‘’New education for golden India” : Seminar for Teachers in Mathura

Mathura ( Uttar Pradesh ): A seminar was organized on the topic ‘’New education for golden India” at BK center refinery nagar, Mathura. The seminar was inaugurated by the chief guest Mr. Mukesh Agrawal, Joint Education Director, Agra Mandal. In his speech, he mentioned that, apart from physics and chemistry lab, there should be a thought lab and research on the growth of moral values.

BK Chitra, the main speaker from the Education Wing, mentioned that Brahma Kumaris has collaborated with 18 universities in the country and successfully running 200 value-based courses. She also mentioned that in Delhi and Jaipur University, thought labs are established and the results are wonderful.

In the seminar, Principals of 40 renowned schools from Mathura Janpat, along with more than 150 teachers, participated.

BK Krishna, Center In Charge, emphasized the importance of Rajyoga in today’s world and then conducted a guided meditation.

News in Hindi:

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नें आजादी के अमृत महोत्सव की नेशनल लांन्चिंग इसी वर्ष 20जनवरी को ब्रह्माकुमारी संस्था के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से की थी. इसी के तहत संस्था अपने 20 प्रभागों द्वारा पूरे भारतवर्ष मे विभिन्न आयोजन कर रहा है.इसी सन्दर्भ मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र रिफाइनरी नगर पर विशाल शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय था- स्वर्णिम भारत के लिए नई शिक्षा.

संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री मुकेश अग्रवाल, संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा मण्डल नें किया. उन्होने अपने उदबोधन मे शिक्षा के पाठक्रम मे मूल्यपरख शिक्षाप्रणाली पर विशेष जोर दिया. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए विद्यालयों मे फिजीक्स केमिस्ट्री के साथ ही थॉट लैब या नैतिक मूल्यों के विकास और उनके प्रयोग के लिए रिसर्च लैब होना चाहिए.

माउंट आबू मुख्यालय के शिक्षा विभाग की मुख्य वक्ता बी के चित्रा बहन नें मूल्यपरख शिक्षाप्रणाली के व्यवहारिक उदाहरण प्रस्तुत किये और उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था आज पूरे भारत मे 18 यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर लगभग 200 मूल्य आधारित कोर्स सफलता पूर्वक चला रही है. उन्होने बताया कि संस्था नें जयपुर और दिल्ली विश्व विद्यालय मे थॉट लैब स्थापित की है और इसके चमत्कारिक परिणाम सामने आ रहे है.

आयोजन मे मथुरा जनपद के लगभग 40 प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रधानाध्यापको समेत 150 से अधिक शिक्षको नें सहभागिता की. आयोजन मे डी पी स, के वी स्कूल, कान्हामाखन, माउंट हिल अकादमी, ऋषिकुल पब्लिक स्कूल,आर्मी पब्लिक स्कूल, बलदेव पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हर्ट्स, यू के पब्लिक स्कूल, के डी स इंटरनेशनल स्कूल, श्री कृष्णा इंटर कालेज ,प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक और विभागीय अधिकारी सम्मलित रहे.

सेवा केंद्र प्रभारी बी के कृष्णा बहन नें सभी को मेडिटेशन की गहन अनुभूति कराई और वर्तमान समय मे राजयोग की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला.

मंच संचालन बी के आलोक भाई नें और धन्यवाद ज्ञापन बी के मनोज भाई नें किया.

 

 

Subscribe Newsletter