Navratri Live Deity Tableau in Adhartal

Adhartal ( Madhya Pradesh ) : Adhartal service centre of Brahma Kumaris set up a tableau of living deities for three days in Khermai Temple at Adhartal Katra. The lamp was lit by 1100 lamps and songs and hymns were sung in the praise of Mother Durga. Explaining the spiritual mystery of Navratri, BK Varsha said that by eliminating the hidden evils within the self, man can become divine by imbibing divine virtues (Happiness, Peace, Love, Purity). The basis of these qualities is spiritual power. Members of Gayatri Parivar, Director BK service centre Adhartal BK Ranu, BK Sonika and BK Ravi were also present on the occasion.

News In Hindi

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व -विद्यालय अधारताल सेवा केंद्र के द्वारा तीन दिवसीय चैतन्य देवियों की झांकी अधारताल कटरा खेरमाई मंदिर मे बैठा ली गई, 1100 दीपो से दीप प्रज्ज्वलित किया गया, गीतों और भजनों से मां दुर्गा की स्तुति की गई।  बी.के.वर्षा बहिन ने नवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट करते हुए कहा मनुष्य अपने अंदर की छुपी हुई बुराइयों को समाप्त कर,देवीय गुणों( सुख,शांति, प्रेम, पवित्रता) को धारण कर देव तुल्य बन सकते हैं  इन गुणों आधार  है आत्मिक भाव, एवं ईश्वरीय संदेश दिया ।इस अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्य भी उपस्थित, ब्रह्मा कुमारी अधारताल सेवा केंद्र की संचालिका बी.के. रानू  बहिन, बी.के.सोनिका बहिन, बी.के. रवि भाई भी उपस्थित रहे l

Subscribe Newsletter