New Year Spiritual Gathering By Brahma Kumaris Varanasi

Varanasi( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris of Global Light House in Varanasi,  held a beautiful New Year Program.  A spiritual get together was held and warm new year greetings were exchanged.

BK Surendra, Incharge of Varanasi Brahma Kumaris,  while addressing the audience,  said that good deeds and positive thoughts are the basis of a happy life.

Suresh Chandra Bharati, Presiding Officer of Motor Accident Tribunal,  appreciated the selfless services of Brahma Kumaris Organization.  He thanked the Brahma Kumaris for giving new inspiration to the society.

Prof Kalplata Pandey, Vice Chancellor of Jannayak Chandrashekhar University, Ballia said that contentment and bliss are the beauty of life. He hoped that everyone remains steeped in the bliss of the Supreme Soul.

Mamta Yadav, District Garden Officer,  Prof. Om Prakash Singh, Former Director and Dean of Journalism and Tourism Organization and Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth,  Dr. K. P. Jaiswal, Director of Holy City Hospital,  Dr. Yogeshwar Singh from Dhanvantari Hospital,  Ashapur, BK Dipendra,  Regional Coordinator of Brahma Kumaris,  also expressed their good wishes.

BK Taposi coordinated this program.  BK Vipin, BK Nisha, BK Prabha, BK Saita, BK Rekha, BK Preeti and BK Poonam  gave the welcome speech.

BK Vipin gave the Vote of Thanks.  BK Naina Khanna and BK Chandani presented welcome song and dance.  Child Artists Anshika Patel, Aarushi, Deepika, Meethi, Aishwarya and Riya presented cultural performances.

A short drama with a social message was also presented by BK Ishan, BK Vikas, BK Naina, BK Deepika and  BK Rahul .

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज् सारनाथ में नव वर्ष पर विविध कार्यक्रम

राजयोगिनी ब्र्.कु. सुरेंद्र दीदी के सानिध्य में एम.ए.सी.टी. के पीठासीन अधिकारी, सुरेशचंद्र भारती, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय] बलिया की कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय] प्रो. ओम् प्रकाश सिंह] बहन ममता यादव, डा. के.पी. जायसवाल, डा. योगेश्वर सिंह, राजयोगी ब्र.कु. दीपेंद्र आदि ने की शिरकत –

सारनाथ, वाराणसी । वाराणसी के सारनाथ स्थित ब्रह्माकुमारीज् ग्लोबल लाईट हाउस में नव वर्ष के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आध्यात्मिक स्नेह मिलन एवम् शुभ-कामना आदान-प्रदान के तहत आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने नव वर्ष की बधाई देने के साथ श्रद्दालुओं को सुखद व स्वस्थ जीवन की शुभ-कामनायें दी।

कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए संस्था की छेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी ने कहा कि शुभ-संकल्प ही शुभ-कर्म एवम् सुखद जीवन का आधार है। हमें स्वस्थ और सुखद जीवन के लिए अपने संकल्पों में श्रेष्ठता लानी होगी ।

मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, वाराणसी के पीठासीन अधिकारी सुरेश चंद्र भारती ने संस्था के नि:स्वार्थ जनसेवा के कार्यों की सराहना करते हुए मानवता को नई प्रेरणा देने के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय ने कहा कि संतोष और आनंद जीवन की सुंदरता और महानता है । आप सभी परमात्मा शिव बाबा के प्रेम और आनंद रस से सदा सरावोर रहें और आपका जीवन सदा प्रफुल्लित व हर्षोल्लास से परिपूर्ण रहे । यही मेरी शुभ्‌-कामना है ।

कार्यक्रम में आजमगढ की जिला उद्द्यान अधिकारी बहन ममता यादव, पत्रकारिता एवम् पर्यटन संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के पुर्व डायरेक्टर एवम् डीन प्रो. ओम प्रकाश सिंह, होली सिटी हास्पिटल, वाराणसी के डायरेक्टर डा. के.पी. जायसवाल, धन्वंतरी हास्पिटल, आशापुर के डा. योगेश्वर सिंह, संस्था के छेत्रीय प्रबंधक राजयोगी ब्र.कु. दीपेंद्र आदि ने अपनी शुभ-कामनायें देते हुए कोरोना जैसी महामारी के साथ अनेक विपदा से मानवता के मुक्ति की कामना की ।

कार्यक्रम का संचालन ब्र.कु. तापोसी बहन ने तो अतिथियों का स्वागत ब्र.कु. विपिन भाई के साथ ब्र.कु. बहनें निशा, प्रभा, सरिता एवम् रेखा, प्रीति, पूनम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राजयोगी ब्र.कु. विपिन ने तो उक्त अवसर पर कुमारी नैना खन्ना ने स्वागत गीत तो कुमारी चाँदनी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। कुमारी अंशिका पटेल, आरूषी, दीपिका, मीठी, ऐश्वर्या, रिया ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम में शमा बाँधा ।

नव वर्ष के अवसर पर ब्र.कु. भाई ईशान के निर्देशन में ब्र.कु. विकास, बहन ब्र.कु. नैना, चाँदनी, दीपिका, भाई राहुल, विकास ने सामाजिक संदेशमूलक नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके पूर्व पीठासीन अधिकारी सुरेश चंद्र भारती, कुलपति प्रो. कल्पलता पाण्डेय, राजयोगिनी ब्र.कु. सुरेंद्र दीदी, राजयोगी ब्र.कु. दीपेंद्र, जिला उद्ध्यान अधिकारी बहन ममता यादव, प्रो. ओम् प्रकाश सिंह, डा. के.पी. जायसवाल, डा. योगेश्वर सिंह, ब्र.कु. विपिन आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

Subscribe Newsletter