“Preparedness in Challenging Situations” Program by Brahma Kumaris in Rajasthan University

Jaipur ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris sub-zone main branch of Jaipur, Rajapark, organized a program about “Preparedness in Challenging Situations” in Manviki Peeth Hall of Rajasthan University. The event started with candle lightening followed by a talk by the sub-zone in-charge BK Poonam in which she said that any adverse situation can be faced when there is inner strength. She further said that everyone has the power to build their life according to their dreams. She later guided the participants into a very powerful meditation session.

Speaking on the occasion, Rajasthan Food minister Ramesh Chand Meena said that the Brahma Kumrais all over the world are doing a wonderful job towards building a value-based society. He said that whilst there could be any problems in life, everyone has the power to solve them in a positive way.

Famous Bollywood singer Mame Khan brought life to the event through his singing.

Mrs. India Universe Preethi Meena said that everyone should focus on improving their life rather than comparing themselves with others or by finding faults in others.

Rajasthan student union head Pooja Verma, assistant head Priyanka Meena, along with Mahveer Gurzar attended the event and shared their opinions. The program concluded by distributing Godly gifts to the guests. The program was well attended by many dignitaries from the police and the university.

In Hindi:

राजस्थान विश्वविद्यालय में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का प्रबंधन कार्यक्रम का सफल आयोजन
जयपुर राजा पार्क : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजा पार्क जयपुर द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय के मानविकी पीठ सभागार में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का प्रबंधन विषय पर भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया । इस भव्य कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सब जॉन प्रभारी राजयोगिनी पूनम दीदी ने युवाओं को अनेकानेक चुनौतियों का सामना करने के गुर सिखाए उन्होंने कहा की स्वयं को शक्तिशाली बनाने से ही परिस्थितियों पर विजय पाया जा सकता है । अपने जीवन का नियंत्रण स्वयं के हाथों में होना चाहिए ।उन्होंने सुंदर श्रेष्ठ सकारात्मक संकल्प द्वारा राजयोग की गहन अनुभूति करवाई।
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार से खाद्य मंत्री रमेश चंद मीणा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की ब्रम्हाकुमारी संस्थान द्वारा विश्व भर मे हर मानव को जीवन जीने की श्रेष्ठ कला बता रही है । उन्होंने कहा कि हम सभी के जीवन मे समस्याओं का आना स्वभाविक है परंतु उसका समाधान भी हमारे पास है केकेवल हमें अपने आपको जांच करना है तो हमें समाधान मिल जाएगा ।
कार्यक्रम में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मामे खान ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया ।
मौके पर उपस्थित मिसेज इंडिया यूनिवर्स प्रीति मीणा ने अपना अनुभव सुनाते हुए कहा की चुनौतियों का सकारात्मक सोच के साथ डटकर सामना करें । उन्होंने आगे कहा कि चुनौतियां हमें आगे बढ़ाने के लिए आती है हमें दूसरों की कमी कमजोरी को ना देख कर स्वयं की कमी कमजोरी को देखें तथा उसको सुधारने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर रहमान अली खान ने अपनी आवाज का जादू दिखाते हुए युवाओं में एक सकारात्मक उमंग उत्साह भर दिया। कार्यक्रम में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होते हैं ।
कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा, उपाध्यक्ष प्रियंका मीणा, महासचिव महावीर गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी स्नेहा दीदी ने संस्थान का परिचय देते हुए कहा कि संस्थान बीस प्रभागो के माध्यम से विश्व भर में मानव मूल्यों की शिक्षा दे रहा है ।कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों को ब्रह्माकुमारी पूजा दीदी ने  ईश्वरीय सौगात व प्रभु प्रसाद देकर सम्मानित किया  कार्यक्रम में गांधीनगर पुलिस थाना प्रभारी नेमीचंद व शहर के गणमान्य नागरिक तथा विश्व विद्यालय सहित आसपास के सैकड़ों युवा शामिल थे ।

Subscribe Newsletter