Nine Days “Goodbye Stress” Program in Mau

Mau ( Uttar Pradesh ) : Amidst a grand celebration, the program ‘Alvida Tanav'(Goodbye Tension) was inaugurated with a magnificent event organized by the Brahma Kumari’s for nine days. The chief guest, Pro. Kalpna Pandey, Vice-Chancellor of Chandrashekhar Vishwavidyalaya, Ballia, and the regional director of the institution, BK Surendra, presided over the inaugural ceremony. Stress management expert BK Poonam provided several tips for a stress-free lifestyle during the inaugural ceremony.
Addressing the program, the main guest, Prof. Kalpna Pandey, said that Indian culture and civilization are such that they will re-establish India as the world guru in front of the world. She was very pleased to attend the  event, and the organization of this program is commendable.
In her inspiring address, regional director BK Surendra said that we ourselves are the creators of the best fortunes in our lives. The Supreme Being gives us the pen to draw the lines of destiny, and our actions create our destiny. BK Poonam explained the causes of stress, such as internal power and imbalance, and emphasized the need to awaken our dormant powers through Rajyoga in order to conquer stress.
Media and PRO BK Komal from the headquarters, Mount Abu expressed his thoughts and invited everyone to participate wholeheartedly in this spiritual gathering for their benefit. Renowned agricultural scientist Dr. Alok Kumar Srivastava and Deputy Director of Agriculture S.P. Srivastava also extended their greetings during the program.
Along with the regional manager of the institution, BK Deependra, BK Ramkrishna, BK Amarjeet, BK Shriram, BK Virendra, BK Ramsarik, BK Pankaj, Senior Rajyogini BK Taposhi from Varanasi, BK Mohan from Ahmedabad, and others also conveyed their good wishes. BK Ranbir, BK Krishnanand, BkBK Sandeep, Shivaratan Chakraval, Jitendra Singh, Sanjay, Pankaj, Shubhnath, Yogesh, Mantu Rai, Brother Pramod, Suraj, and others actively contributed to the event in Ballarpur.
The program commenced with the lighting of a lamp, and the little students of Amrit Public School captivated the audience with their beautiful presentation, while  Rashmi, an artist from Siswan Bazar, performed a dance on a Shiva song. In the program organized under the guidance of BK Taposhi from Varanasi, renowned doctor Dr. S.C. Tiwari expressed his gratitude, while BK Nirmala from Gazipur, BK Shashi from Faizabad, BK Amita from Ballarpur, BK Anita from Deoria, BK Nisha from Gonda Katora, BK Manoj and BK Parul from Gorakhpur also participated in the program.
At the end of the program, Vinita Pandey, the chief of Samarth Nari Samarth Bharat organization, and Krishna Khandelwal, the President of Vaisya Samaj Maun, along with Father Khistu from Amarvani Vidyalaya, Child Magistrate, and Kanchan Tiwari, the Director of Tatvabodh Inter College, felicitated BK Surendra, BK Poonam, and local coordinator BK Vimala, BK Goma, and presented a shawl, memento, and other items.
News in Hindi:
अलविदा तनाव कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन
कुलपति कल्पलता पाण्डेय एवं ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी ने किया उद्घाटन
दो हजार से अधिक जनमानस की उत्साहजनक सहभागिता
अनेक संघ-संस्था ने किया सम्मानित
तनाव प्रबंधन विशेषज्ञा ब्र.कु. पूनम दीदी ने चिंता रहित जीवनशैली के दिए टिप्स
मऊ । एक भव्य समारोह के बीच ब्रह्माकुमारीज़ के नौ दिवसीय आयोजन अलविदा तनाव का उद्घाटन कार्यक्रम भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की कुलपति प्रो0 कल्पलता पाण्डेय जी के मुख्य आतिथ्य और संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में तनाव प्रबंधन विशेषज्ञा ब्र.कु. पूनम दीदी ने चिंता रहित जीवनशैली हेतु कई टिप्स दिए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने कहा कि भारतीय उच्चतम् संस्कृति और सभ्यता ऐसी है जो भारत को विश्वगुरु के रूप में पुनः दुनिया के सामने पुनस्र्थापित करेगा। ब्रह्माकुमारीज़ का यह आयोजन एक ऐसी कड़ी है जो समाज को आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और नैतिक स्तर से ऊंचा उठाकर पूरे विश्व को नई राह प्रदान कर सकता है। संस्था की वैश्विक स्वीकार्यता हमारे देश के लिए गौरव है। अलविदा तनाव आयोजन में आकर मुझे बहुत खुशी हुई। तनाव को आज के समाज की विकट समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि जिससे अनेक मानसिक और शारीरिक समस्याएं उपज रही हैं ऐसे में इस कार्यक्रम का आयोजन एक अनुकरणीय पहल है।
संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि हमारे जीवन के श्रेष्ठ  भाग्य के निर्माणकर्ता हम स्वयं हैं। परमात्मा हमें भाग्य की लकीर खिंचने की कलम देता है और हमारे कर्म ही भाग्य का निर्माण करता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने जीवन को सकारात्मक, संतुलित और खुशहाल बनाने हेतु इस नौ दिवसीय आयोजन से पूरा लाभ लेगें।
कार्यक्रम की केन्द्र बिन्दू और ख्याति प्राप्त तनाव प्रबंधन विषेशज्ञा ब्र.कु. पूनम दीदी ने तनाव को आंतरिक शक्तियों एवं संतुलन में कमी का कारण बताते हुए कहा कि हमें राजयोग के बल से अपनी सुशुप्त शक्तियों को जागृत कर तनाव के ऊपर विजय पाना है। अपनी आहार, विचार और व्यवहार को सकारात्मक और संतुलित कर हम तनावमुक्त रह सकते हैं यही चिंता रहित जीवनषैली की पहली सीढ़ी हैं।
संस्था के मुख्यालय से पधारे मीडिया एवं जनसम्पर्क प्रभारी ब्र.कु. कोमल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अत्याधिक जनसहभागिता के साथ इस आध्यात्मिक समागम से लाभ लेने हेतु सर्वसाधारण का आव्हान किया। कार्यक्रम में बीज अनुसंधान केन्द्र कुशमौर के सुविख्यात कृषि वैज्ञानिक डा. आलोक कुमार श्रीवास्तव, कृषि उप निदेशक एस.पी. श्रीवास्तव आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रदान की ।
संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्र.कु. दीपेन्द्र के साथ मुख्यालय से पधारे वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. रामकृष्ण, ब्र.कु. अमरजीत, ब्र.कु. श्रीराम, ब्र.कु. वीरेन्द्र, ब्र.कु. रामसरिक, वाराणसी के वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. पंकज, मोहम्मदाबाद प्रभारी ब्र.कु. गोमा दीदी, ब्र.कु. मोहन आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। बलरामपुर के ब्र.कु. रणधीर, ब्र.कु. कृश्णानंद, ब्र.कु. संदीप, षिवरतन चक्रवाल, जितेन्द्र सिंह, संजय, पंकज, शूभनाथ, योगेश, मन्टू राय, ब्र.कु. प्रमोद, सूरज आदि ने आयोजन में सक्रिय योगदान दिया।
दीप प्रज्जवलन के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनें रीता, आरती, पूनम, सोनी, पूजा, ने पुश्पमाला, बैज, तिलक एवं अंगवस्त्रम् प्रदान कर तो कुमारी सौम्या अधिकारी एवं निगम ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में अमृत पब्लिक स्कूल की नन्हीं छात्राओं ने सुदंर प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया तो सिसवां बाजार की कलाकार बहन रश्मि ने शिवभजन पर नृत्य प्रस्तुत किया।
वाराणसी की ब्र.कु. तापोषी बहन के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा. एस.सी. तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया तो गाजीपुर प्रभारी ब्र.कु. निर्मला, फैजाबाद प्रभारी ब्र.कु.शशि, बलरामपुर की ब्र.कु. अमिता, देवरिया की ब्र.कु. अनिता, गोण्डा कटरा से ब्र.कु. निशा, गोरखपुर की ब्र.कु. मनोज एवं ब्र.कु. पारूल आदि ने भी कार्यक्रम में शिरकत  किया।
इन संगठनों ने किया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में समर्थ नारी, समर्थ भारत संगठन की प्रमुख एवं लोकपाल मऊ विनिता पाण्डेय एवं वैश्य समाज मऊ की अध्यक्षा कृष्णा खण्डेलवाल, अमरवाणी विद्यालय के फादर खीस्तू, बाल मजिस्ट्रेट एवं तत्वबोध इण्टर कालेज की डायरेक्टर कंचन तिवारी आदि ने ब्र.कु. सुरेन्द्र दीदी, ब्र.कु. पूनम दीदी एवं स्थानीय प्रभारी ब्र.कु. विमला दीदी, ब्र.कु. गोमा दीदी का शाल, मोमेण्टो आदि प्रदान कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के प्रथम दिन ही दो हजार से अधिक जनमानस की उत्साहजनक सहभागिता कार्यक्रम के प्रति लोगों का आकर्षण महसूस करा रहा था ।

Subscribe Newsletter