Program for doctors and nurses on World Mental Health Day

Karol Bagh, Delhi: On the occasion of World Mental Health Day, a program was organized for doctors and nurses by Brahma Kumaris Pandav Bhawan at Dr. N.C. Joshi Memorial Hospital, in which M.S. Dr. Sandeep Miglani, DMS Dr Rajender Singh, Head of Office Dr Urvashi Gupta, A. N. S Anita Verma, BK Vijay, BK Anush, including about 50 doctors and nurses were participated.

MS Dr. Miglani welcomed the BK sisters and expressed the need to recognize mental diseases in time.
BK Vijay, while explaining on mental health, taught the gathering to check the mind and resolutions, strengthen the mind and increase mental immunity with positive attitude.
BK Anush made everyone practice Rajayoga meditation.
BK Shrestha conducted the stage successfully.
In the end, slogan and stress free life book was distributed to everyone.

News In Hindi

पांडव भवन करोल बाग दिल्ली: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में डॉक्टर्स एवं नर्सेज के लिए आयोजित कार्यक्रम

पांडव भवन, करोल बाग, दिल्ली: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर, दिल्ली के डॉ एन. सी.जोशी स्मारक हॉस्पिटल में डॉक्टर्स एवम् नर्सेज के लिए कार्यक्रम रखा गया जिसमे अस्पताल के एम. एस. डॉ संदीप मिगलानी, डी.एम. एस डॉ राजिंद्र सिंह, हेड ऑफ ऑफिस डॉ उर्वशी गुप्ता, ए. एन. एस. सिस्टर अनिता वर्मा, ब्रह्माकुमारी विजय बहन, ब्रह्माकुमारी अनुष बहन सहित लगभग 50 डॉक्टर्स एवम् नर्सेज ने भाग लिया।
* एम. एस. डॉ मिगलानी जी ने बहनों का स्वागत  किया और मानसिक रोगों को यथा समय पहचानने की आवश्यकता जताई।
* ब्रह्माकुमारी विजय बहन ने मानसिक स्वास्थ्य पर प्रकाश डालते हुए सभा को मन और संकल्पों की चेकिंग कर, मन को शक्तिशाली बना, मेंटल इम्यूनिटी को बढ़ाना सिखाया।

* ब्रह्माकुमारी अनुष बहन ने सबको राजयोग प्रैक्टिस कराया।
*ब्रह्माकुमारी श्रेष्ठा बहन ने सफलता पूर्वक मंच संचालन किया ।
अंत में सभी को टोली,स्लोगन तथा तनाव मुक्त जीवन पुस्तक भेट की गई।

Subscribe Newsletter