‘My happiness is with me’ : Event by Brahma Kumaris Navapara

Navapara,Rajim ( Chhattisgarh ): Every man wants to be happy always yet he is not able to remain happy. No one wants to be sad but remain unhappy. Happiness and sorrow are based upon our thoughts, mindset and our attitudes. Most of us spend our lives in the memory of the past or roaming in the future plannings and lose our present life and happiness connected with it which we never ever feel. In Shrimad Bhagavad-Gita Lord Sri Krishna says that neither there is life in the future nor in the past, but it lies in the present. So if I say ‘I want happiness’ it means I don’t find a single reason in the present situation in my life to be happy. On the contrary if I say” I’m very happy ”it means I have discovered a reason out of my present situation to be happy. The above remark was made by BK Narayan from Indore while speaking on the topic ‘My happiness is with me’. Addressing the residents of the town at Om Shanti Hall of Brahma Kumaris BK Narayan bhai said that  your treasure of happiness doesn’t lie with anyone else but with yourself but unfortunately you have failed to find and use its benefits.

Similarly speaking on the topic BK Puspa, Centre in Charge told that God has obviously given every man some reason or the other to become happy. As someone has lots of wealth but does not have good  health while someone else has good health but no wealth yet he has certainly a different reason to be happy. So if you want to feel happiness from today then keep a sense of gratitude for every small to small blessings and start your day giving thanks to God and retire to bed in the same way. By doing this practice everyday your life will be filled with happiness, peace and joy and you will get back your lost treasure of happiness.

Brahma Kumari Sheela from Shyamnagar, Brahma Kumari Shakuntala from Champaran and Brahma Kumari Pooja joined this programme while Brahma Kumari Priya coordinated the programme on stage.

News in Hindi:

खुशियों का खजाना, जीवन न भविष्य में ,नअतीत में केवल वर्तमान खुशी में है ।
नवापारा, राजिम: हर व्यक्ति की सदा सुखी रहने की होती है फिर भी वह सुखी नहीं रह पाता। कोई भी यक्ति दुख को नहीं चाहता फिर भी दुखी रहता है। सुख और दुख हमारा चिंतन, मानसिक दृष्टि कोण व भावनाओं पर आधारित होता है। हम में से अधिकतर लोग अपने जीवन को या तो भूतकाल की स्मृतियों में और या फिर भविष्य काल की योजनाओं में विचरण करते हुए गुजार देते हैं और अपने वर्तमान जीवन और इसमें समाहित खुशियों का कभी अनुभव ही नहीं कर पाते हैं।
 श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान श्री कृष्ण यह कहते हैं कि “जीवन न तो भविष्य में है, न अतीत में, जीवन तो बस इस पल में है।”
अतः यदि आप स्वयं से यह कहते हैं कि ‘मुझे खुशी चाहिए’ तो इसका मतलब यह है कि आप अपने वर्तमान जीवन की परिस्थिति में से खुश रहने की कोई एक भी वजह नहीं ढूंढ पा रहे हैं परंतु यदि आप इसके विपरीत यह कहते हैं कि ‘मैं बहुत खुश हूं’ तो इसका मतलब यह है कि आपने अपने जीवन की वर्तमान परिस्थिति में से खुश रहने की किसी वजह को ढूंढ लिया है।यह विचार इंदौर से पधारे ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने अपनी खुशी, अपने पास इस विषय पर ब्रहमा कुमारी ओम शांति हाल में नगर वासियों को  संबोधित करते हुए बताया किआपकी अपनी खुशियों का खजाना वास्तव में किसी और के पास नहीं बल्कि स्वयं आपके पास ही है लेकिन दुर्भाग्यवश आप इसे अपने वर्तमान जीवन में से खोजकर इसका लाभ प्राप्त करने में असफल हो रहे हैं। इस अवसर पर सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी पुष्पा बहन ने बताया कि  भगवान ने हर मनुष्य को खुश रहने के लिए कोई ना कोई वजह अवश्य दी है, जैसे किसी के पास बहुत अधिक धन है लेकिन अच्छी सेहत नहीं है तो किसी के पास अच्छी खासी सेहत है लेकिन धन की कमी है परंतु फिर भी उनके पास खुश रहने की अपनी एक अलग सी वजह अवश्य है।  इसलिए यदि आज से आप भी अपने जीवन में खुशी का अनुभव पाना चाहते हैं तो अपने जीवन की हर छोटी से छोटी आशीष के लिए मन में कृतज्ञता का भाव रखें और अपने दिन की शुरुआत भगवान को धन्यवाद देते हुए करें और रात को भी इसी भाव के साथ सोएं।  प्रतिदिन इस प्रकार का अभ्यास करते रहने से आपका जीवन सुख, शांति और आनंद से भर जाएगा और आपको आपका खोया हुआ खुशियों का खजाना फिर से मिल जाएगा। इस कार्यक्रम में श्याम नगर से पधारी ब्रहमा कुमारी शीला बहन, चंपारण से पधारि ब्रह्मा कुमारी सकुंतला बहन, ब्रहमा कुमारी पूजा बहन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रहमा कुमारी प्रिया बहन ने किया।

 

Subscribe Newsletter