Program on World Diabetes Day at Global Hospital, Mount Abu

Mount Abu ( Rajasthan ): On the eve of World Diabetes Day, a special program was organised in the Auditorium of Global Hospital in Mount Abu. Addressing the occasion, Central Reserve Police Force Training Academy Director General KS Bhandari said that diabetes is a silent killer. To get rid of this silent killer, it is time to change our lifestyle.

Mr. Bhandari further added that the program on diabetes organised by Global Hospital, Mount Abu, benefits people of all age groups.

Director of Global Hospital Dr. Pratap Midha mentioned that diabetes takes a toll of one million every year. Strict changes in lifestyle, hard work, regular exercise, and a regulated diet can relieve one from this disease.

Speaking on the global concern about diabetes, Senior Diabetologist Dr. Shrimant Sahu said that every twenty seconds, a diabetic victim’s leg is amputated to save his life. About eight percent of people suffer from cardiovascular diseases due to diabetes. Dr. Sahu presented a PowerPoint program demonstrating the harmful effects of diabetes and how to overcome them.

Dr. Binny Sareen also mentioned that a balanced diet, physical exercise, positive thought, regular Rajayoga Meditation, and Pranayama breathing exercises, etc., can also help a person get rid of diabetes. Dignitaries from cross sections of Abu participated in the program.

News In Hindi:

साईलेंट किल्लर की तरह कार्य करती है डायबिटिज – भंडारी
ग्लोबल अस्पताल में मधुमेह विश्व दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

माउंट आबू, 13 नवम्बर। केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल, आंतरिक सुरक्षा अकादमी निदेशक, पुलिस महानिरीक्षक निदेशक के.एस. भंडारी ने कहा कि डायबिटीज़ की बीमारी साईलेंट किल्लर की तरह कार्य करती है। जो इंसुलिन को असुंतलित कर शरीर को दिन प्रतिदिन खोखला करती जाती है। धीमी गति से स्वास्थ्य को जीर्णशीर्ण करने वाली मधुमेह व्याधि से बचाव को लेकर जीवनशैली में परिवर्तन लाने की जरूरत है। डायबिटिज की बीमारी हर आयु वर्ग को अपना शिकार बना रही है। भागदौड़ भरी जिदंगी में समय रहते इस पर लगाम लगाने के लिए गंभीर होने की जरूरत है। ग्लोबल अस्पातल द्वारा डायबिटिज को लेकर किए जा रहे कार्यक्रम हर आयु वर्ग को लाभान्वित कर रहे हैं। वे मंगलवार देर शाम ग्लोबल अस्पताल माउंट आबू के ऑडोरियम में मधुमेह विश्व दिवस के उपलक्ष्य मेें आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रताप मिढ्ढा ने कहा कि मधुमेह बीमारी से ग्रस्ति हर वर्ष दस लाख मौत के मुंह में जा रहे हैं। दिनोदिन बढ़ते इस आंकड़े पर लगाम कसने के लिए गंभीरतापूर्वक दिनचर्या व खानपान में बदलाव लाना चाहिए। कड़ा परिश्रम करने, नियमित व्यायाम, भोजन का परहेज करने से इस बीमारी से निजात पाना संभव है।

मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. श्रीमंत साहू ने कहा कि हर बीस सेकेंड में किसी ने किसी डायबिटिज के शिकार रोगी के पांव काटे जा रहे हैं। मधुमेह के असर से 80 फीसदी लोगों को हृदयरोग की विकृतियों का भी सामना करना पड़ रहा है। मधुमेह से बचने के लिए कोई भी लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। देश भर में डायबिटिज व परिवार विषय को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों में मरीजों को इसका लाभ लेना चाहिए।

डॉ. बीके बिन्नी सरीन ने कहा कि संतुलित आहार, शारीरिक व्यायाम, सकारात्मक सोच, राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास, आसन, प्राणायाम आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से मधुमेह से मुक्ति पाई जा सकती है।

इस अवसर पर डॉ. साहू ने प्राजेन्टेशन के माध्यम से डायबिटीज से होने वाले नुकसान व उससे बचाव को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter