National Farmers Day Program By Brahma Kumaris Shajapur

Shajapur( Madhya Pradesh): On the occasion of National Farmers Day,  the Brahma Kumaris of Shajapur,  in collaboration with Agriculture and Rural Development Wing of RERF,  held a program.  All the attending farmers were given information on Sustainable Organic Yogic Farming.  Many farmers from the surrounding villages attended this program.

Rajmata Vijataraje Scindhia,  attended the program held at Agriculture University,  Shajapur. Dr. G. R. Ambavatia,  Director and Senior Scientist,  Mukesh Singh, Agriculture Scientist,  Gayatri Verma,  Agriculture and Home Scientist,  were also present.  BK Poonam, Incharge of Brahma Kumaris in Shajapur was the Chief Guest along with BK Chanda, BK Mamta and BK Deepak.

Dr. Ambavatia talked about the need to pursue Organic farming and elaborated its benefits.  He urged everyone to remain safe in Covid Pandemic.  Free masks were also distributed to all.

Mukesh Singh, Agriculture Scientist said that chemical fertilizers decrease soil fertility and also increase farming input without much profit for the farmer.

BK Poonam said that we need to pursue Yogic Farming along with Organic Farming.  Nature also needs love like humans. Farming should be done with a spirit of gratitude.

BK Chanda taught the technique of Rajyoga.  BK Mamta sang a song dedicated to God and also held a Rajyoga session.

BK Deepak invited all the farmers to learn Rajyoga at the Shajapur center.  Agriculture Scientist Gayatri Verma coordinated the stage and shared ways to run Home industry with agriculture.

*प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाजापुर एव ब्रह्माकुमारीज संस्था की सहयोगी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के *कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग* द्वारा *राष्ट्रीय किसान दिवस* मनाया गया.
इस अवसर पर संस्था द्वारा पूरे देश मे 1000 से भी अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उसी के अंतर्गत शाजापुर शाखा द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सभी किसान भाइयों को शाश्वत यौगिक खेती की जानकारी दी गईं ।
कार्यक्रम में जिले के आसपास के गांव से किसान भाई शामिल हुए.
उक्त कार्यक्रम *राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय शाजापुर* में आयोजित हुआ कार्यक्रम में मंचासीन है….
*कृषि विश्वविद्यालय के संचालक एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ जी. आर. अंबावतिया जी.*
*कृषि वैज्ञानिक मुकेश सिंह जी*. व *कृषि एवं गृह वैज्ञानिक बहन गायत्री वर्मा जी.* एवं मुख्य अतिथि के रूप में *ब्रह्माकुमारी शाजापुर शाखा की इंचार्ज ब्रह्मा कुमारी पूनम बहन जी ब्रह्माकुमारी चंदा बहन जी व ब्रह्माकुमारी ममता बहनजी व ब्रह्माकुमार दीपक भाई*

कार्यक्रम में डॉ अंबावतिया जी ने रासायनिक खेती का उपयोग ना करके जैविक खेती करने लिए किसानों भाई बहनों से आग्रह किया
और जैविक खेती के कई फायदे बताएं.व कोरोना महामारी से सुरक्षा के बारे में भी सावधानी रखने लिए कहा.
एवं सभी को मुफ्त मार्क्स भी वितरित किए गए

कृषि वैज्ञानिक मुकेश सिंह जी ने कहा कि रासायनिक खेती से मिट्टी की उर्वरकता बिल्कुल खत्म होती जा रही है और किसान भाई बहनों को रासायनिक खेती बहुत महंगी पड़ती जा रही है जिससे खेती की लागत बढ़ जाती है और मुनाफा बहुत कम प्राप्त होता है.

वही ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ने बताया कि रासायनिक खेती एक जहर के समान है जो हमारी धरती माता को बंजर बनाती जा रही है इसलिए हम जैविक खेती के साथ यौगिक खेती करें परमात्मा की याद में सद्भावना के साथ धरती माता का शुक्रिया करते हुए बीज बोए खेत में ईश्वरीय याद में बैठे एवं पेड़ पौधों से भी प्रेम करें. क्योंकि मानव के साथ-साथ प्रकृति को भी प्रेम चाहिए.

ब्रह्माकुमारी चंदा बहन जी ने परमात्मा को याद करने की विधि बतलाई कि हम किस प्रकार से ईश्वरीय याद में बीज बोए जिससे हमें फल शुद्ध एवं पौष्टिक प्राप्त हो और हमारी खेती उन्नत होती जाए..

ब्रह्माकुमारी ममता बहन जी ने सबको ईश्वरीय याद का गीत सुना कर राजयोग अभ्यास करवाया.

ब्रह्माकुमार दीपक भाई ने ब्रह्माकुमारी विद्यालय में सिखलाए जा रहे निशुल्क राजयोग के लिए सभी किसान भाइयों को शाजापुर की स्थानीय शाखा मे राजयोग सीखने के लिए निमंत्रण दिया.

कृषि वैज्ञानिक बहन गायत्री वर्मा जी ने मंच का संचालन किया एवं कृषि से संबंधित गृह उद्योग चलाने के उपाय बताएं. जैसे आंवले की केन्डी किस प्रकार से घर में ही बनाकर उसे पेकिंग कर बाजार में अच्छे मूल्य पर बेचा जा सकता है आदि…….

कार्यक्रम में बी के प्रदीप श्रीवास्तव बी के कांता भावसार. बी के वीणा रामचांदनी. बी. के सुमन श्रीवास्तव व बाबूलाल भाई व अन्य किसान भाइयों ने लाभ लिया….

कार्यक्रम के पश्चात ब्रह्माकुमारी बहनों व ब्रह्माकुमार भाई का आभार कृषि वैज्ञानिक एवं संचालक डॉ. अंबावतिया जी ने व्यक्त किया.

Subscribe Newsletter