‘Protection of nature is the protection of humanity’ : MP and MLA Inaugurate Kalp Taruh Campaign in Betul

Betul ( Madhya Pradesh ): In the inaugural session of the Kalp Taruh campaign by Brahma Kumarus Betul, a tree planting program was organized in Anand Sarovar.  On this occasion Durga Das Uikey, Member of Parliament (Lok Sabha), Betul-Harda; Dr. Yogesh Pandagre, Amla Sarani area MLA; and Dr. Arun Jaisinghpure were present.

Honourable MP Durga Das Uikey said that nature is considered as a mother and we need to deal with nature with great affinity and  love. Protection of nature is the protection of humanity.

MLA Pandagre praised this program organized by Brahma Kumaris and wished everyone all the best for the success of the project.

Bk Manju said that Brahma Kumaris set a target of planting 75 lakh (7.5 million) trees through its 5,000 branches under this project.

At the end of the program, all the guests and participants together planted trees and in total 75 saplings were planted.

News in Hindi:

सांसद एवं विधायक सहित कई नागरिकों ने किया वृक्षारोपण विश्व भर मे 40 लाख से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प
बैतूल – अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित कल्पतरूह कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में ब्रह्माकुमारीज़ बैतूल के आनंद सरोवर मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर बैतूलहरदा क्षेत्र के सांसद भ्राता डीडी उइके जी, आमला सारणी के  क्षेत्र के विधायक भ्राता योगेश पंडाग्रे, डॉक्टर अरुण जयसिंहपुरे मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 माननीय सांसद महोदय – ने प्राचीन भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति में प्रकृति को माता का दर्जा दीया जाना बताया और कहां की हमें प्रकृति के साथ भी बड़ी आत्मीयता से और प्रेम भाव से व्यवहार करने की जरूरत है।प्रकृति की रक्षा ही मानवता की रक्षा है।

 विधायक पंडाग्रे जी – ने ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और सभी को प्रोजेक्ट कि सफलता कि शुभकामनाएं दी।

बैतूल क्षेत्र की संचालिका ब्रम्हाकुमारी मंजू बहन जी–  ने बताया कि कैसे इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रकृति की सेवा के साथ साथ मानवता की भी सेवा समाई हुई है। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत अपने 5000 शाखाओ के माध्यम से 75 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कल्पतरूह प्रोग्राम के अंतर्गत हम पौधों की देखभाल तो करेंगे साथ ही हम अपने आंतरिक गुणों का भी विकास करेंगे।

सारणी से पधारी ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन जी ने सभी को प्रतिज्ञा कराई और कल्पतरुह के अंतर्गत कम से कम एक वृक्ष लगाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्रह्मा कुमार नंद किशोर भाई ने इस प्रोजेक्ट के लक्ष्य एवं इसके क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियों और भाई बहनो ने मिलकर वृक्षारोपण किया तथा कुल मिलाकर के 75 पौधों का रोपण किया गया साथ ही कल्पतरु एंड्राइड ऐप डाउनलोड करके इन वृक्षों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ के सदस्यों के अतिरिक्त कई आमंत्रित नागरिक भी उपस्थित थे जिन्होंने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा सभी ने एक वृक्ष के संपूर्ण पालना की जिम्मेवारी लेकर के एक प्रकृति रक्षक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया।

 

Subscribe Newsletter