Online Navratri Festival by Brahma Kumaris Raipur from October 17-26

Raipur (Chhattisgarh): In connection with the Navratri Festival, the Brahma Kumaris of Raipur are organizing celebrations from 17th October, 2020, to 26th October, 2020, online on YouTube social media. During the function daily from 5 pm to 5.30 pm experienced Ascetic Brahma Kumaris will explain the Spiritual significance of nine forms of Goddesses, one on each day and about the Vijaydashmi on the last day.

Daily after the discourses, there will also be a main attraction of Cultural Presentations by Child Artists of Raipur.
Please note that upon typing “Shanti Sarovar Raipur” on YouTube, one can get linked with the Webinar.  Apart from that, if anyone would like to have the Link they can contact phone numbers 2253253 or 2254254.

News in Hindi:
ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा 17 से 26 अक्टूबर तक यू-ट््यूब पर नवरात्रि महोत्सव
रायपुर: नवरात्रि के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 17 से 26 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम को 5.00 से 5.30 बजे सोशल मीडिया यू-ट््यूब पर ऑनलाईन नवरात्रि महोत्सव का आयोजन जाएगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतिदिन तपस्वीमूर्त ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा नौ देवियों के साथ-साथ विजयादशमी के आध्यात्मिक रहस्य पर सारगर्भित चर्चा की जाएगी।
नवरात्रि महोत्सव का एक और प्रमुख आकर्षण प्रतिदिन व्याख्यान के पश्चात रायपुर के बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा।
ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति में बतलाया गया है कि यूट््यूब पर शान्ति सरोवर रायपुर टाईप करते ही आप इस वेबीनार से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी को वेबीनार का लिंक चाहिए तो दूरभाष कमांक 2253253 और 2254254 पर सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
प्रेषक: मीडिया प्रभाग
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय
रायपुर फोन: 0771-2253253, 2254254

Subscribe Newsletter