Pledged to make India drug free : Bilaspur

Bilaspur, Raj Kishore Nagar ( Chhattisgarh ): On the eighth day of Navdha Ramayana  Brahma Kumaris Raj Kishore Nagar Bilaspur, organized a drug free India campaign program.  For this campaign, the Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India has signed an MoU with the Medical wing of the Brahma Kumaris .

Motivating all the seekers present, BK Manju said that intoxication is such a menace, it is a feast for death and even a small amount of alcohol in the journey of life is not good. It is the root of destruction. If it is in our lives then it should be bid farewell immediately. This requires persistence. Rajyoga education and meditation are effective ways for this.

Taking a pledge to make India drug free, BK Manju said that we have to unite and take this pledge that we will not only make ourselves drug free but will also motivate our community, family and friends to become free from drugs  and make every possible effort to make our country India drug free.

News In Hindi

बिलासपुर राज किशोर नगर – ब्रह्माकुमारीज़ राज किशोर नगर बिलासपुर में आयोजित नवधा रामायण के आठवें दिन नशामुक्त भारत अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि इस अभियान के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मेडिकल प्रभाग के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया है।

उपस्थित सभी साधकों को प्रेरित करते हुए ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने नशा तो ऐसी आफत है सीधे मौत को दावत है और थोड़ी भी होगी शराब की मात्रा, अच्छी न होगी जीवन की यात्रा…स्लोगन के आधार पर सभी को सचेत करते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ है यदि ये हमारे जीवन में है तो तुरन्त ही इसे विदाई दे देना चाहिए। इसके लिए दृढ़ता की आवश्यकता है। राजयोग शिक्षा एवं ध्यान इसके लिए प्रभावकारी उपाय है।
दीदी ने नशामुक्त भारत बनाने की प्रतिज्ञा कराते हुए कहा कि हमें एकजूट होकर यह प्रतिज्ञा लेनी है कि न केवल स्वयं को नशामुक्त बनाएंगे बल्कि अपने समुदाय, परिवार, दोस्त सभी को नशामुक्ति के लिए प्रेरित भी करेंगे। और अपने देश भारत को नशामुक्त बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

Subscribe Newsletter