Nepal Minister for Land Management and Poverty Alleviation Appreciates Brahma Kumaris

Vijayadashami Celebrations by Brahma Kumaris Nepal

Kathmandu (Nepal): On the occasion of Vijayadashami, the Brahma Kumaris of Thamel, Kathmandu, held a grand function.  It was comprised of spiritual discourse and a live tableau display of Goddess Mahadurga.

Shashi Shreshtha, Minister for Land Management, Cooperatives and Poverty Alleviation, was the Chief Guest on this occasion.  Speaking at this function, the Honorable Minister said that Vijayadashami represents the victory of good over evil and justice over injustice. Feminine Power is limitless. If women manifest their inherent power, nothing is impossible for them. They can ensure the welfare of their families, society and Nation with this power. If politics is practiced with right discrimination and spiritual principles, it can get rid of all social weaknesses and poverty. The Brahma Kumaris Organization is doing constructive work all over the world through feminine power. She expressed deep appreciation for the work of Brahma Kumaris.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र विश्व शान्ति भवन, ठमेल द्वारा विजया दशमी के उपलक्ष्य में बहुत ही शानदार प्रवचन तथा महादुर्गा की चैतन्य झाँकी अनावरण का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय भूमि व्यवस्था सहकारी तथा गरिबी निवारण मन्त्री -Minister for  Land Management, cooperatives and Poverty Alleviation_ Ms शशी श्रेष्ठ ने विजया दशमी असत्य पर सत्य कि विजय, आसुरी शक्ति पर दैवी शक्ति कि विजय एवं आनाचार–अत्याचार पर न्याय और सदाचार कि बिजय का पर्व बताते हुये मातृ शक्ति अथाह शक्तिशाली क्षमता की धनी है, महिला अगर अपनी अन्तरनीहित शक्ति को जागृत करे तो उस के लिए कोई भी कार्य असम्भव नही है, अतः वह केवल अपने परिवार, समाज, देश का ही नही वरन सारे जगतका कल्याण कर सकती है बताया । आगे उन्हों ने कहा की राजनीति सभी नीति की माउ (माँ) नीति है अगर यह सदूचेतना, आध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से कार्य करें तो सभी प्रकार की कमजोरी एवं गरिबी का अन्त किया जा सकता है । इस माने में ब्रह्माकुमारीज संस्थान अन्तर्राष्ट्रिय स्तर पर मातृ शक्ति के नेतृत्व में रचनात्मक कार्य कररहा है जिस कि मैं दिल से सराहना करती हूँ बताया ।

Subscribe Newsletter