National Youth Day Program by Brahma Kumaris Lakhnadon

Lakhnadon  ( Madhya Pradesh ): On the occasion of National Youth Day, a program on youth empowerment was held by Brahma Kumaris Lakhnadon.

The chief guest of this program wasAshish Gohlani, a good speaker who plays his role tirelessly in the upliftment of society. He said that the importance of birth and death is not the time between them, it is what have we done, which has contributed to the welfare of the society for the welfare of the world. If you do not give that intervening time, then it is in vain.

Special guest Jitendra Thakur (serving in government service) said that the definition of youth is air, youth who keep moving like the sea, like air. He told the life story of Swami Vivekananda and the three rules of Swamiji. Director Abhishek Chokse said poetry brings enthusiasm to the youth. An attractive cultural program was presented by the youth in the program.

The main speaker of this program was Brahma Kumari Samta. While motivating the youth, she said that everything is possible; the word ‘Impossible’ says “I’m possible.”

The program was very inspirational and entertaining.  All the youth said that we will definitely bring spirituality in our lives like Swami Vivekananda, we will make life successful and adopt good conduct. At the end of the program prizes were presented to all the participating children and divine gifts were presented to the guests.

News in Hindi:

लखनादौन -राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लखनादौन के द्वारा, *युवा सशक्तिकरण विषयक कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- आशीष गोहलानी जी (अच्छे वक्ता है और समाज उत्थान मैं अपनी अथक भूमिका निभाते हैं), उन्होंने कहा महत्व जन्म और मृत्यु का नहीं महत्व उनके बीच का समय हमने क्या किया, जिसने विश्व कल्याण के लिए समाज के हित के लिए वो बीच का समय नहीं दिया तो वो व्यर्थ है,
विशिष्ट अतिथि- जितेंद्र ठाकुर जी(शासकीय सेवा मैं कार्यरत है)उन्होंने ने कहा कि युवा कि परिभाषा वायु, युवा वो जो वायु की तरह समुद्र की तरह चलता ही रहे, और उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जीवन कहानी बताई और स्वामी जी के तीन नियमों से युवाओं को पक्का कराया। एवं दो और अथितियों ने भी युवाओं को प्रेरणा दी और उत्साहित किया।
एवं संचालक – अभिषेक चोकसे जी थे , उन्होंने युवाओं को जोश मैं लाने के लिए शायरी भी कहे और कविता भी। कार्यक्रम में युवाओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । यह कार्यक्रम समता दीदी जी की प्रेरणा से किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे ब्रह्माकुमारी समता दीदी , उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा युवा काल एक ऐसा काल है जो सबकी आश युवा पर रहती है , जिसके लिए सब संभव है, Impossible वर्ड कहता है i ,m possible.or दो कहानी से उनका मनोबल बढ़ाया । कार्यक्रम बहुत ही प्रेरणादायक और मनोरंजक था सभी युवाओं ने कहा कि हम अपने जीवन मैं स्प्रिचुअलिटी जरूर लायेंगे जैसे स्वामी विवेकानन्द जी ने लाया,और युवाओं ने कहा इस कार्यक्रम में आकर हमारा मन परिवर्तित हो गया और सभी ने प्रतिज्ञा भी की कि अब हम अपने जीवन को सफल बनाएंगे और श्रेष्ठ आचरण धारण करेंगे। कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिभागी बच्चो को पुरुस्कार तथा अतिथियो को ईश्वरीय सौगात भेंट की गयी एवं भोग वितरित किया गया ।

Subscribe Newsletter