“My India, Golden India” Campaign Bus Tour at Iglas

Iglas, Aligarh  (Uttar pradesh): Dessert will not be available at the clothing mall and you will not get to buy clothes at the sweet shop. Similarly, if someone has affection and love, he will get rid of hate. But if a person is filled with anger then he can’t give love to anyone.

This emotional expression was expressed by BK Pooja while addressing students in the program organized at Auditorium of Mangalayatan University under the “Mera Bharat Swarnim Bharat Abhiyan Bus Tour”(My India, Golden India Campaign) arranged by Youth Wing of Brahma Kumaris.

Prior to this, the program was inaugurated by Lighting the lamp in front of the Saraswati image by Vikas Kaushik ( Chief Professor of Agriculture Division, Shubharambh University), Dr. Ranjana,  BK Shantha , BK Hemlata (Rajayoga teacher of Iglas center), BK Pooja , BK Aparna, BK Monika , BK Kiran  etc.

BK Pooja said that the meaning of love which a youth today understands is only physical attraction, which is the wrong meaning, but love is in the supernatural form of soul with the fundamental qualities of Spirit and divine soul, which leads to values ​​in life. Body attraction is for short-term, which ends with the body’s destruction.

Thanking the occasion Vikas Kaushik (Chief Professor of Agriculture University), said that whatever new novelty was given to children by Brahma Kumaris Sisters would be beneficial to students if they assimilate them.

On this occasion, members of the staff of Agriculture Mangalayatan University  and all the members of the bus journey were present.

News in Hindi:

इगलास (उत्तर प्रदेश ): कपडे की दुकान पर मिठाई नहीं मिलेगी और मिठाई की दुकान पर कपडा नहीं। इसी प्रकार यदि किसी के पास भरपूर मात्रा में स्नेह , प्रेम होगा तो उससे प्रेम के ही प्रकम्पन निकलेंगे। कोध में तपता हुआ व्यक्ति कोध ही दे सकता है। इसलिए यदि अपने आप को परमात्मा की सन्तान समझते हो तो उस शान्ति के सागर के साथ योगाभ्यास करने से आत्मा के अन्दर शान्ति, प्रेम, आनन्द, पवित्रता आदि अष्ट गुण जीवन में शामिल हो ही जायेंगे। यह भावपूर्ण अभिव्यक्ति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के 21 प्रभागों में से एक युवा प्रभाग द्वारा “मेरा भारत स्वर्णिम भारत अभियान बस यात्रा के अन्तर्गत मंगलायतन विश्वविदयालय के ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बीके पूजा बहिन ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्म विश्वविद्यालय में कृषि प्रभाग के प्रमुख प्रोफेसर विकास कौशिक, डॉ0 रंजना, से पधारी राजयोग शिक्षिका बीके शान्ता बहिन एवं इगलास की राजयोग शिक्षिका बीके हेमलता बहिन, बीके पूजा बहिन, बीके अपर्णा बहिन, बीके मोनिका बहिन, बीके किरन बहिन आदि ने मॉ सरस्वती के छवि चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया।

बीके पूजा बहिन ने कहा कि प्रेम का अर्थ आज युवा गलत अर्थ में केवल शारीरिक आकर्षण को समझता है लेकिन प्रेम तो आत्मा का आत्मा के मौलिक गुणों और परमात्मा शिव के साथ अलौकिक रूप में होता है जिससे जीवन में मूल्यों की प्रवेशता होती है। शारीरिक आकर्षण अल्पकाल के लिए होता है जो शरीर के खराब होने के साथ ही खत्म हो जाता है।

स्वजागृति एवं खुशी विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बीके अपर्णा बहिन द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का परिचय कराया। बीके किरन बहिन द्वारा मन को सशक्त और शान्त बनाने के लिए गाइडैड कॉमेन्द्री द्वारा राजयोग का अभ्यास कराया गया।

इस अवसर पर धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय में कृषि प्रभाग के प्रमुख प्रोफेसर विकास कौशिक ने कहा कि जो कुछ नवीनता ब्रहमाकुमारी बहिनों द्वारा बच्चों को दी गई उसे आत्मसात करने से ही लाभ होगा। इस अवसर पर मंगलायन का कृषि विभाग के स्टाफ के सदस्य तथा बस यात्रा अभियान के सभी सदस्य उपस्थित थे। उपकुलपति प्रो केवीएसएम कृष्णा एवं रजिस्ट्रार प्रो0 शिवाजी सरकार ने बीके शान्ता बहिन एवं बीके हेमलता बहिन एवं बस यात्रियों से भेंट करके बस का अवलोकन भी किया। इससे पूर्व इगलास पहुंचने पर “मेरा भारत स्वर्णिम भारत’ अभियान बस यात्रा के यात्रियों का बीके हेमलता बहिन तथा राजयोग कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा इगलास पहुँचने पर स्वागत किया गया।

Subscribe Newsletter