Political Leaders And Prominent Citizens Pay Homage At Final Rites Of Indore Zone Incharge

Raipur( Chhattisgarh ): The Brahma Kumaris of Shanti Sarovar on Vidhan Sabha Road in Raipur, held the cremation ceremony of BK Kamla, Incharge of Indore Zone of Brahma Kumaris. Kiranmayi Nayak, Head of State Women’s Commission, Brij Mohan Aggrawal, Former Minister, Sanjay Aggrawal, Former Head of Raipur Development Authority, Ujjwal Porwal, Additional Collector, Meenakshi Tuteja, Beautician, Priyanka Kaushal, Journalist,  along with a large number of devotees were present on this occasion.

The body was kept at the Shanti Sarovar premises for final farewell. Sunil Soni, Member of Parliament, Lok Sabha from Raipur,  Dr. Raman Singh, Former Chief Minister, Dharam Lal Kaushik, Former Head of Vidhan Sabha, Vikas Upadhyay,  Parliament Secretary,  Chandra Shekhar Sahu, Former Minister, came personally and paid homage. The Governor and Chief Minister of Chhattisgarh offered their condolences via Twitter.

Many officer bearers of the Brahma Kumaris from Madhya Pradesh,  Maharashtra, Punjab,  Gujarat,  Odisha and Rajasthan came to pay homage to BK Kamla.

The body was carried on a floral carriage from Shanti Sarovar via Station Road to Chaubey Colony service center. After that it was taken to Shanti Shikhar service center in New Raipur Sector 20, where people paid homage to her. The cremation site was decorated with symbols of the Supreme Soul and impressive cutouts of the many Godly services of BK Kamla.  Many prominent citizens including Brijmojan Aggrawal,  paid their homage.

News in Hindi:

– ओम शान्ति के महामंत्र के साथ ब्रह्माकुमारी कमला दीदी का अन्तिम संस्कार सम्पन्न…
– माउण्ट आबू के अलावा अहमदाबाद, पानीपत, इन्दौर, उड़ीसा से पधारे थे संस्थान के पदाधिकारी…
– अंत्येष्टि से पहले पूरे शहर में शोभा यात्रा निकाली गई…
– अंत्येष्टि स्थल पर कमला दीदी की सेवाओं की प्रदर्शनी लगाई गई थी…

रायपुर, 11 दिसम्बर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की इन्दौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी का अन्तिम संस्कार ओम शान्ति के महामंत्र के साथ विधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर परिसर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल, एडीशनल कलेक्टर उज्जवल पोरवाल, ब्यूटिशियन मिनाक्षी टूटेजा, पत्रकार प्रियंका कौशल सहित बड़ी संख्या मे श्रद्घालुगण उपस्थित थे।

ब्रह्माकुमारी कमला दीदी का पार्थिव शरीर अन्तिम दर्शन हेतु विधानसभा मार्ग स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में शनिवार को दोपहर 12 बजे से रखा गया था। जहाँ पर सांसद सुनील सोनी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  धरम लाल कौशिक, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू आदि ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्घाजंलि दी। वहीं राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके अपना शोक जताया।

ब्रह्माकुमारीज की वरिष्ठ पदाधिकारी होने के कारण ब्रह्माकुमारी कमला दीदी को श्रद्घाजंलि देने के लिए छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, उड़ीसा, राजस्थान आदि राज्यों से भी बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी संस्थान के पदाधिकारी आए थे।

अंत्येष्टि से पहले कमला दीदी के पार्थिव शरीर को रथ में सजाकर शान्ति सरोवर से स्टेशन रोड होकर चौबे कालोनी स्थित सेवाकेन्द्र ले जाया गया। जहाँ पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय सहित चौबे कालोनी के लोगों ने श्रद्घासुमन अर्पित किए। पश्चात स्वर्ग रथ को नवा रायपुर के सेक्टर-20 स्थित शान्ति शिखर सेवाकेन्द्र भी लेकर जाया गया। वहाँ के लेागों के द्वारा श्रद्घाजंलि देने के बाद रथ को वापिस शान्ति सरोवर लाया गया। अंत्येष्टि स्थल को शिवबाबा की तोरण पताकाओं से सुन्दर तरीके से सजाया गया था। साथ ही स्थल पर कमला दीदी की सेवाओं को प्रदर्शित करते हुए बड़े-बड़े प्रभावशाली कटआउट भी लगाए गए थे। बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने कमला दीदी के प्रति उद्गार व्यक्त कर अपनी श्रद्घाजंलि दी।

Subscribe Newsletter