“Peace is the greatest need of Man”: Brahma Kumaris conduct Spiritual discourse in Jail

Ambikapur (Chhattisgarh): Brahma Kumaris organized a program of spiritual discourse in the jail of Ambikapur where BK Vidya commented “peace is the greatest need of man”. Man wanders outside for peace, but it is lost from within us; it will be found from within us too.

The cause of stress and troubles in our life is some evil inside us and the reason for evil is ignorance.  Evil is darkness; just as light is needed to drive out darkness, in the same way knowledge is needed to drive away evil.

Knowledge is light, when we light up the lamp of knowledge within us, then the evils are eliminated from our life and our life becomes full of peace and happiness. Knowledge means the identity of oneself, the identity of Supreme Father and the knowledge of one’s elevated deeds. By connecting with God, and talking heart-to-heart with God, we get power and we achieve victory over evils and our life becomes full of peace and happiness. With the help of jail Superintendent Gaikwad, spiritual programs are held in the jail from time to time, enabling the lives of many prisoners to also change.

———————————————————————————————–

News in Hindi: 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय अंबिकापुर के जेल में आध्यात्मिक प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें ब्रम्हाकुमारी विद्या दीदी ने कहा कि मनुष्य की सबसे बड़ी आवश्यकता शांति। मनुष्य शांति के लिए बाहर भटकता है लेकिन शांति हमारे अंदर से ही गुम हुई हैं तो अंदर से ही प्राप्त होगी हमारे जीवन में तनाव एवं परेशानियों का कारण हमारे अंदर के कोई ना कोई बुराई है और बुराई का कारण अज्ञानता है बुराई अंधकार है जिस प्रकार अंधकार को भगाने के लिए रोशनी की आवश्यकता होती है उसी प्रकार बुराइयों को भगाने के लिए ज्ञान की आवश्यकता होती है ज्ञान प्रकाश है

जब हम अंदर को ज्ञान का दीप जला कर रोशन कर लेते हैं तो हमारे जीवन से बुराइयां समाप्त हो जाती हैं और हमारा जीवन सुख शांति से भरपूर हो जाता है ज्ञान अर्थात स्वयं की पहचान परमात्मा पिता की पहचान और अपने श्रेष्ठ कर्मों का ज्ञान ।परमात्मा से संबंध जोड कर  जब हम अपनी दिल की बातें परमात्मा से करते हैं तो हमे शक्ति प्राप्त होती है और हम बुराइयों पर विजय प्राप्त करते हैं   और हमारा जीवन सुख शांति से भरपूर हो जाता हैं। जेल अधीक्षक गायकवाड जी के सहयोग से समय प्रति समय जेल में आध्यात्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं और अनेक कैदी भाइयों एवं माताओं का जीवन भी परिवर्तन हुआ है।

Subscribe Newsletter