“My Culture, My identity”: Program on World heritage Day

Chhatarpur (Madhya Pradesh) : It is our responsibility to take care of the property of our ancestors. On the World Heritage Day, Shipping, Aviation and Tourism wing of Brahma Kumaris, Chhatarpur organized one hour Rajyoga meditation program to save Indian heritage on the topic “My Culture, My Identity” at the Ancient Heritage Palace built by the last king of Chhatarpur Bhawani Singh Devju. BK Asha, in-charge Harpalpur service centre threw light on the World Heritage Day and the topic My Culture My Identity.

On the occasion, Member, Youth Pratap Association and Paryavaran Vahini, Tourism and Culture Council, Master Trainer and Social Worker Pradip Sen, told that this palace is spread over two and a half acres and he took everyone on a tour of the palace. Everyone was of the opinion that we visit all around to see palaces while Chhatarpur has such a beautiful palace. It is very important to take care of it. Today, on the occasion of World Heritage Day, we could recognize the culture of Chhatarpur.

After the excursion, everyone swept the palace to clean it. Khajuraho Airport AGM Saurav Yadav, BK Asha, BK Reena, BK Suman and Mohini along with several other brothers and sisters were present during the celebrations.

News In Hindi:

विश्व धरोहर दिवस पर मेरी संस्कृति मेरी पहचान कार्यक्रम
 पूर्वजों की संपत्ति को संभालना हमारी जिम्मेदारी है

 ब्रह्माकुमारीज के शिपिंग एविएशन एवं टूरिज्म प्रभाग के अंतर्गत विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में मेरी संस्कृति मेरी पहचान विषय पर छतरपुर ब्रह्माकुमारीज के सभी भाई बहनों के द्वारा महाराजा छत्रसाल द्वारा बसाए गए छतरपुर की धरनी में स्थित छतरपुर के अंतिम राजा भवानी सिंह देव जू की प्राचीन धरोहर राजमहल परिसर में अपनी विरासतों को बचाने के संकल्प से 1 घंटे राजयोग मैडिटेशन किया गया।
कार्यक्रम में हरपालपुर सेवा केंद्र प्रभारी बीके आशा ने विश्व धरोहर दिवस और मेरी संस्कृति मेरी पहचान विषय पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नवयुवक प्रताप संघ एवं पर्यावरण वाहिनी सदस्य पर्यटन एवं संस्कृति परिषद मास्टर ट्रेनर एवं समाजसेवी प्रदीप सेन ने बताया कि यह महल ढाई एकड़ में बसा हुआ है और उन्होंने सभी को पूरे महल का भ्रमण कराया। सभी ने कहा कि छतरपुर में रहते हुए भी अभी तक हमने यह महल नहीं देखा था लेकिन महल देख कर लगता है कि हम यहां वहां के किले और महल देखने जाते हैं जबकि हमारे छतरपुर में भी इतना सुंदर महल है इसकी देखरेख करना बहुत जरूरी है।आज विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर हमने अपनी छतरपुर की संस्कृति को पहचाना।
भ्रमण के पश्चात सभी ने मिलकर राज महल को स्वच्छ करने हेतु झाड़ू लगाई। उक्त कार्यक्रम में  खजुराहो एयरपोर्ट एजीएम सौरभ यादव बीके आशा बीके रीना सुमन बहन मोहिनी सहित सभी भाई बहनों उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter