“Our Nurses Our Future”: Program on International Nurses Day

Mandla (Madhya Pradesh): On the occasion of International Nurses Day celebrated on 12th May every year, a program was organized at Sardar Patel School of Nursing, Kheri by the Medical Wing of Brahma Kumaris on the theme “Our Nurses Our Future”.

Padav Ward Service Centre in-charge BK Omlata said that today is an important day for all the nurses. A nurse works with full devotion towards her duty and it is our responsibility to respect and cooperate with her. At present health related problems are increasing in the world and nurses are the saviours for future challenges.

BK Mamta while addressing the nurses said that you can change the direction and condition of the country with your service to the humanity. Yours is the largest health care profession. Since most of the time nurses work in stressful environment, she advised to take care of their health and diet.

Anant Upadhyay, Retired Principal said that time is a precious gift of God. If we want to make our life successful then we have to use our time judiciously.

Ashish Jyotshi, Administrative Officer, Sardar Patel group of institutions, said that a nurse is an idol of love, sacrifice and penance. Without worrying for their life, nurses saved lives during Corona period, whose debt is not possible for us to repay.

Various cultural programs were presented by the nurses and the role of nurses was shared through drama. The certificates to the winners of different events were given by BK sisters.

News In Hindi

मण्डला- ब्रह्माकुमारी संस्थान के मेडिकल विंग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे के उपलक्ष पर सरदार पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग, खेरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मण्डला क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, पड़ाव वार्ड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी साथ मे बीके उषा बहन, सरदार पटेल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रशासनिक अधिकारी भ्राता आशीष ज्योतिषी, सरदार पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग की उप प्राचार्य बहन नम्रता चौरसिया, सेवानिवृत्त प्राचार्य विधुतहायर सेकंडरी स्कूल, बिरसिंहपुर पाली भ्राता अनंत कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में नर्सेज उपस्थित रहे।
 ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने कहा कि आज का दिन सभी नर्सों के लिए महत्वपूर्ण है एक नर्स ही है जो पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य से अपने कार्य को करती है हम सभी का दायित्व है कि उनका सम्मान करें सहयोग करें और नर्स हॉस्पिटल की शान होती है। इसके साथ कहा कि 12 मई इंटरनेशनल नर्सेज डे के रूप में मनाया जाता है । इस वर्ष का नर्सेज डे का थीम है “Our Nurses our future” है | वर्तमान में  विश्व में स्वस्थ्य सम्बन्धी समस्याये बढ़ रही है भविष्य की इन चुनोतियों का सामना करने के लिए हमारी नर्सेज ही हमारा भविष्य है।ब्रम्हाकुमारी ममता दीदी ने नर्सो को संबोधित करते हुए कहा कि देश की दिशा और दशा दोनों बदल सकते हैं आपके पास महत्वपूर्ण मानव सेवा का काम है इसलिए न केवल अपनी पढ़ाई बल्कि आपके स्वास्थ्य और खान पान का भी ध्यान रखना चाहिए।अधिकांश समय नर्सें कठिन वातावरण में काम करती हैं जहाँ अत्यधिक तनाव होता है। नर्सें मानव जाति की सेवा के लिए अपना निस्वार्थ समर्पण देती हैं। नर्सिंग दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य की देखभाल का पेशा है। वर्तमान समय जितनी डॉक्टर्स की जरूरत है उससे अधिक नर्सेज की जरूरत है।भ्राता अनन्त उपाध्याय ने सभी नर्सेज को संबोधित करते हुए कहा कि समय भगवान के द्वारा दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है जो सबको बराबर बराबर दिया जाए यदि हम को अपने जीवन में सफल होना है तो समय का उचित जगह उपयोग करना पड़ेगा।
भ्राता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि प्रेम त्याग और तपस्या की मूरत एक नर्स है जिनका कार्य में कोरोना काल में देखा अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी नर्सों ने हम सबकी जान बचाई, जिसका ऋण चुकाना हमारे लिए संभव नहीं।

इसके बाद नर्सेज द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई और नाटक के द्वारा नर्सेज की भूमिका बताई गई और ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा उस संस्था में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सर्टिफिकेट दिया गया।

Subscribe Newsletter