“Quit Tobacco With Determination” Online Webinar on World No Tobacco Day

Jalore ( Rajasthan ): On the occasion of World No Tobacco Day, the Brahma Kumaris of Jalore and Bhinmal held an online Webinar.

Dr. Dinesh Jambhani, Community Health Physician and Block CMHO, Bhinmal, welcomed everyone to this program and talked about the many ill effects of tobacco.

Dr. Sachin Parab from Mumbai as the Chief Speaker called tobacco even more harmful than Corona and shared tips to get rid of tobacco addiction.  He stressed mainly 3 things: Decide, Declare and Deep Breathing. Also keep good company.  He said that every year more than 13 lakh people in India die due to tobacco-related problems.  He urged everyone to create awareness about this issue especially amongst children and youngsters.

Dr. Banarasi Lal Shah, Medical Wing Secretary of Brahma Kumaris from Mount Abu,  said that Rajyoga Meditation is the most effective way to get rid of addiction.  He appreciated the work done by BK sisters in this field and assured help by the Brahma Kumaris in eradicating substance abuse from Western Rajasthan.

Dr. Abhimanyu Singh from Jalore talked in detail about de-addiction work in rural areas through the Anganwadi centers, especially in rural schools.

BK Ranju, Incharge of Brahma Kumaris Jalore, coordinated a Rajayoga Meditation session and led everyone in taking a pledge for de-addiction.

Ravindra Singh Balawat, Former District Head of BJP, appreciated this program and expressed his good wishes for this initiative.  He also pledged to stay away from tobacco addiction.

Archana Deshmukh, Social Worker from Mumbai, paid homage to all the people she has lost to tobacco addiction in her life.  She talked about ways to help educated people get rid of tobacco addiction.

Mohanlal from Bishangarh shared his experience about successful de-addiction after coming in contact with Brahma Kumaris.

BK Geeta, Incharge of Brahma Kumaris in Bhinmal, coordinated this program and also gave the vote of thanks.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी जालौर एवम भीनमाल केंद्र के द्वारा वर्ल्ड नो टोबैको डे ( तंबाकू निषेध दिवस ) पर 31 मई 2021 को एक ऑनलाइन वेबीनार का जूम एप पर और यूट्यूब लाइव पर वेबीनार आयोजित किया गया, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा से जुड़े डॉक्टर दिनेश जांभाणी ब्लॉक सी एम एच ओ भीनमाल ने सबका स्वागत करते हुए तंबाकू के अनेक प्रकार तथा उससे होने वाली हानि के बारे में बताया।
डॉक्टर सचिन परब मुंबई ने मुख्य वक्ता के रूप में तंबाकू को कोरोना महामारी से भी अधिक घातक बताते हुए अनेक युक्तियां तंबाकू से मुक्ति पाने की बताइए आपने ३ डी बताते हुए कहां डिसाइड करें डिक्लेअर करें डीप ब्रेथिंग ले दोस्त अच्छे बनाएं आदि युक्तियां बताइ. प्रतिवर्ष भारत में 13 लाख से अधिक लोग तंबाकू से संबंधित बीमारी से मृत्यु को पाते हैं इसलिए विशेष बच्चों और युवाओं में इसके लिए जानकारी व जागरूकता फैलाने का आपने आग्रह किया।
बीके डॉक्टर बनारसी लाल शाह, मेडिकल विंग सेक्रेटरी मुख्यालय माउंट आबू ने राजयोग मेडिटेशन को सर्वश्रेष्ठ उपाय बताया आपने ब्रम्हाकुमारी बहनों के सराहनीय कार्य को याद कराया।
पश्चिम राजस्थान क्षेत्र में सभी नशे की प्रवृत्ति को समाप्त करने में बी के संस्था एवम ग्लोबल हॉस्पिटल का सहयोग देने की बात कही।
डॉ अभिमन्यु सिंह जालौर ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विद्यालयों में ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी के द्वारा अन्य सामाजिक उपक्रमों के द्वारा नशा मुक्ति की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की विस्तृत चर्चा की।
बीके रंजू दीदी ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया एवं सभी को आज के दिन नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा करने का आह्वान किया ।
बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह जी बालावत ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी और स्वयं भी सभी व्यसनों से मुक्त रहने का संकल्प किया। मुंबई कि समाज सेविका अर्चना देशमुख ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए अपने जीवन में इस व्यसन से जिन लोगों को खोया है उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं पढ़े लिखे लोगों में कैसे व्यसन मुक्ति का प्रयास करें उसकी चर्चा की।
कार्यक्रम में मोहनलाल निवासी बिशनगढ़ ने भी अपने जीवन अनुभव को बताया कि मैं ब्रम्हाकुमारी केंद्र के संपर्क में आने से ही संपूर्ण नशा मुक्त हुआ हूं।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए भीनमाल राज्यों केंद्र प्रभारी बीके गीता बहन ने सभी को धन्यवाद दीया ।ओम शांति।

Subscribe Newsletter