“One key to all problems”: Religious leaders give message of peace and harmony

Delhi – Karol Bagh : Grand celebrations of the 87th Trimurti Shiv Jayanti was attended by many great personalities from religious organisations.

International President of Mahavir Jain Mission Swami Vivek Muni, Father of Karol Bagh Baptist Church Dinesh Dass, Deputy Chief and Main Reader of Gurudwara Phula Singh, Karol Bagh Dalip Singh, Ramayan Recitor and Representative Vishav Hindu Mahasabha and Vishav Hindu Parishad Swami Madhukar, Director Pandav Bhawan, Karol Bagh, New Delhi BK Pushpa and  BK Vijay were present.

International Director Mahavir Jain Mission Swami Vivek Muni shared the importance of God Shiva and Power (Soul) and how their communion is celebrated in the form of Shiv Jayanti.

Father of Baptist Church Dinesh Dass conveyed best wishes on the occasion of Shiv Jayanti and shared his experiences on feeling of peace. Brahma Kumaris are known for peace. He experienced peace during meditation and expressed his gratitude to BK Pushpa.

BK Pushpa explained the deep secrets of Shiv Jayanti in simple words and said that there is urgent need of love, peace and purity for happiness in life. We have forgotten that God is one and we all are his children. The connection of creation with the creator is the basis of happiness.

S. Dalip Singh, Deputy Chief and Main Reader of Gurudwara Phula Singh, Karol Bagh expressing gratitude to Brahma Kumaris clarified the meaning of “Ek Omkar” and said that God is one, He is Supreme and accepted by all religions.

Swami Madhukar, Representative Vishav Hindu Mahasabha and Vishav Hindu Parishad conveyed best wishes for Shiv Jayanti and clarified that Shiva is indestructible and unborn and everyone’s welfare is possible only through Shiva.

Jagmohan, Director, Hotel Raddison also conveyed his best wishes. BK Vijay gave everyone the experience on Rajyoga. A song presented in the glory of God Shiva by BK Radha and Santosh overwhelmed all. Kumari Shivya presented a beautiful dance on the welcome song.

Valuable time of Confluence was depicted in a short play “One key to all problems”. A beautiful dance by Kumari Himakshi enthralled all. Besides this, all the eminent people present in the meeting participated in lighting of the lamp.

On the occasion, several eminent personalities from different walks of society participated in the function. Everyone unfurled the flag of Shiv Baba with great devotion and balloons giving messages were also released in the sky. BK Jyoti coordinated the stage.

News in Hindi:

87वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष में-

पांडव भवन, करोल बाग, नई दिल्ली में शांति सद्भावना का संदेश देते हुए धर्म गुरु

पांडव भवनकरोल बाग नई दिल्ली: 87 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में धार्मिक संस्थानों से भी कुछ महान हस्तियां उपस्थित रही। महावीर जैन मिशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विवेक मुनि जी, दिल्ली करोल बाग बैपटिस्ट चर्च  के फादर श्री दिनेश  दास जी, सरदार श्री दलीप सिंह जी (उपप्रमुख एवम मुख्यपाठी, बाबा फूला सिंह गुरुद्वारा करोल बाग) , श्री स्वामी मधुकर (रामायण कथा प्रवक्ता, प्रतिनिधि, विश्व हिंदू महासभा एवम विश्व हिंदू परिषद) एवं  पांडव भवन, करोल बाग दिल्ली की डायरेक्टर राजयोगिनी ब्र कु पुष्पा दीदी जी, ब्र कु विजय बहन (वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका) आदि पर उपस्थित रहे।

महावीर जैन मिशन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विवेक मुनि जी ने आध्यात्मिक ज्ञान और अंतर्दृष्टि को साझा करते हुए शिव (परमात्मा) और शक्ति (आत्मा)के महत्व के बारे में बताया और कैसे उनके मिलन को शिव जयंती के रूप में मनाया जाता हैं।

बेपटिस्ट चर्च के फादर श्री दिनेश दास जी ने शिवजयंती के महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और शांति की अनुभूति का अपना अनुभव साझा किया। ब्रह्माकुमारीज शांति के लिए जानी जाती है। उन्होंने मेडीटेशन में शांति का अनुभव किया और इसके लिए आदरणीय पुष्पा दीदीजी का आभार व्यक्त किया।

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पुष्पा दीदी जी ने शिव जयंती के गहन रहस्यों को बहुत ही सरल शब्दों में स्पष्ट करते हुए कहा की जीवन में सुख के लिए प्रेम शांति और पवित्रता की अति आवश्यकता है भगवन एक है और हम सब उसकी संतानें है लेकिन इस बात को हम भूल गए है । क्रिएटर से क्रिएशन का कनेक्शन ही सुख का आधार है

सरदार श्री दलीप सिंह जी (उपप्रमुख एवम मुख्यपाठी, बाबा फूला सिंह गुरुद्वारा करोल बाग) ने ब्रह्माकुमारीज का आभार व्यक्त किया और “एक ओंकार” को स्पष्ट करते हुए ईश्वर को एक और सर्वोपरि और सर्वधर्ममान्य कहा ।

श्री स्वामी मधुकर जी (प्रतिनिधि, विश्व हिंदू महासभा एवम विश्व हिंदू परिषद) ने शिवजयंती की शुभकामनाएं देते हुए  स्पष्ट किया की  शिव अविनाशी है, शिव अजन्मा है और  तथा शिव के द्वारा ही सबका कल्याण संभव है

रेडिसन होटल के निर्देशक भ्राता जगमोहन जी ने भी शुभकामनाएं दी । बी के विजय बहन ने सभी को राजयोग और उसका  अनुभव कराया।

राधा बहन तथा संतोष बहन ने शिव बाबा की महिमा का गीत गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। कुमारी शिव्या द्वारा स्वागत गीत पर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

“सभी समस्यायों की एक ही चाबी” लघु नाटिका में संगम के बहुमूल्य समय को दर्शाया गया । कुमारी हिमाक्षी ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त दीप प्रज्वलन में सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया।

इस मौके पर भ्राता संजीव अग्रवाल (एम डी, एस आर ए इंटरनेशनल), भ्राता संदीप अग्रवाल जी (डायरेक्टर, एस आर ए इंटरनेशनल), बहन सुनीता खुराना(वाइस प्रेसिडेंट,रॉकबॉल), श्री अशोक कपूर (चेयरमैन: करोलबाग रामलीला कमीटी), बहन सुरुचि दास (गायिका एवम युवा नेता, युवा अध्यक्ष, करोल बाग बैपटिस्ट चर्च), श्री अक्षय कपूर (संयोजक , बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ,भारतीय जनता पार्टी,दिल्ली प्रदेश), श्री सुशील बाली (वरिष्ठ अधिवक्ता, दिल्ली उच्च न्यायालय),  बहन चेतना अरोड़ा(एच ओ डी, चेतना आध्यात्मिक समाज, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, राजिंदर नगर) , रिटायर्ड ए. सी. पी. नवल किशोर तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों  ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

सभी ने बहुत ही श्रद्धा से प्यारे शिव बाबा का झंडा भी फहराया तथा आसमान में संदेश देने वाले गुब्बारे भी छोडे गये।बी के ज्योति बहन ने मंच का कुशलता पूर्वक संचालन किया।अंत में सारी सभा को भोग जलपान आदि कराया गया।

Subscribe Newsletter