“Health, Well-being, Sports” : Youth Program under Y20 at Polytechnic College

Mandla ( Madhya Pradesh ) : A programme for youth – “Health, Well-being, Sports Agenda for Youth” was organized by the Youth Wing of Brahma Kumaris in collaboration with the Ministry of Youth Programs and Sports, Govt of India under Y20 at Polytechnic College. The program was attended by BK Mamta, Mandla Regional Director and Indore Zonal Coordinator; BK Omlata, Center in-charge Padav Ward; BK Neelam from Pune; D.R Kumre, District Judge; Nivedita Naydu, Commandant 35th Battalion Gwara Police; Dr Sharad Narayan Khare, Principal Girls College; R.K Paroha, Principal Polytechnic College; Dr Deepmala Marscole, Director Yogiraj Hospital and more than 250 youth from Polytechnic College.

BK Usha, BK Jyoti and BK Niharika welcomed the guests on the dais with badges and bouquets. College girl students presented a dance and the program was formally inaugurated with lighting of the lamp.

BK Neelam gave a brief introduction of Brahma Kumaris youth wing. BK Omlata apprised everyone about the aim and objective of this program organised under Y20. India is presiding over the G20 group and under this, Y20 programs are being organised for the youth. She told that main aim of this program is to take the youth of the world forward and how to give leadership to the youth. Programs are being organised under the topic “Health, Well-being, Sports Agenda for Youth”.

Police Commandant Nivedita Naydu advised the youth to practice Yoga and meditation and visit Brahma Kumari organization where special meditation is being taught. District Judge D.R Kumre asked youth to move forward with a specific target.

BK Mamta told the youth to pay special attention to time, relations, resolution and health. She said that when our body remains healthy our mind will be happy and we will achieve success in every field. BK Mamta also told that till August 12, more than 500 programs will be organised under Y20 by the Youth Wing of Brahma Kumaris. Main 8 programs will be Talk shows i.e Seminars, Dialogues, One day Retreats, Conferences, Peace March, Residential Retreats, Exhibitions and Competitions.

Dr S.N Khare said that it is important to keep our body healthy for healthy mind. If our thinking is not right, our behaviour will not be right. He told to make body healthy through Yoga and Pranayama and at the same time make the thought process superior and follow Rajyoga of Brahma Kumaris. Dr Deepmala Marscole also advised to take care of health and follow a nutritious dietary regime.

R.K Paroha told the youth that India is a rich country because we have healthy and determined youth here. He said that different chemicals with either beneficial or harmful effects are generated in our body based on our emotions. So one should have good feelings to stay healthy.

BK Niharika proposed vote of thanks in the end. Everyone was very happy with this program and talked about organising such programmes for youth in future as well.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के  युवा प्रभाग एवं भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय दोनों के समन्वय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम “health, wellbeing, sports agenda for youth” विषय पर पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका एवं इंदौर जोनल कोऑर्डिनेटर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, पड़ाव वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, पुणे से पहुंची ब्रह्माकुमारी नीलम दीदी, जिला न्यायाधीश/ सचिव भ्राता डी.आर.कुमरे, 35वीं बटालियन ग्वारा से पुलिस कमांडेंट बहन निवेदिता नायडू, गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल भ्राता प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे, पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रिंसिपल भ्राता आर.के. परोहा, योगीराज हॉस्पिटल के डायरेक्टर बहन डॉ. दीपमाला मर्सकोले एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज के 250 से अधिक युवा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम बीके उषा बहन, बीके ज्योति बहन औऱ निहारिका बहन के द्वारा मंचासीन अतिथियों को बैज लगाकर और गुलदस्ते देकर स्वागत किया। इसके बाद कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। उसके बाद दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
ब्रह्माकुमारी नीलम दीदी ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान और यूथ विंग का संक्षिप्त परिचय दिया
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने Y20 के अंतर्गत किए गए इस कार्यक्रम के लक्ष्य एवं उद्देश्य से सभी को अवगत कराया दीदी ने बताया कि यह कार्यक्रम विश्व की युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है G20 समूह की अध्यक्षता भारत देशकर रहा है, इसके अंतर्गत युवाओं के लिए Y20 के कार्यक्रम किए जा रहे हैं इस कार्यक्रम के द्वारा विश्व के युवाओं को कैसे नेतृत्व दें कैसे आगे बढ़ाए इस कार्यक्रम का लक्ष्य है। Y20 का उद्देश्य युवाओं को एकत्रित कर उनके अंदर की आवाज को सुना जाए। इसके लिए health, wellbeing, sports agenda for youth” विषय पर कार्यक्रम रखे जा रहे हैं ।

पुलिस कमांडेंट बहन निवेदिता नायडू जी ने सभी को युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को योगा व मेडिटेशन करना चाहिए। ब्रह्माकुमारीज संस्थान जहां पर विशेष मेडिटेशन सिखाया जाता है वहां पर सभी को जरूर जाना चाहिए जिससे हमारा मन संतुलित रहे।

जिला न्यायाधीश/ सचिव भ्राताडी. आर. कुमरे ने सभी को युवाओं को लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ने की सलाह दी।

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने health, wellbeing, sports agenda for youth” के अंतर्गत सभी युवाओं को 4 बातों समय, सम्बन्ध, संकल्प एवं स्वास्थ्य में विशेष ध्यान देने की बात कही। इन चार बातों का ध्यान रख कर युवायें आगे बढ़ सकते हैं। स्वास्थ के प्रति भी युवाओं को जागरूक किया और कहा कि जब हमारा तन तंदुरुस्त रहेगा तभी हमारा मन खुश रह पाएगा और हर कार्य में सफल हो सकेंगे। इसके साथ दीदी ने बताया कि Y20 के अंतर्गत 12 अगस्त तक ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग द्वारा 500 से अधिक कार्यक्रम किए जाएंगे जिसके अंतर्गत मुख्य 8 कार्यक्रम जिसमें पहला टॉक शो अथवा सेमिनार, दूसरा चौपाल अथवा डॉयलोग्स तीसरा एक दिवसीय रिट्रीटस, चौथा कॉन्फ्रेंस, पांचवा पीसमार्च, छठवाँ रेसिडेंशियल रीट्रीट्स, सातवां प्रदर्शनी और आठवां प्रतियोगितायें किये जायेंगे।

डॉ. शरद नारायण खरे ने युवाओं से कहा कि हमारे शरीर को स्वस्थ रखना बहुत आवश्यक है। हमारा स्वास्थ अच्छा होने से हमारा मन भी बहुत अच्छा रहता ही किंतु यदि हमारा चिंतन सही नही है तो हमारा आचरण भी सही नही होगा। शरीर को योग प्राणायाम के द्वारा स्वस्थ बनाए साथ ही साथ मस्तिष्क, चिंतन और सोच को श्रेष्ठ बनायें। इसके लिए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दिखाए जाने वाले राजयोग का अभ्यास जरूर करें।

डॉ. दीपमाला मर्सकोले ने सभी को कहा कि हमे अपने स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखना चाहिए पौष्टिक आहार खाना चाहिए और योग व प्राणायाम करना चाहिए इनके साथ ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग का अभ्यास करें।

भ्राता आर. के.परोहा ने सभी को युवाओं को कहा कि भारत देश सबसे अमीर देश हैं क्योंकि यहाँ के युवा सबसे अधिक होने के साथ साथ स्वस्थ और संकल्पित है। बताया कि हमारे अंदर विभिन्न केमिकल उत्पन्न होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद भी होते हैं और नुकसानदायक भी होते हैं, और यह हमारी भावनाओं से उत्पन्न होते हैं। स्वस्थ रहने के लिए शुभ भावना रखनी चाहिए।

इसके बाद बहन निहारिका के द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया। सभी इस कार्यक्रम से बहुत खुश हुए और आगे भी युवाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

Subscribe Newsletter