“My culture, my identity” Women’s program in the tourist city Khajuraho

“It is our responsibility to protect our Indian culture and traditions” – Brahma Kumaris

Khajuraho ( Madhya Pradesh ): A Program on the topic “My culture, my identity” was organized in the tourist city Khajuraho.

“Our Indian culture is a proud culture. Our identity is from our culture. Our country is a country that maintains unity even in diversity. It is not wrong to copy someone’s culture but it is not right for him to give up his culture. Therefore, we all have to raise the slogan of my culture, my identity and make our values the best.”

The above words were expressed by BK Selja, in-charge of the Chhatarpur Center, during the program on the theme “My culture, my identity.”

In this program, a traditional costume competition was organized for women to show their Indian culture, in which Maharashtrian, Gujarati, Rajasthani, Marwari and South Indian dresses and clothing were promoted on stage.

In the beginning of the program, Khajuraho center in-charge BK Vidya welcomed all the guests, and BK Neerja and BK Pinky welcomed everyone with badges.

On this occasion, BK Vidya, while highlighting the purpose of the program said that today’s generation is forgetting its culture and rites and that is why today we are moving towards downfall. Now there is a need for upliftment, it is for this we all have to unite again and make our Indian culture valued; we will have to make them aware of our culture.

On this occasion Kshatrani Organization President Kiran Chandel, Mahila Morcha President Kalpana Singh Chauhan, Karni Sena Vice President Navita Singh, Poet Mamta Singh Bundela, Advocate Meenakshi Singh, School Director Veena Jain, Block President Rashmi Parmar, BJP leaders Anjali Pandey Vandana Singh and Rashmi Baghel were present. All the eminent women of the society including Surya Hotel Shilpi Jain and Rachna Pataria were present.

In this program, Roshni presented a beautiful dance related to the glory of women power. Informative games and activities were organized by BK Kalpana in which all the women took part enthusiastically. After that, all the participants were presented with a divine gift with a citation and all the women attendees received the divine gift.

News in Hindi:

पर्यटन नगरी खजुराहो मेंमेरी संस्कृति मेरी पहचानविषय पर कार्यक्रम

अपनी भारतीय संस्कृति और संस्कारों की रक्षा हमारी जवाबदारी है “- ब्रह्माकुमारीज

“हमारी भारतीय संस्कृति एक गौरवशाली संस्कृति है I हमारी पहचान हमारी संस्कृति से ही है I हमारा देश विविधता में भी एकता बनाकर चलने वाला देश है I किसी की संस्कृति की नकल करना गलत बात नहीं है लेकिन उसके लिए अपनी संस्कृति को तज देना ठीक नहीं है I इसलिए हम सभी को मेरी संस्कृति मेरी पहचान का नारा बुलंद करना होगा और अपने संस्कारों को श्रेष्ठ बनाना होगा I”
उक्त उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  खजुराहो द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत “मेरी संस्कृति मेरी पहचान” विषय पर कार्यक्रम के दौरान छतरपुर सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन द्वारा व्यक्त किए गए I
इस कार्यक्रम में अपनी भारत की संस्कृति के दर्शन कराने के लिए महिलाओं के लिए पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कोई महाराष्ट्रीयन तो कोई गुजराती, राजस्थानी, मारवाड़ी ,साउथ इंडियन पोशाक पहनकर आई I
कार्यक्रम की शुरुआत  में खजुराहो सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी विद्या बहन ने सभी अतिथियों का शब्दों द्वारा स्वागत किया और बी.के नीरजा ,बी.के पिंकी  द्वारा सभी का तिलक बैज से स्वागत किया गया I
इस अवसर पर खजुराहो सेवाकेंद्र प्रभारी विद्या बहन ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की पीढ़ी अपनी संस्कृति और संस्कारों को भूलती जा रही है और इसी कारण आज हम पतन की ओर अग्रसर हो रहे हैं I अब जरूरत है उत्थान की, उसके लिए हम सबको पुनः एकजुट होकर अपने भारतवासियों को मूल्यनिष्ट बनाना होगा उन्हें अपनी संस्कृति से अवगत कराना होगा I इसी उद्देश्य से आज हमने पर्यटन नगरी खजुराहो के आश्रम में मेरी संस्कृति मेरी पहचान कार्यक्रम का आयोजन किया है I
इस अवसर पर क्षत्राणी संगठन अध्यक्ष किरण चंदेल ,महिला मोर्चा अध्यक्ष कल्पना सिंह चौहान ,करणी सेना उपाध्यक्ष नविता सिंह , कवियत्री ममता सिंह बुंदेला ,एडवोकेट मीनाक्षी सिंह ,स्कूल डायरेक्टर वीणा जैन, ब्लॉक अध्यक्ष रश्मि परमार ,बीजेपी नेता अंजली पांडे  वंदना सिंह एवं रश्मि बघेल,सूर्या होटल _शिलपी जैन , एवं रचना पटैरिया जी  सहित समाज की सभी प्रतिष्ठित महिलाएं मौजूद रही I
उक्त कार्यक्रम में कुमारी रोशनी ने नारी शक्ति की महिमा से संबंधित सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया और बीके कल्पना द्वारा ज्ञानवर्धक गेम और एक्टिविटी कराई गई जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया I कार्यक्रम के अंत में सभी मातृशक्तियों ने एक साथ डांस करके अपनी खुशी व्यक्त की तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र के साथ ईश्वरीय सौगात भेंट की गई और आई हुई सभी महिलाओं को भी ईश्वरीय सौगात के साथ ईश्वरी प्रसाद प्रदान किया गया I

 

Subscribe Newsletter