Tree Planting Drive by Brahma Kumaris Shiv Shakti Bhawan

Sadabad ( Uttar Pradesh ): Under the Kalpataru campaign, a plantation drive of 150 trees was carried out in Sadabad “Shiv Shakti Bhawan”.

BK Bhavna said that love for nature gives happiness to the inner soul.  The closer you get to nature, the better you will understand.  Nature is a priceless gift from God.

Dr. Jwala Singh, Principal of Degree College, said that the solution to the problems of life can be found in the unlimited resources of nature, so human beings have to be devoted to Nature.

Gram Panchayat’s Principal Representative Ranveer Choudhary said that the Kalpataru campaign being run by Brahma Kumaris is highly commendable.  On this occasion, the principal representative of Tsinga Gram Panchayat,  Shyamveer Singh, glorifying the headquarters of Mount Abu, said that if one really wants to see heaven on earth, then look there where there is infinite peace.

Poets Manju Sharma, poet Rakesh Ojha, Jayaprakash Pachauri, and Suresh Sadabad shared their poetry.

On this occasion, BJP leader Premveer Singh, who visited Mount Abu, B.T.M Yogesh Saraswat, Mahavir Singh, Premveer Singh, Sonu Seth, and other guests shared their experiences.

On this occasion, Chiravali Gram Panchayat head representative Man Singh, Saraswati Shishu Mandir principal  Rajiv Sharma, Agrawal Sabha president Piyush Agarwal, social worker Geeta Gaur, social worker Som Varshney, and many other dignitaries shared their views towards the Kalpataru project.

BK Babita conducted the program efficiently. BK Mithlesh, Mahesh, Rambabu Baghel, BK Radha, BK Pooja, and BK Kamlesh’s efforts were especially commendable.

News in Hindi:

कल्पतरु अभियान के अंतर्गत सादाबाद ” शिव शक्ति भवन” में पौधारोपण अभियान चलाया गया।

इस दौरान ब्रह्माकुमारी भावना दीदी ने कहा कि प्रकृति से प्यार अंतर आत्मा को खुशी देता है। प्रकृति को जितना नजदीक से देखेंगे उतना ही बेहतर समझ पाएंगे। प्रकृति ईश्वर का दिया एक अनमोल तोहफा है। इसके हर रूप में कुछ न कुछ अद्वितीय है। वह हमें बहुत कुछ सिखाता है। इसलिए खुद को बदलो, प्रकृति को नहीं।

सादाबाद सेवा केंद्र द्वारा भी 150 वृक्ष लगाए गए है।

डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्वाला सिंह जी ने कहा कि जीवन की समस्याओं का हल प्रकृति के असीमित संसाधनों में खोजा जा सकता है। सूर्य, चंद्र, पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश में विद्यमान असंख्य पदार्थ प्राकृतिक संसाधनों को समृद्धशाली बना रहे हैं इनमें कभी कोई कमी नहीं आएगी। प्रकृति की चमत्कारी शक्ति का दुरुपयोग करने पर अनेक बार संकट पैदा हुए हैं। इसलिए मानव को इसके प्रति समर्पित होना पड़ेगा तभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

मई ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि रनवीर चौधरी जी ने कहा ब्रह्माकुमारीज द्वारा चलाया जा रहा कल्पतरू अभियान बेहद सराहनीय है। उन्होंने बताया एक व्यक्ति, एक पौधरोपण और एक अवस्था तक उसकी देखरेख करने का संकल्प सही मायने में अनुकरणीय है।

इस अवसर तसिंगा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि भ्राता श्यामवीर सिंह जी ने मुख्यालय माउंट आबू की महिमा करते हुए कहा कि वास्तव में धरती का स्वर्ग अगर देखना है तो वहाँ देखो जहाँ असीम शांति है सुखद अनुभव है।

कार्यक्रम में स्थानीय कवियों ने पर्यावरण के ऊपर काव्य की धारा बहायी।कवियत्री बहिन मंजू शर्मा ने “अपना सच्चा धर्म निभाये आओ वृक्ष लगाए ” , कवि राकेश ओझा जी ने वृक्ष शोभा धरा की ही है इसे और न काटो , जयप्रकाश पचौरी एवम सुरेश सादाबाद आदि कवियों ने अपनी ओजस्वी वाणी से काव्य की धारा बहायी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी जयप्रकाश पंडित जी ने कहा आज हर एक जन को वृक्ष लगाने का संकल्प ही नही करना बल्कि उसकी बड़े होने तक पालना भी करनी है। तभी हम पर्यावरण को बचा सकेंगे।

इस अवसर पर माउंट आबू भ्रमण करके आये  बीजेपी नेता प्रेमवीर सिंह, ब्लाक में तैनात बी. टी. एम. योगेश सारस्वत, महावीर सिंह टेंट वाले, प्रेमवीर सिंह, सोनू सेठ एवं अन्य अतिथियों ने अपने  अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर चिरावली ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि मान सिंह जी, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य  भ्राता राजीव शर्मा,अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल जी, समाजसेवी बहिन गीता गौड़, समाजसेवी भ्राता सोम वार्ष्णेय जी,आदि गणमान्यों ने भीकल्पतरु के प्रति अपने विचार साझा किए ।

कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्रह्माकुमारी बबिता बहिन ने किया।

कार्यक्रम में बी. के. मिथलेश बहिन, महेश भाई, रामबाबू बघेल, बी. के. राधा बहिन,  पूजा बहिन कमलेश बहिन आदि का योगदान विशेष सराहनीय रहा।

Subscribe Newsletter