी, गृह सचिव भ्राता अरूण देव गौतम जी, मैट्स युनिवर्सिटी के कुलपति भ्राता गजराज पगारिया जी, पूर्व मंत्रीगण भ्राता बृजमोहन अग्रवाल जी एवं भ्राता चन्द्रशेखर साहू जी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानन्द सिन्हा जी, आईपीएस भ्राता सूरज सिंह परिहार जी एवं भ्राता संजय शुक्ला जी, मुख्यमंत्री जी के सचिव (आईएएस) भ्राता सुब्रत साहू जी, पूर्व मुख्य सचिव भ्राता सुयोग्य मिश्रा जी, दैनिक भास्कर के राज्य सम्पादक भ्राता शिव दुबे जी, हरिभूमि के प्रधान सम्पादक भ्राता हिमांशु द्विवेदी जी आदि आदि लोगों से मुलाकात की और परिचय का अदान-प्रदान किया।

जब लोगों को हेमा दीदी का परिचय देते थे तब प्राय: करके सभी लोग आदरणीय कमला दीदी और उनकी सेवाओं को श्रद्घापूर्वक याद कर उनके चले जाने का अफसोस जाहिर करते थे। हमने सभी को बाबा के घर शान्ति सरोवर में पधारने का निमंत्रण दिया। इस प्रकार आज राजधानी में आदरणीय कमला दीदी द्वारा की गई बेहद की सेवाओं से आदरणीय बीके हेमा दीदी को रूबरू होने का अवसर मिला।

 

Subscribe Newsletter