“Prosperous India through solution based journalism” Program in Mandala

Mandala ( Madhya Pradesh ): Brahma Kumaris Mandala organized a program for journalists on the subject “Prosperous India through Solution based journalism”. Coordinator of Mandala BK Mamta, along with BK Om Lata, District president of Journalist council Mr. Niraj Agrawal and a large group of journalists were present.

BK Omlata mentioned that the journalists and media will play an important role in bringing the golden age in India. BK Mamta also appreciated the role of journalists for spreading Godly message and spirituality in the remote villages.

Mr. Niraj Agrawal mentioned that Brahma Kumaris is the only spiritual organisation which is deep rooted and spread across even in the remote villages. He appreciated the selfless service done by Brahma Kumaris.

The program concluded with cultural performances and the journalists were presented with Godly gifts.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मंडला के द्वारा “समाधान परक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर” विषय पर मंडला के पत्रकारों के लिए कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में मंडला क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, साथ में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ,श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिलाअध्यक्ष नीरज अग्रवाल जी एवं पत्रकार बन्धु सहित ब्रह्माकुमार भाई-बहनों उपस्थित रहे।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वर्णिम युग लाने में पत्रकारो और मीडिया का बहुत बड़ा योगदान रहेगा।
ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी पत्रकार भाईयों को इस आध्यात्मिक वातावरण में आने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि पत्रकारों की अहम भूमिका रहती है गांव गांव में ईश्वरीय संदेश पहुंचाने की।
भ्राता नीरज अग्रवाल जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था पूरे भारत में एक मात्र ऐसी संस्था है जिसकी जड़ गांव गांव तक है।  ब्रह्माकुमारी संस्थान के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और साथ ही कहा कि पत्रकार जगत आपके साथ हमेशा रहेगा।
इसके बाद सभी पत्रकार भाइयों को ईश्वरीय सौगात व प्रसाद दिया गया। इस कार्यक्रम में कुमारी माही के द्वारा बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और सभी की उपस्थिति में  कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Subscribe Newsletter