Nalanda Brahma Kumaris Distribute Safety Kits to the Needy

Nalanda ( Bihar ): The Brahma Kumaris service center of Nalanda in Bihar distributed safety kits with masks and soap to the poor and needy, to help them cope with the effects of the coronavirus pandemic.

BK Anupama, Incharge of the local Brahma Kumaris center, said that awareness and safety are the best medicines against this virus. She appealed to the masses to observe strictly the social distancing rule. We should all work together to combat this virus, instead of being afraid of it.

Mr. Shashibhushan Kumar, Head of the Rotary Club Bihar Sharif and Brilliants Group, said that we must honor our Corona Warriors,  as they are taking care of others, while putting their own lives at risk.

News in Hindi

नालन्दा: कोरोना जैसी महामारी से दुनिया के सारे देश परेशान है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुशार पूरे भारत मे लॉकडाउन 3 की घोषणा की गई हैं और लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं। वही शहर के भैंसासुर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने घरों में रहने के लिए सलाह देते हुए कोविड-19 सेफ्टी किट माक्स व साबुन का वितरण किया गया। मौके पर सेंटर की संचालिका बहन कुमारी अनुपमा ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। लाखों लोग इसकी चपेट में आ गए हैं दुनिया में कई लाख लोग अपनी इस बीमारी की वजह से जान गवा चुके हैं अभी तक इसका कोई इलाज नहीं है। सतर्कता एवं बचाव ही इसका मुख्य इलाज है। इसीलिए लोगों से अपील करती हूं कि सामाजिक दूरी बनाकर रखें कोरोना से डरे नहीं बल्कि लड़े इस अवसर पर रोटरी क्लब बिहार शरीफ के अध्यक्ष सह ब्रिलिएंट ग्रुप के चेयरमैन डॉ शशिभूषण कुमार ने कहा कि इस महामारी में लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को सम्मान दे क्योंकि अपने जीवन को खतरे में डालकर अपने देशवासियों की रक्षा कर रहें है। कुमारी पूनम बहन सहित कई लोग मौजूद थे।

Subscribe Newsletter