Nine Day Good Bye Stress Camp Inaugurated By Dhamtari MLA

Dhamtari ( Chhattisgarh ) : Nine Day Good Bye Stress camp organised at Hardia Sahu Samaj Bhawan, Dhamtari was successfully inaugurated. The main motive of the programme was to adopt spiritual lifestyle to avoid diseases like diabetes, blood pressure, heart diseases and to keep oneself away from stress.  The main speaker of the programme is BK Poonam.
On the auspicious inauguration of the camp, BK Sarita, MLA Smt. Ranjana Sahu, Nagar Nigam Mayor Vijay Dewangan, Editor of Dainik Sandhya Prakhar Newspaper Deepak Lakhotiya was present on the occasion.
Everyone is invited to come and join the programme and take full benefit from the without any cost to make their life stress free and happy.
News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा आयोजित *अलविदा तनाव* शिविर का विधिवत् उद्घाटन..

19 दिसंबर, रविवार से 27 दिसंबर 2021 तक शहर के रत्नाबांधा रोड स्थित हरदिया साहू समाज भवन में आयोजित

धमतरी . प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी द्वारा 9 दिवसीय निःशुल्क अलविदा तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत् उद्घाटन कर आज 19 दिसंबर,रविवार को प्रातः 7 बजे किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अध्यात्म जीवन शैली को अपनाकर डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, डिप्रेशन, हृदय रोग और तनाव से स्वयं को मुक्त करना है। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी हैं।

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी, क्षेत्र की विधायिका श्रीमती रंजना साहू जी, नगर निगम के महापौर श्री विजय देवांगन जी, दैनिक सांध्य प्रखर समाचार पत्र के संपादक श्री दीपक लखोटिया जी  उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम धमतरी शहर के रत्नाबांधा रोड स्थित हरदिया साहू समाज भवन में 19 दिसंबर से आयोजित है जो की 27 दिसंबर तक प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 8:30 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम में सभी शहरवासी सादर पधार कर निःशुल्क रूप से कार्यक्रम का लाभ ले सकते है एवम स्वयं को तनाव मुक्त करने की शैली को अपना कर अपना जीवन खुशनुमा बना सकते है।

Subscribe Newsletter