“Padhega, Khelega to Khilega India” Event in Kadma

Kadma (Haryana): In the program organized on the theme of “Padhega, Khelega to Khilega India”(Read, Play and India will Bloom) at Brahma Kumaris center located in Rambas BK Mahendrapal, who arrived from Global Hospital and Research Center Mount Abu, said as a keynote speaker that it is necessary for the player to be strong both mentally and physically. Students need focus and concentration in studies, it is only then they can score good marks. This can be attained by adopting spirituality in life and by meditation. It is only then India will one day become world guru .

Bakshi Ram Saini, Chairman of Charkhi Dadri Municipal Council as the chief guest in the program said that today sportsperson and students of our country are making their mark on the world stage, if one imbibes spiritual and moral values ​​in their lives then in the coming times India will again be addressed as ‘The golden bird’.

Jhojhu kalan Block Regional In-charge BK Vasudha welcomed everyone and said that there is no dearth of talents at the village level, they just need to be nurtured and groomed.

As a special guest, Bhim Awardee Ritu Tiwala said that daughters should be given an opportunity to move forward, daughters can illuminate their name in every field if they get proper guidance.

On this occasion Poonam, Meera, Priyanka, Preeti, Nisha, Arzoo and Pooja Pichopa, Anjali Nihalgarh etc , who have brought laurels at national and state level in sports and top position in the university from Rambas and nearby villages were honoured by the guests . In the end of the program, Post Master Ashok Sharma expressed his gratitude to all.

News In Hindi:

कादमा (हरियाणा) :विद्यार्थी जीवन व खिलाड़ियों के लिए मेडिटेशन सबसे ज्यादा जरूरी है खेल व पढाई एक साधना है जैसे एक योगी साधना करता है वैसे ही विद्यार्थी जीवन और खेल में खिलाड़ी को अपने लक्ष्य के प्रति मेडिटेशन के साथ मेंटल और फिजिकल साधना करनी होगी तभी सफलता मिलेगी यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा के तत्वावधान में रामबास स्थित ब्रह्माकुमारीज पाठशाला में “पढेगा, खेलेगा तो खिलेगा इंडिया” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में ग्लोबल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर माउंट आबू से पधारे राजयोगी ब्रह्माकुमार महेंद्रपाल ने बतौर मुख्य वक्ता व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को मेंटल और फिजिकल रूप से मजबूत होना जरूरी है विद्यार्थी को एकाग्र मन से अध्ययन करने की आवश्यकता है तभी वह कम मेहनत में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है इसके लिए अध्यात्म व मेडिटेशन की बहुत आवश्यकता है तभी हम भारत को पुनः विश्व गुरु बना सकते हैं।  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चरखी दादरी नगर परिषद के चेयरमैन बक्शी राम सैनी ने कहा कि आज हमारे देश के खिलाड़ी एवं छात्र विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाए हुए हैं अगर हम जीवन में आध्यात्मिक व नैतिक मूल्य धारण करलें तो वह दिन दूर नहीं भारत फिर से सोने की चिड़िया कहलाएगा। उन्होंने कहा ब्रह्माकुमारी संस्था बच्चे, बुजुर्ग, जवान हर वर्ग को आध्यात्मिकता से मानव जीवन जीने की कला सिखा रहा है जिससे समाज में सकारात्मक परिणाम संभव है। इस मौके पर झोझूकलां खंड क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने सभी का स्वागत करते हुए कहा की ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें निखारने और संवारने की आवश्यकता है उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि स्वस्थिति में स्थित होकर परमात्म स्मृति से अपने लक्ष्य पर केंद्रित होते हुए आगे बढ़ना तो सफलता आपके चरण चूमेगी।  बतौर विशिष्ट अतिथि भीम अवॉर्डी कुमारी रितु तिवाला ने कहा कि आज हर माता-पिता को बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना चाहिए बेटी हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सकती है। बस उनको उचित माहौल और मार्गदर्शन मिलना चाहिए विश्वव्यापी ब्रह्माकुमारीज संस्था जो बहनों द्वारा संचालित है यह इसका जीता जागता उदाहरण है।

इस अवसर पर रामबास व आस-पास के गांव से विश्वविद्यालय में टॉप स्थान प्राप्त करने पर कुमारी पूनम, मीरा, प्रियंका, प्रीति, निशा, आरजू तथा खेलों में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर नाम रोशन करने वाली कुमारी पूजा पिचोपा, कुमारी अंजली निहालगढ़ आदि को स्मृति चिन्ह पगड़ी पटका आदि पहनाकर मुख्य अतिथि बक्शीराम सैनी चेयरमैन, ब्रह्माकुमार महेंद्र पाल, ब्रह्माकुमारी वसुधा व ज्योति बहन, भीम अवॉर्डी कुमारी रितु ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में पोस्ट मास्टर अशोक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

Subscribe Newsletter