“My India, Golden India” Bus Campaign in Indore

Indore ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris located at Sai Gangotri Vihar Colony conducted a workshop for Police Radio Trainees on arrival of the “My India, Golden India” (Swarnim Bharat) Bus campaign here.

Speaking on the topic of the workshop “Stress-free and Contented Happy Life” Rajyogini BK Pooja, in charge of the campaign, said that whatever role life offers, we are supposed to perform it gracefully, since God Almighty knows well what we can accomplish, therefore we are entrusted that role. We must not perform our role or profession out of compulsion or pressure of joblessness, but to perform happily, and this is the prime reason why we have a discontented and stressful life today.

Superintendent of Police Santosh Kori highly appreciated this commendable bus campaign of the Brahma Kumaris and expressed his good wishes for the same. One hundred Radio Trainees, officers, and staff of the Radio Police Training Academy enjoyed the Spiritual Art Gallery and Digital show displayed by the equipped bus. Deputy Superintendent Subhas Singh, Inspector Gopal Lalchandani, BK Seema, BK Pratima and others joined the program as well.

In Hindi:

हम अपने मन की रक्षा नही कर सकते तो हम अपने देश की रक्षा कैसे करेंगे ? – ब्रह्माकुमारी पूजा
इंदौर : साई गंगोत्री विहार कॉलोनी स्थित “प्रजापिता ब्रह्माकुमारिज ईश्वरीय विश्व विद्यालय” की शाखा द्वारा ” मेरा भारत स्वर्णिम भारत विशाल बस यात्रा  अभियान ” के तहत  “तनाव मुक्त संतुष्ट खुशहाल जीवन”  विषय पर “रेडियो पुलिस ट्रेनिंग सेंटर” रामचंद्र नगर पर बहुत सुंदर वर्कशॉप आयोजित की गई । जिसमे अभियान की मुख्य इंचार्ज ब्रह्माकुमारी पूजा दीदी ने बताया कि जीवन मे हमे जो भी अभिनय मिलता है हमे उसे खुशी से निभाना चाहिए क्योंकि ईश्वर जानता है कि उस अभिनय को हम बहुत अच्छे से निभा सकते है इसलिए हमें वह अभिनय मिला है । हमे अपने अभिनय , पेशे व कर्तव्य को तंगी और बेरोजगारी जैसी मजबूरी के भार तले नही ढोना है बल्कि खुशी खुशी से निभाना है  , यही कारण है हमारे असंतुष्ट तनावपूर्ण जीवन का ।
 वर्कशॉप का 150 पुलिस ट्रेनीज और स्टाफ ने लाभ लिया और अपने कर्तव्य को खुशी से अदा करने का दृढ़ संकल्प लिया । जिसमे मुख्य एस पी सन्तोष कोरी जी , डी एस पी सुभाष सिंह जी , इंस्पेक्टर गोपाल लालचंदानी जी ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी , प्रतिमा दीदी भी उपस्थित थे ।
एस पी संतोष कोरी जी ने ब्रह्माकुमारीज़ के इस सराहनीय बस अभियान की बहुत प्रशंसा की और अपनी शुभ भावना व्यक्त  की ।
सभी रेडियो पुलिस ट्रेनीज , अधिकारी और सेन्टर स्टाफ ने अभियान के दौरान चलाई जा रही चित्र प्रदर्शनीय से सुसज्जित बस का दर्शन लाभ लिया ।

Subscribe Newsletter