“My Family – A Circle of Strength” : Webinar to Mark International Day of Families

Gwalior (Madhya Pradesh): The Youth Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation along with Brahma Kumaris are hosting a project “Youth for Global Peace” since January 2021, which will last until August of this year. The project undertakes the initiative of conducting online programs on different themes every month, such as the theme ‘Peace’ which was taken for the month of January, ‘Love’ in February, ‘Self-Confidence’ in March, ‘Health’ in April, etc. Under the theme for the month of May, a webinar “My Family – A Circle of Strength” was organized by Brahma Kumaris Gwalior in collaboration with the Youth Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation.

This online program was conducted under the guidance and divine presence of BK Adarsh, Incharge of Brahma Kumaris Lashkar, Gwalior; Dr. Shivshankar, MD ( Medicine ); and Consulting Physician and Motivational Speaker BK Prahlad.

At the inauguration of the program, BK Prahlad greeted everyone and shared the purpose behind the webinar saying, “In the present time, youth have to be empowered physically, mentally, socially, and spiritually. By using the innate qualities and immense potential of the youth, we can overcome the prevailing problems in the world. It is not only to give solutions to the youth but to make them a part of the solution.”

He further added, “Everyone has become more engaged in social media, which is why one doesn’t have enough time to spend with their family or practice spirituality. The youth should study spiritual books to have positive thinking which will not just help to utilize the time well but also flourish the qualities within.”

While addressing everyone, Dr. Shivshankar said, “The youth should have faith in themselves, God, and also should have the knowledge that we are all souls with divine qualities. Therefore, we should never have the feeling of hatred or jealousy towards others but instead should have good wishes and respect for each other. Nowadays, youth prefer to live a separate and independent lifestyle, but there is a great chance now to live a valuable family time.” Following this, he answered questions and shared tips to stay healthy, and urged everyone to wear a mask, maintain social distancing, stay indoors and get themselves vaccinated.

Encouraging strengthening families, BK Adarsh shared, “We should maintain harmony in our families, as family members are the closest ones to help us in difficult times. So, we need to understand the importance of our family and maintain a positive attitude towards them by being their strength during these tough times. But, the major aspect here is to understand that strengthening the family comes with strengthening our mind and body first. Therefore, we should daily do some exercise to keep our body fit and practice Rajyoga Meditation for maintaining the emotional health of our mind, which will ultimately reflect as a harmonious and joyous relation with self and thus with our family.”

The webinar was concluded with meditation by BK Adarsh and a thanksgiving message by BK Prahlad.

News in Hindi :

 मेरा परिवार शक्ति का सुरक्षा चक्र  पर वेबिनार आयोजित

ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय की भगिनी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के युवा प्रभाग के द्वारा जनवरी 2021 से अगस्त 2021 तक “ यूथ फॉर ग्लोबल पीस “  एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है | इसमें हर माह अलग अलग थीम पर ऑनलाईन कार्यक्रम होते है जैसे जनवरी में “शांति”, फरवरी में “प्रेम” मार्च में “आत्म विश्वास”, अप्रैल में “स्वास्थ्य” आदि थीम पर कार्यक्रम हुए, अभी मई माह की थीम है “मेरा परिवार शक्ति का सुरक्षा चक्र”  इसीके अंतर्गत एक वेबिनर का आयोजन किया गया जिसका विषय रखा – आपकी बात आपनों के साथ  |
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका राजयोगिनी बी.के.आदर्श दीदी (मुख्य इंचार्ज ब्रह्माकुमारीज लश्कर ग्वालियर) , डॉ.शिवशंकर, एम. डी. (मेडिसिन) कंसल्टिंग फिजिशियन ग्वालियर , बी.के. प्रह्लाद (मोटिवेशनल स्पीकर) उपस्थित रहे| कार्यक्रम के शुभारम्भ में ब्रह्माकुमार प्रह्लाद भाई ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया और इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया कि – वर्तमान समय में युवाओं को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक रूप से सक्षम बनाना है| युवाओं में निहित क्षमताओं का सदुपयोग कर उन्हें विश्व में व्याप्त समस्याओं को दूर करने में प्रयोग करना |सकारात्मक युवाओं का संगठन बनाकर समाज उपयोगी कार्यों में जोड़ना है |
युवाओं को केवल समाधान देना ही नहीं वल्कि समाधान का हिस्सा बनाना है |

इसके साथ ही कहा कि आज कल हम देखते हैं की सभी सोशल मीडिया पर इतने व्यस्त हो गए हैं की अपने परिवार के लिए या आध्यात्मिकता के लिए समय ही नहीं निकल पाते हैं| युवाओं को सकारत्मक सोच रखने के लिए अध्यात्मिक किताबों का अध्यन करना चाहिए जिससे जो सभी युवाओं में विशेषता है वो निखर कर आये और समय का सदुपयोग हो जाये |

कार्यक्रम में. डॉ.शिवशंकर ने सभी को संबोधित करते हुए जी बताया कि युवाओं को अपने ऊपर, भगवन के ऊपर विश्वास रखना चाहिए और साथ ही साथ ये ज्ञान भी होना चाहिए की हम सब एक आत्मा हैं और हमे किसी भी व्यक्ति से घ्रणा नहीं करनी चाहिए वल्कि ख़राब कर्मो से घ्रणा करनी चाहिए और उनको परिवर्तन करना चाहिए | दूसरों के प्रति ईर्ष्या की भावना के बजाये एक दूसरे के लिए सद्भावना, मान-सम्मान रखना चाहिए | आज कल सभी युवा अलग और स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं परन्तु अभी मौका मिला है परिवार के साथ समय व्यतीत करने का तो उसे सकारात्मकता से इस्तेमाल करें | इसके साथ ही कुछ प्रश्नों के जबाब देते हुए सभी को स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए और सभी से आग्रह किया मास्क पहने, 2 गज की दूरी बनाकर रखें आवश्यक हो तो ही घर से बाहर जाएँ और वैक्सीन अवश्य लगवाएं |

कार्यक्रम में राजयोगिनी बी.के आदर्श दीदी जी ने बताया की हमे परिवार में समरसता बनाकर रखनी चाहिए कहते है न मुश्किल परिस्थिथि में अपने परिवार वाले ही काम में आते हैं क्योकि वही हमारे सबसे नज़दीक होते हैं | तो परिवार में संगठन की महत्वता को समझाना होगा और परिवार के साथ हम जो भी समय बिता रहे है वह बड़ी सकारात्मकता के साथ और उनके सहयोगी बनकर विताएं | और थोडा समय अपने लिए प्रतिदिन निकाले जिसमे तन को स्वस्थ्य रखने के लिए प्राणायाम और एक्सरसाईज आदि करें और मन के लिए राजयोग ध्यान का अभ्यास करें, तो शांति और सुख की अनुभूति हम करते रहेंगें |  कार्यक्रम  के अंत में दीदीजी ने सभी को मैडिटेशन के साथ गहन शांति की अनुभूति कराई |

तथा अंत में बी. के. प्रहलाद भाई द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया |

 

Subscribe Newsletter