Parliamentary Affairs Minister of Maharashtra, Sanjay Bansode Felicitates and Praises Brahma Kumaris

Latur( Maharashtra ): The Brahma Kumaris of Udgir in Latur district of Maharashtra,  held a felicitation program to mark 75th Birthday of Rajyogini BK Santosh, Joint Chief Administrator of Brahma Kumaris and Incharge of Maharashtra,  Andhra and Telangana Zone of Brahma Kumaris.  Honorable Sanjay Bansode, Minister of Environment and climate change, Water Supply, Sanitation, Public Works (Including Public Undertakings), Employment Guarantee, Earthquake Rehabilitation, Parliamentary Affairs, Government of Maharashtra,  was the Special Guest on this occasion.

In his address,  Sanjay Bansode, Minister of State, Government of Maharashtra,  said that every member of Brahma Kumaris’ contribution to spiritual upliftment of society is invaluable.  The tireless services of BK Santosh at 75 years of age are a source of inspiration for all of us.  She is doing the valuable work of taking the Godly message to all in Maharashtra,  Andhra and Telangana Zone. As a representative of the Maharashtra Government,  l humbly bow down to her.

BK Santosh has devoted more than 60 years to Godly services.  At her grand felicitation ceremony function,  members of the Brahma Kumaris fraternity from Sikandarabad,  Bidar, Solar and Nilanga were present.  BK Mahananda, Incharge of Brahma Kumaris in Udgir,  welcomed everyone on this occasion.

News in Hindi:

राजयोगीनी संतोष दीदी का कार्य समाज के लिये प्रेरणास्रोत : – महाराष्ट्र राज्यमंत्री माननीय संजय बनसोडे जी।
ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में कार्य करने वाली हर व्यक्ति समाज के अध्यात्मिक एवं नैतिक उत्थान में अपना अनमोल सहयोग देते रहती है, परंतु अपने उम्र की 75 वर्ष को पूर्ण करने वाली परम आदरणीय राज योगिनी संतोष दीदी जी का कार्य सचमुच महान और समाज के लिए प्रेरणादायक है। जिस उम्र में मनुष्य चैन की नींद सोना चाहता है ,आराम से जीवन यापन करना चाहता है, उस उम्र में आदरणीय संतोष दीदी जी महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश तेलंगाना समेत संपूर्ण भारतवर्ष के जन जन तक परमात्मा संदेश देने का कार्य निरंतर करते जा रहे हैं। महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधि होने के नाते मैं परम आदरणीय संतोष दीदी जी को शत शत नमन करता हूं, यह उद्गार महाराष्ट्र राज्य के राज मंत्री माननीय भ्राता संजय बनसोडे जी ने अपने वक्तव्य में उच्चारे। वे आदरणीय संतोष दीदी, अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं क्षेत्रीय प्रमुख महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के सम्मान समारोह में अपने विचार प्रस्तुत कर रहे थे । साठ वर्ष से भी अधिक समय से ईश्वरीय सेवाओं में अपने जीवन को अर्पित करने वाले संतोष दीदी जी ने हाल ही में ब्रह्मकुमारिज उदगीर सेवाकेंद्र को भेंट दी।अतिरिक्त प्रशासिका के रूप में पदभार संभालने के बाद वे पहली बार उदगीर सेवाकेंद्र पधारे थे। उनकी सेवाओं को सम्मानित करने के लिए सेवाकेंद्र पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में सोलापुर, अंबाजोगाई, बिदर, सिकंदराबाद और उदगीर आदि स्थानों से बड़ी संख्या में भाई बहने सम्मिलित हुए थे। उदगीर सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी महानंदा दीदी ने सभी का सत्कार किया। इस अवसर पर दीपोस्तव भी मनाया गया।

Subscribe Newsletter