Om Shanti Retreat Center Celebrate 20th Anniversary With Fanfare

Gurgaon( NCR): The Brahma Kumaris of ORC, situated in Bhora Kalan in Gurgaon,  NCR, celebrated their 20th birthday with great fanfare.

Dr. D. R. Karthikeyan, Former Director of CBI and Director General of NHRC, in his address said that the only solution to the pain and turmoil present in the world today is spirituality.  This spiritual revolution started by Brahma Baba and bring taken forward by feminine power,  has spread to the whole world now. Where medication doesn’t work, meditation will surely work.

Fatoumata Balde, Ambassador to India from Republic of Guinea, said that being a Muslim she believes that God is One. She experienced this same thing on visiting here. She felt the vibrations of Purity and Universal Brotherhood here.

Satya Prakash,  MLA Pataudi, said that it is a moment of great fortune for him to be celebrating the 20th Birthday Anniversary of ORC in the 75th year of Indian Independence. We are proud of the existence of this spiritual place in our area.

BK Brij Mohan,  Additional Secretary General of Brahma Kumaris,  in his address said that here we are witnessing how God can turn thorns in men into flowers. It is a garden of soul conscious flowers of God. He has made such gardens all over the world.

BK Asha, Director ORC, in her address welcomed everyone and said that this is a place of service for all. Its importance and reach will increase manifold in the times to come.

Rajyogini BK Geeta, while expressing her good wishes said that world transformation happens with the cooperation of every person. Our positive thoughts can make even the impossible possible.

BK Shukla, BK Chakradhari, BK Pushpa, BK Vijay and BK Dr. Mohit Gupta, also expressed their good wishes.

Sanjeev Kumar, CMD of TCI, Information and Broadcasting Ministry of GOI Deputy Director Amarpreet, Kanwaljeet Jawa, CMD and CEO of Deccan Air Conditioning, also greeted the audience on this occasion.

Pandit Brajesh Mishra, Famous Singer, enthralled the audience with spiritual music.  A cake cutting ceremony was also held. BK Sunaina held a Rajyoga session with commentary.  BK Falguni and BK Hussain coordinated the program.  Many people participated in this function.

News in Hindi:

भोड़ाकलां स्थित ओम शांति रिट्रीट सेन्टर का 20 वाँ जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से सीबीआई के पूर्व निदेशक एवं राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग के महानिदेशक डॉ. डी. आर. कार्तिकेयन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय सारा विश्व दु:ख-अशांति के जिस दौर से गुजर रहा है, उसका एकमात्र समाधान आध्यात्मिकता है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मा बाबा द्वारा शुरू किया गया विश्व परिवर्तन का ये महान यज्ञ, नारी शक्ति के नेतृत्व में पूरे विश्व में फैल चुका है। कार्तिकेयन जी ने कहा कि जहाँ मेडीकेशन काम नहीं आता वहाँ मेडीटेशन असम्भव को भी सम्भव कर देता है।

गिनी की राजदूत फातोमाता बाल्डे ने कहा कि मैं एक मुस्लिम होने कारण ईश्वर को एक मानती हूँ। यहाँ पर भी मुझे ठीक इसी तरह का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि मैंने यहाँ पर पवित्रता और विश्व-बंधुत्व के प्रकम्पन्न महसूस किए।

पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के ७५ वीं वर्षगांठ के अवसर पर ओआरसी का २० वां जन्म-दिवस मनाना, मेरे लिये बहुत ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में स्थित इतना सुंदर आध्यात्मिक परिसर हमें गर्व महसूस कराता है।

इस अवसर पर संस्था के अतिरिक्त महासचिव बी.के. बृजमोहन ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोग कहते हैं, परमात्मा ने गार्डन ऑफ अल्लाह बनाया। लेकिन वास्तव में आज हम प्रत्यक्ष रूप में देखते हैं कि भगवान कैसे काँटों जैसे मनुष्यों को भी दिव्य गुणों द्वारा चैतन्य फूल बना रहे हैं। यह भगवान का चैतन्य फूलों का बगीचा है। परमात्मा ने ऐसे अनेक बगीचे सारे विश्व में बनाये हैं।

ओआरसी की निदेशिका आशा दीदी ने अपने स्वागत वक्तव्य में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि ये स्थान सारे विश्व की आत्माओं की सेवा के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अभी इसका इतना बेहद स्वरूप नज़र नहीं आ रहा है लेकिन आने वाले समय में इसकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है।

राजयोगिनी गीता दीदी ने अपने आशीर्वचन व्यक्त करते हुए कहा कि एक-एक अँगुली के सहयोग से ही ये दुनिया परिवर्तन होगी। उन्होंने कहा कि हमारे शुभ संकल्प से कोई भी कार्य असम्भव से सम्भव हो जाता है। कार्यक्रम में शुक्ला दीदी, चक्रधारी दीदी, पुष्पा दीदी, विजय दीदी एवं डॉ. मोहित गुप्ता ने भी अपनी शुभ कामनाएं व्यक्त की।

इस अवसर पर विशेष रूप टीसीआई के सीएमडी संजीव कुमार, संचार मंत्रालय, भारत सरकार की उपनिदेशक अमरप्रीत, डैकन एयरकंडिशनिंग की एमडी एवं सीईओ कंवलजीत जावा ने भी अपनी ग्रीटिंग्स दी।सुप्रसिद्ध गायक पंडित बृजेश मिश्रा ने भी आध्यात्मिक गीतों से ईश्वरीय स्मृति की अलौकिक छटा बिखेरी। केक कटिंग द्वारा भी ओआरसी का जन्म दिवस मनाया गया। बी.के.सुनैना बहन ने सभी को योग की गहरी अनुभूति कराई। कार्यक्रम का संचालन बी.के.फाल्गुनी एवं बी.के.हुसैन ने किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter