National Youth Day Celebrated by Brahma Kumaris in Rajgarh

Rajgarh ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris Center of Rajgarh in Madhya Pradesh celebrated National Youth Day. Mr. Dilbar Yadav, Head of BJP in Rajgarh; Ms. Mona Sustani, Congress Worker; Mr. Chandrakant Tripathi of Adhivakta Sangh, and BK Madhu, In-charge of Rajgarh Brahma Kumaris, were the special guests present on this occasion.

The program started with a candle-lighting ceremony, followed by welcoming the guests with flowers. Mr. Dilbar Yadav, District head of BJP, while speaking on this occasion, said that the Youth should have immense inner strength like Swami Vivekananda. Only then transformation of the self and society is possible. Swami Vivekananda also worked to make Bharat the world teacher again.

Ms. Mona Sustani said that one should work to realize one’s inherent inner powers, and then utilize them for the betterment of self and society.

BK Madhu, In-charge of the Rajgarh Brahma Kumaris, in her address said that in the Brahma Kumaris organization, thousands of such youth are there who enrich themselves with Godly knowledge, practice purity, and dedicate themselves fully to Godly services. This force will bring the Golden Age.

Ms. Indira recited a poem dedicated to the youth, and led them in pledging to work for humanity. BK Laxmi gave the vote of thanks. BK Sumitra coordinated the program.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन भवर कॉलोनी राजगढ़ में आज 12 जनवरी प्रातः 9:00 अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष दिलबर जी यादव , कांग्रेस कार्यकर्ता मोना सुस्तानी जी , अधिवक्ता संघ चंद्रकांत त्रिपाठी राजगढ़ सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी मधु जी कार्यक्रम का कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से किया गया तथा मंचासीन अतिथियों का तिलक व पुष्प से स्वागत किया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिलबर जी यादव ने कहा कि युवाओं के अंदर ऐसी दृढ़ता शक्ति हो जो परिवर्तन करने के लक्ष्य को लेकर चले स्वामी विवेकानंद के अंदर था इसीलिए इतनी ऊंची शिखर पर पहुंच सके। हम उस लक्ष्य को तभी सफल कर सकेंगे जब हमारे अंदर आगे बढ़ने की खुद के अंदर एकाग्रता और दृढ़ता की शक्ति होगी तभी , वही अधिवक्ता संघ चंद्रकांत त्रिपाठी जी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा उनके जीवन में लक्ष्य था कि भारत को फिर से विश्व गुरु बनाना , और बहन मोना सुस्तानी ने कहा कि अपने आंतरिक शक्तियों को पहचाने तथा उसे समाज के लिए या अपने लिए उन शक्तियों को कार्य में लगाएं ।
आदरणीय जिला प्रभारी मधु दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा ब्रह्माकुमारी संस्था में ऐसे हजारों युवा हैं निस दिन ज्ञान अमृत का पान कर ब्रह्मचर्य की धारणा कर भगवान के कार्य में मददगार के रूप में है ।विवेकानंद जी ने कहा था कि मेरे जैसे ब्रह्मचारी युवा 100 भी मिल जाए तो मैं भारत को स्वर्ग बना सकता हूं ।आज ब्रह्माकुमारी संस्था भी यही कार्य कर रही है और परमात्मा ने स्वयं हजारों युवाओं के हाथ में यह बागडोर दे रखा है ताकि युवा अपनी इन शक्तियों के द्वारा भगवान के इस कार्य में मददगार बन सके। इस प्रकार से कार्यक्रम के अंत में युवाओं के लिए कविता सुनाई गई कुमारी इंद्र बहन ने तथा युवाओं को प्रतिज्ञा भी कराई । कार्यक्रम केे अंत में ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात दिया। ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी बहन ने आभार व्यक्त किया। ब्रह्माकुमारी सुमित्रा बहन मंच संचालन किया।

Subscribe Newsletter