‘Nature Conservation for Culture Conservation’ : Seminar on World Nature Conservation Day

World Nature Conservation Day 2021: Brahma Kumaris Mahoba held a Seminar on  ‘Nature Conservation for Culture Conservation’  

Mahoba ( Uttar Pradesh ): On the occasion of World Nature Conservation Day on 28th July, Brahma Kumaris Mahoba organized a conference on the theme ‘Nature Conservation to Culture Conservation‘ at Ekta Palace, Ram Katha Marg, Mahoba.

 As the keynote speaker in the program, Chitrakoot Division Incharge BK Durgesh Nandani said, “There was not such an uncontrolled system in the world because every person lived a life stable in his basic qualities. A person would care for everyone’s needs. It’s time for each one to mold their lifestyle with purity.”

She further added, “Along with the conservation of nature, we have to emphasize conserving our culture. If we keep our culture intact, then our future generation will be cultured. Thus, by strengthening our culture as it was in the past, we can leave an indelible mark on the world stage.”

BK Sudha said that our thoughts completely effect nature. Everyone should come forward to save nature.

The dignitaries were presented with Godly gifts.

——————————————————————————————

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2021: ब्रह्माकुमारी महोबा ने ‘संस्कृति संरक्षण के लिए प्रकृति संरक्षण’ सम्मेलन आयोजित किया

महोबा (उत्तर प्रदेश) : विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 28 जुलाई के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा प्रकृति संरक्षण से संस्कृति संरक्षण की ओर विषय पर शहर के एकता पैलेस में सम्मेलन आयेजित किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर चित्रकूट धाम मंडल प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दुर्गेश नंदनी ने कहा कि पहले संसार में इतना अनियंत्रित सिस्टम नहीं था क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अपने आधारभूत गुणों में स्थिर होकर जीवन यापन करता था। अंतर्मुखी होकर सबका सम्मान ख्याल रखता था। सभी को पवित्रता के साथ जीवनशैली को ढालना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, “हमें प्रकृति के संरक्षण के साथ साथ संस्कृति संरक्षण पर भी जोर देना चाहिए। अगर हम अपनी संस्कृति को बंचाकर रखेंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ी संस्कारित होगी तो हम पूर्व की तरह अपनी संस्कृति के बल पर विश्व पटल पर अपटी छाप छोड़ने में कामयाब रहेंगे।”

ब्रह्मकुमारी सुधा ने बताया कि हमारे संकल्पों का प्रभाव प्रकृति पर शत-प्रतिशत प्रभाव पड़ता है। सभी को प्रकृति के बचाने के लिए आगे आना चाहिए।

गणमान्य व्यक्तियों को ईश्वरीय उपहार भेंट किए गए।

इस कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारी सुधा बहन, निधि, रुपाली, अपर्णा के साथ तमाम स्त्रोता मौजूद रहे।

Subscribe Newsletter