“Pride of India” Award with the Power of Meditation

Mumbai ( Maharashtra ):  Singer Daler Mehandi presented the World Book of Records, London’s “Pride of India” Award, to BK Dr. Dipak Harke at Hotel Sahara Star International in Mumbai for becoming the first Indian to Achieve 122 World Records.

BK Dr. Dipak Harke has been practicing meditation since 1992. With the help of the Power of Meditation taught by the Brahma Kumaris he was able to attain 122 World Records.

News in Hindi:

मुंबई (महाराष्ट्र) : सुप्रसिद्ध गायक दलेर मेहँदी के हस्तो से डॉ दीपक हरके को लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स के तरफ से “प्राइड ऑफ़ इंडिया”  पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के सहारा स्टार इंटरनेशनल होटल में किया गया था। वह १२२ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रस्थापित करने वाले पहले भारतीय है इसी उपलक्ष्य में  इस अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया गया।

बी.के. डॉ दीपक हरके १९९२ से राजयोग मैडिटेशन का अभ्यास कर रहे है। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिखाये गए राजयोग की शक्ति के आधार से वह १२२ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रस्थापित कर सके।

 

Subscribe Newsletter