Raipur Brahma Kumaris Donate Food Essentials to the Poor

Raipur ( Chhattisgarh ): The Brahma Kumaris service center of Raipur, on the appeal of the District administration, donated 21 quintals rice, 3 quintals wheat, 2 quintals puffed rice, 50 kilo pulses and 50 kilo jaggery. These food essentials were made available to be distributed amongst the poor and needy, dealing with the effects of nationwide lockdown due to the coronavirus pandemic.

BK Kamla, Incharge of the Shanti Sarovar center of the Brahma Kumaris, flagged off the food-essentials-laden “Donation on Wheels” truck, by showing the flag of the Supreme Father, Supreme Soul, Incorporeal God Shiva.  BK Kiran and BK Mahesh were also present on this occasion.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने २९ क्वींटल चावल और अन्य खाद्य सामग्री जिला प्रशासन को सौंपी

रायपुर: जिला प्रशासन की अपील पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने २९ क्वींटल चावल, ३ क्वींटल गेंहूं, २ क्वींटल पोहा , ५० किलो दाल और ५० किलो शक्कर प्रदान किया है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शासन द्वारा घोषित लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमन्द लोगों तक खाद्यान्न पहुंचाया जा सके।

आज विधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर में क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने सभी खाद्यान्न सामग्री के साथ डोनेशन ऑन व्हील की गाड़ी को शिवध्वज दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी किरण दीदी, वनिशा और ब्रह्माकुमार महेश भाई उपस्थित थे।

 

Subscribe Newsletter