“My India, Addiction Free India”- Awareness Programme in Bhinmal Sub-Jail

Bhinmal ( Rajasthan ): BK Rajiv Dhawan from Rourkela, Odisha gave detailed information on the possible addictions and asked everyone to be his/her own hero in life. He also told about the financial, physical, social and national losses due to addiction.

BK Gita, centre in-charge Bhinmal informed about the activities taken up by the centre and inspired everyone to make human life valuable. All were given Rajyoga experience on self-motivation through commentary. Local Jail Superintendent Mehboob Ali and the entire Jail staff were also present.

A programme on drug de-addiction was also held in Jujani school. A programme for the labour class of the Baldia Bhat community Ashapura temple, Bhinmal was also organised.

In the end, literature and Godly Prasad(sweet) was distributed. Jail staff, BK Sandhya, BK Mukesh, BK Suman and BK Arjun along with others extended their services for the programme.

News In Hindi

भीनमाल उप कारागृह में  ब्रह्मा कुमारी राजयोग केंद्र के द्वारा ” मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत” अभियान के तहत जागृति कार्यक्रम रखा गया ।

ओडिशा राउरकेला से आए भ्राता बी के राजीव धवन जी ने व्यसनों की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को बताया ” जीवन में स्वयं के हीरो बनना है। व्यसनों से होने वाली आर्थिक, शारीरिक , सामाजिक, राष्ट्रीय हानि के बारे में भी जानकारी दी।

बी के गीता बहन प्रभारी राजयोग केंद्र भीनमाल ने राजयोग केंद्र की गतिविधियों के बारे में बताते हुए सभी को मानव जीवन को मूल्यवान बनाने की प्रेरणा दी।  सभी को सेल्फ मोटिवेशन की राजयोग कमेंटी भी दी गई।  स्थानीय जेल अधीक्षक श्री महबूब अली जी एवम समस्त जेल स्टाफ भी मौजूद रहे।

जुजानी स्कूल में भी नशा मुक्ति कार्यक्रम हुआ। भीनमाल के आशापुरा मंदिर बल्दिया भाट समाज के मजदूर वर्ग के लिए भी कार्यक्रम हुआ। अंत में सभी को परमात्मा प्रसाद और साहित्य भी बांटा गया। इस मौके जेल स्टाफ और बी के संध्या, बीके मुकेश, अर्जुन जीनगर, बी के सुमन आदि ने अपनी सेवाए दी।

Subscribe Newsletter