Protecting nature is our ultimate duty

Kamthi Adarsh Nagar ( Maharashtra ): World Environment Day was celebrated with great enthusiasm at Brahma Kumaris Branch in Ranala. Guests were welcomed by giving saplings followed by lamp lighting.

Main speaker in the program, Rajyogini Brahma Kumari Premlata said that it is our ultimate duty to protect the nature. As we protect our home and family, in the same way we have to plant trees and protect them. To save the environment from being polluted, we have to be alert, plant trees on special occasions, do not throw garbage in public places, keep our premises clean, adopt organic farming and save water under Jal Jan Abhiyan. It is also our responsibility to make proper use of water, as the water level is very low. A lot of water which is wasted by using RO, can be used by given in the garden, can be used in cleaning the courtyard etc. By giving small tips, she made everyone take pledge to keep the environment clean.

Chairman of Kamathi Panchayat Samiti, Deekshatai Chankapure gave information about various schemes of government program for social afforestation and to balance the environment. With this  we can bring human life and environment in one formula, we can make human life pleasant.

President of Jeevan Tarang Multipurpose Organization, Hon. Umesh Bhau Maske gave his best wishes by sharing how to save the environment.

Former Deputy Speaker Sou Vimaltai Sable also addressed the gathering on the occasion.

On this occasion tree plantation was done in the premises of the service center itself and everyone took a pledge to make the environment pure.

News in Hindi:

प्रकृती के रक्षा करना है हमारा परम कर्तव्य -ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी

 कामठी- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वर्य विश्वविद्यालय शाखा रनाला में  विश्व पर्यावरण दिन बडे ही हर्षोल्लास  के साथ  मनाया गया | पौधे देकर  अतिथियों  का स्वागत किया, संकल्प बद्ध होने के लिए दीपप्रज्वलित किया| कार्यक्रम मे प्रमुख वक्ता  के रूप मे मार्गदर्शन करते हुए राजयोगिनी  ब्रह्माकुमारी प्रेमलता  दीदी ने प्रकृती की सुरक्षा करना  ही अपना करम परम कर्तव्य कहा कि  जैसे हम अपने घर और  परिवार की रक्षा और सुरक्षा करते है वैसे ही हमे पौधे लगाने, उनका संरक्षण करना है जरूरत  से ज्यादा संसाधनों का प्रयोग नही करना है क्योंकि  संसाधनो के निर्माण मे भी ऊर्जा का प्रयोग होता है और ऊर्जा  तयार होने मे प्रदूषण तो जरूर होता है| पर्यावरण को प्रदूषित होने  से बचाने के लिए हमे सजग रहना है विशेष मौके  पर पौधे लगाने है, सार्वजनिक स्थानो पर कूड़ा कचरा नही फेकना है, अपना परिसर स्वच्छ रखना है, जैविक खेती को अपनाना है और जल जन अभियान के अंतर्गत पाणी को बचाना, पाणी का सही संवर्धन करना, उसका व्यवस्थित उपयोग करना भी हमारे जिम्मेदारी है क्योंकि  जलस्तर बहुत कम होते जा रहा है इसलिये बेस्ट हो रहे  पानी को हमे बचाना है जैसे की हर घर में RO का पानी शुद्ध बनाने के लिए बहुत पाणी बेस्ट होता है उसे बचाकर बाग बगीचे मे देना, आँगन साफ करने इस प्रकार से उसका उपयोग कर सकते है ऐसे छोटे छोटे टिप्स बता कर आदरणीय दीदीजी ने पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए सभी को प्रतिज्ञाये भी करवाई कार्यक्रम
कामठी पंचायत समिती की सभापती दीक्षाताई चनकापुरे ने अपने  शासकीय कार्यक्रम के सामाजिक वनीकरण के तथा पर्यावरण को बॅलन्स करने के लिए अनेक योजनाओं  की जानकारी दी|  जिस कारण हम मानव जीवन और पर्यावरण को एक सूत्र मे ला सकते है मानव जीवन सुखदायी बना सकते|
जीवन तरंग बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष मा. उमेश भाऊ मस्के ने पर्यावरण को बचाने के लिए छोटे छोटे प्रयोग बता कर अपनी शुभकामनाये दी|
माजी उपसभापती सौ विमलताई साबळे ने झाडे लावा झाडे जगवा का सबको मूलमंत्र दिया|
विश्व पर्यावरण दिन पर प्रकृती वंदना का ब्रह्मकुमारी चंद्रकला बहन ने  गीत प्रस्तुत किया | कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ब्र कु वंदना दीदी ने किया|
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरिहर गायधने, सुनिल भालकर, घनश्याम चकोले , शेषराव अढ़ाऊ, सौरभ डोनेकर आदि ने  सहयोग दिया |
इस  प्रसंग पर सेवा केंद्र के परिसर मे ही वृक्षारोपण किया गयाऔर सभी ने पर्यावरण को शुद्धध बनाने के लिए संकल्प  लिया|

Subscribe Newsletter