Prime Minister of Nepal Felicitate Brahma Kumaris on National Yoga Day

Kathmandu (Nepal): The Government of Nepal held a grand program on the occasion of National Yoga Day. Held on the auspicious Makar Sankranti festival, the theme of this event was ‘Healthy Life Through Education,  Yoga and Penance‘. Honorable Prime Minister of Nepal, Pushpa Kumar Dahal ‘Parchanda’, was the Chief Guest on this occasion.

Organizations that are serving society through spiritual education, Yoga, and Meditation were honored at this program.  Brahma Kumaris of the Rajyoga Service Center of Bhaktapar were also felicitated.  BK Mohan Devi, In-charge of Bhaktapar Brahma Kumaris accepted this honor on behalf of the Organization.

The Brahma Kumaris team offered Godly gifts to the Prime Minister and wished him a successful term at the prestigious office.

The event included a peace march, a demonstration of Yogic postures, Om Recitation, and a discussion on the relevance of Yogic sciences in the current times.

News in Hindi:

नेपाल सरकार द्वारा घोषित माघ 1 गते (जनवरी 15) मकर संक्रांति के पावन अवसर पर “स्वस्थ जीवन की चाहनाः शिक्षा, योग और साधना” आदर्श वाक्य के साथ प्रभात फेरी (शान्ति यात्रा), योगासन प्रदर्शन, ओम् ध्वनि मन्त्रोचारण एवं योग विद्या की वर्तमान समय आवश्यकता, चर्चा एवं  प्रवचन के साथ नेपाल के राष्ट्रिय योग दिवस को बहुत ही भव्य, शानदार और भरी जन उपस्थिति के बीच मनाया गया । इस कार्यक्रम में अनेक धार्मिक, सामाजिक संघ संस्था के साथ सरकारी अधिकारी गण, सुरक्षा के लोगों के काफी उपस्थिति थी । समारोह के प्रमुख अतिथि नेपाल के सम्माननीय प्रधानमन्त्री श्री पुष्प कमल दाहाल (प्रचण्ड) जी थे । अपने सम्बोधन भाषण में प्रधानमन्त्री ने वर्तमान युग मे भौतिक उन्नती और उपलब्धी के द्वारा जितना भी सुख सुविधा का उपयोग किया जाये वह आध्यात्मिक चेतना, ज्ञान और योग के विना अधुरा और क्षणीक हैं, अतः समाजके सभी लोगो कों योग, ध्यान और आध्यात्मिक शिक्षा का अभ्यास और अनुसरण करना चाहिये वताया ।
समारोह में आध्यात्मिक और और योग ध्यान की शिक्षा देकर समज की सेवा करने वाले धर्मिक, आध्यात्मिक संस्था संस्थाको सम्मान और पुरस्कृत किया गया । जिसमें ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र भक्तपर की संचालिका ब्रह्माकुमारी मोहन देवी बहन को सम्मानित किया गया । समारोह में ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से भी प्रधानमन्त्री को ईश्वरीय उपहार भेट दिया गया एवं उनको बधाई एवं शुभकामना देकर कार्यकाल की सफलता कामना की गई ।  ओम् शान्ति ।

Subscribe Newsletter