Peace of Mind for School Children – Daily Evening Online Rajayoga Meditation in Hindi

Topic:  Rajyoga Meditation, Peace of Mind for School Children

Time:  Evening 7:30 PM – 8:30 PM  IST   (India time)

You are invited to join classes of Rajyoga meditation, personality development, as well as peace of mind under the guidance of the Brahma Kumaris.  Classes will be conducted daily in the evenings at 7:30 pm from Tuesday to Saturday, on the same Zoom ID (see below).

The class can benefit children as well as all their family members, and includes what is very much needed to keep the mind positive and fight the negative during the corona lockdown.  Meditation can make you positive from the inside.   It will also increase the power of concentration and the power of remembrance, strengthen the mind, remove fear from the mind.

Join Zoom Meeting

Meeting ID: 857 5983 6520

The above ID will hold classes on Tuesday to Saturday evenings

Sunday and Monday’s classes will be conducted on this link👇


Register by WhatsApp 
+91-79748 25912
to receive the benefit of the classRegistration is mandatory with the following details:
Name
Father’s Name
Age
Class
School Name
City Name
District
City
Mobile Number

Once you have joined the class, please:

– Keep your name display on your computer ID (otherwise you will not be included in the program)
– Mute your microphone during the program
– When asked to speak, please unmute your microphone (with no background noise, so you may be clearly heard)
– After you’ve completed speaking, mute it again

In Hindi:
Topic: Rajyoga Meditation, Peace of Mind for School Children
Time: शाम 07:30 pm
आप सभी को यह सूचना प्रदान करते हुवे हार्दिक प्रशन्नता हो रही है कि शाम 7:30 बजे 8:30 बजे तक प्रजापिता ब्रम्हाकुमारिज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में राजयोगा मेडिटेशन क्लासेस, मोटिवेशनल स्पीक्स, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, साथ ही पीस ऑफ माइंड की क्लास का प्रबंध किया जा रहा है, यह क्लास रोजाना ऑनलाइन ज़ूम एप पर संचालित होगा इसी  आई डी पर दी गई लिंक को क्लिक करके आप क्लास जॉइन कर सकते हैं,मंगलवार से शनिवार तक इसी आईडी पर क्लास कराई जाएगी इस क्लास में बच्चों के साथ साथ उनके परिवार के सभी सदस्य हिस्सा लेकर लाभ ले सकते हैं, कोरोना त्रासदी के दौरान मन को सकारात्मक बनाये रखने व नेगेटिवटी से लड़ने के लिए जिस चीज की अत्यंत आवश्यकता है वह है मेडिटेशन  व पॉजिटिव थॉट्स जो आपको अंदर से पोसिटिव बनाती है, साथ ही एकाग्रता की शक्ति बढ़ाती है, याद करने की शक्ति बढ़ाती है,मन से भय दूर करती है मन को मजबूत बनाती है तो शाम 7:30 बजे इस लिंक पर क्लिक करके आप सभी इस क्लास का लाभ लेकर जीवन शांत, मन शक्तिशाली,एकाग्र, व व्यवहार मीठा बना सकते हैं, रिश्तों को मीठा बनाने में भी मैडिटेशन कारगर है, इस क्लासेस में स्कूल के बच्चे व परिवार के अलावा आसपास  वाले आम नागरिक भी ऑनलाइन क्लास का लाभ ले सकते हैं
 मंगलवार से शनिवार तक इसी आईडी पर क्लास कराई जाएगी और रविवार सोमवार की आईडी  चेंज  इस आईडी पर क्लास कराई जाएगी 👇
नोटः- क्लास का लाभ लेने के लिए व्हाट्सएप *79748 25912* द्वारा रजिस्टर्ड किया जाएगा यह पूरा कार्यक्रम निशुल्क है परंतु रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है निम्नलिखित विवरण के साथ
 नाम
पिता का नाम
 उम्र
 क्लास
स्कूल का नाम
 शहर का नाम
 जिला
 राज्य
मोबाइल नंबर
कृपया अपनी आईडी पर अपना नाम अवश्य डिस्प्ले रखें अन्यथा कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान अपना माइक म्यूट रखें जब बोलने को कहा जाए तब अन म्यूट करें अपनी बात पूरी करने के बाद पुनः म्यूट करें

Subscribe Newsletter