Tree Planting on Environment Day by Brahma Kumaris Shastripuram

Agra ( Uttar Pradesh ) : Environment Day was celebrated at Shastripuram center, a branch of Brahma Kumaris Agra. All the BK brothers and sisters together planted trees of mango, peepal, gulmohar, neem, etc., and also took a pledge for environmental protection. BK Madhu, Service center In-charge; BK Shalu; Dr. Anurag Bhai, Dental specialist; BK Bharat, Shoe Factory Manager; BK Sachini; Dr. Manju; and Minister of Rural Journalists Association Naresh Ku Saxena participated in the tree planting program.

BK Madhu shared on the occasion of the tree planting, and said that the present time pollution has taken such a formidable form that everyone needs to take his own personal responsibility. To protect and enhance the environment, work with determination to plant trees wherever there is free space. Connect with nature.

She further said that we are moving ahead, leaving our ground in the race for development. If the external environment is polluted today, the reason for this is the internal pollution of our mind.  Due to lust, anger, greed, attachment and ego, the mind is polluted and thoughts affect the external environment.

Raja Yoga meditation can increase our inner strength and is effective in making the mind positive. Only a positive lifestyle can promote unity, universal brotherhood, peace and reduce negative tendencies. Now we have to return to spirituality again.

Advising to minimize the use of plastic in daily life, she said that the use of plastic is causing great harm to the environment. Its use needs to be banned. Nowadays, there is a need to be determined for environmental protection. People are planting bonsai trees due to less space in their homes, but this cannot protect the environment. Even if there is a place in someone’s house, then he is interested in setting up a money plant. People’s interest in planting trees such as Mango, Neem, and Karanji is decreasing. If you have space in or near your houses, then definitely plant shady and fruit trees.

Environmental pollution is a global problem. Therefore it needs to be considered seriously. All the problems have arisen due to excessive exploitation of nature. Nature has given us all the things for daily use, but when we start misusing them, then the problem arises.

Therefore, by taking care of these small things, we can contribute to the work of environmental protection.

———————————————————————————————————————————————————————————————

News in Hindi:

पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण

प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाखा शास्त्रीपुरम सेवा केंद्र पर आज  पर्यावरण दिवस मनाया गया ! सभी भाई बहनों ने मिलकर आम ,पीपल,गुलमोहर ,नीम आदि के वृक्ष लगाये एवं सभी ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए संकल्प लिए,वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल रहे ,सेवा केंद्र प्रभारी  बी.के मधु,शालू बहन,दन्त विशेषज्ञ डॉ अनुराग भाई,शू फैक्ट्री मेनेजर भरत भाई ,सचिन भाई ,डॉ मंजू बहन ,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संगठित मंत्री  नरेश कु सक्सेना  एवं अन्य सभी भाई-बहन !

वृक्षारोपण के उपलक्ष्य में बी.के मधु बहन ने स्पष्ट  करते हुए कहा कि वर्तमान समय प्रदूषण इतना विकराल रूप ले चुका है कि हरेक को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। पर्यावरण को सरंक्षित और सवंर्धित करने के लिए जहां पर भी खाली जगह मिले वहाँ पेड़ लगाने के लिए संकल्पित होकर कार्य करें। प्रकृति से जुड़ें।

उन्होंने आगे कहा कि हम लोग विकास की दौड़ में अपने धरातल को छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं। बाहरी पर्यावरण आज प्रदूषित है  तो उसका कारण है हमारे मन का आंतरिक प्रदूषण । काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार के कारण मन प्रदूषित होता है और विचार बाहरी वातावरण को प्रभावित करते हैं। राजयोग ध्यान हमारी आंतरिक शक्ति को बढ़ा सकता है और  उन्हें सकारात्मक बनाने में बहुत मदद कर सकता है। अतः सकारात्मक जीवन शैली ही एकता, सार्वभौमिक भाईचारा, शांति को बढ़ावा दे सकती है  और नकारात्मक प्रवृत्तियों को कम।अब हमें फिर से अध्यात्म की ओर लौटना होगा।

दैनिक जीवन में प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुँचा रहा है। इसका उपयोग प्रतिबन्धित करने की जरूरत है। आजकल पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है। लोग घरों में जगह कम होने के कारण बोन्साई पेड़ लगा रहे हैं किन्तु इससे पर्यावरण का संरक्षण नहीं हो सकता। अगर किसी के घर में जगह होती भी है तो वह मनी प्लांट लगाने में रुचि रखते हैं। आम, नीम, करंज जैसे पेड़ लगाने में लोगों की रूचि कम होती जा रही है। अगर आपके घरों में या उसके आसपास जगह है तो छायादार और फलदार पेड़ अवश्य लगाएं।

पर्यावरण प्रदूषण एक वैश्विक समस्या है।इसलिए इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। प्रकृति के अत्यधिक दोहन से सारी समस्या पैदा हुई है। प्रकृति ने हमें दैनिक उपयोग के लिए सारी चीजें दी हैं किन्तु जब हम उनका बेतहाशा दुरुपयोग करने लग पड़ते हैं तब समस्या पैदा होती है।

अतः हम इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखकर हम पर्यावरण संरक्षण के कार्य में अपना योगदान दे सकते हैं।

 

Subscribe Newsletter