“My Country, My Pride” Tourism Campaign at Art Gallery and Museum in Agra

Agra ( Uttar Pradesh ): A unique project campaign called “My Country, My Pride” ( Mera Desh, Meri Shaan), reached the Brahma Kumaris Art Gallery and Museum in Agra. It started from Mysore on November 2, 2019. A program was held at the Kalakriti Cultures and Convention Center in Agra on this occasion. BK Mala, BK Vandana and BK Sangeeta welcomed all the guests with flowers, garlands and badges at this event. Mr. Arun Deg, former President, Tourism Guild, Secretary of Uttar Pradesh Hotels and Restaurants, was the Chief Guest at this function.

Mr. Arun Deg, speaking on this occasion said that the Brahma Kumaris Organization is trying to give a boost to the objective of “My Country, My Pride” campaign. This is highly appreciable. This will increase the prestige of our country. His organization would like to work in co-ordination with the Agra Museum and Tourism Wing.

BK Kamlesh, National Coordinator of the Shipping Aviation Tourism Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation of the Brahma Kumaris, while explaining the aim of this campaign, said that through this, tourism in India will get a boost. Not only is India full of natural beauty, but it is also a fountainhead of spiritual knowledge. Therefore, it has unique tourist potential.

Rajyogini BK Sheela, Coordinator of the Brahma Kumaris in the region, said that the Brahma Kumaris are working for the upliftment of humanity by emerging traditional Indian moral values and culture.

Mr. Rajiv Saxena, Vice President of the Tourism Guild, said that the Brahma Kumaris Organization is working to give a new direction to society. In addition to tourism, it is doing constructive work in many other areas as well.

BK Madhu, Director of the Art Gallery and Museum, Agra, in her address talked about the need to make Bharat clean by ensuring our physical and mental cleanliness.

BK Santosh from Mount Abu apprised everyone about the work of the Brahma Kumaris Organization.

Mr. Rajesh Sharma, Secretary LPT; Mr. Harish Sakumar from the Tourism Guild and Head of J P Hotel; Mr. Braj Bhushan, Tajmahal Commander; Mr. Pramod Kumar, PSC Commander Group; Mr. Ashok Jain of Oswal Group; and Mr. Devashish  Bhaumik, Chief Operating Officer, Hotel Clarke Shiraz; were the other guests present.

BK Mala guided everyone in practicing Rajyoga Meditation. BK Manjari coordinated the program.

News in Hindi:

आगरा: 
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आर्ट गैलरी म्यूजियम , आगरा में ‘मेरा देश, मेरी शान‘ पर्यटन की एक अद्वितीय परियोजना अभियान पहुंचा। यह अभियान मैसूर से दिनांक 2 नवंबर 2019 से शुभारंभ हुआ है। जो आज आगरा शहर में पहुंचा है। कलाकृति कल्चर्स एंड कन्वेंशन सेंटर, आगरा में एक मंचीय कार्यक्रम हुआ।  कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत बी.के. माला बहनजी, बी.के वंदना बहन, बी.के संगीता बहन जी ने फूल, माला व  वेज पहनाकर किया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथी अरुण डेग  पूर्व अध्यक्ष टूरिस्ट गिल्ड , सचिव उ.प्र. होटल & रेस्टॉरेन्टने  ब्रह्माकुमारीज के सभी अभियान यात्रियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘ ‘ ‘मेरा भारत मेरी शान’  पर्यटन की अद्वितीय योजना को बढ़ावा देने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। यह  एक प्रशंसनीय सराहनीय कार्य है । ऐसा करने से हमारे देश का गौरव और बढ़ जाएगा। हम भी आगरा म्यूजियम के साथ व टूरिज्म विंग के साथ मिलकर काम करना चाहेंगे।
ब्रह्माकुमारी बी.के. कमलेश बहन जी जो राष्ट्रीय संयोजिका  शिपिंग एवीयेशन टूरिज्म प्रभाग राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउण्डेशन ने अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा  भारत देश में टूरिज्म को बढ़ावा देना है । टूरिज्म भारत की शान है । भारत दुनिया का सबसे खूबसूरत देश है । प्रकृति ने भारत को एक और जहां अनुपम और भरपूर  सुंदरता से सजाया है और दूसरी ओर अध्यात्म गंगा भी बहाई है।  यहां देखने लायक एक और बर्फ से ढका हिमालय है।  और दूसरी ओर गहरा समुद्र ।  एक और अथाह रेगिस्तान है,  और दूसरी और घने जंगल।  एक और हरे-भरे घास के मैदान हैं , दूसरी ओर विशालकाय पथरीली जमीन॥  चारों धामों की यात्रा में सभी तरह के नजारों के दर्शन हो जाते हैं । केवल इतना ही नहीं भारत देश विविधता में एकता का एकमात्र अद्वितीय उदाहरण है । विश्व यात्रा और पर्यटन परिषद के अनुसार भारत  पर्यटन का आकर्षण केंद्र बन जाएगा । पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं । जिससे भारतीय नागरिक अपने अमूल्य धरोहर,  मूल्यनिष्ठ  संस्कृति को जाने पहचाने और स्वयं को भारतीय होने पर  गौरवान्वित महसूस करें।
क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शीला बहनजी  ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहने समाज के उत्थान  के लिए दिन रात एक कर के कठिन परिश्रम करके समाज को एक नई दिशा देने का कार्य कर रही है।  भारतीय मूल्यों और भारतीय संस्कृति की शिक्षाओं को समाज में जागृत कर रहे हैं । जल्द ही  हमारा भारत देश स्वर्णिम भारत बन जाएगा।
राजीव सक्सेना उपाध्यक्ष  टूरिज्म गिल्ड ने अपने संबोधन में कहा कि  ब्रह्माकुमारी संस्था पर्यटन को बढ़ावा देने के अलावा अनेकों सामाजिक कार्य सकारात्मक कार्यक्रम समय पर करती रहती है।  संस्था समाज को एक नई दिशा देने का कार्य कर रही है।
ब्रह्माकुमारीज आर्ट गैलरी म्यूजियम आगरा की संचालिका ब्रह्माकुमारी मधू बहन जी ने कहा कि अभियान हमें अपनी बाहरी और आंतरिक स्वच्छता को जागरूक करते हुए भारत को स्वच्छ बनाना है और सामाजिक और आंतरिक शांति और उत्थान के लिए समाज का विकास करना है।  और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को सशक्तिकरण करना है यही इस अभियान का उद्देश्य है।
माउन्ट आबू राज.से आए ब्रह्माकुमार संतोष भाई जी ने ब्रह्माकुमारीज संस्था का परिचय दिया । 
 
कार्यक्रम में आये हूए अन्य विशिष्ट अतिथि  राजेश शर्मा सचिव सेक्रटरी LPT , हरी सुकुमार के अध्यक्ष टूरिज्म गिल्ड, हेड जे.पी. होटल , श्री बृजभूषण जी ताजमहल कमान्डर , प्रमोद कुमार पीएसी कमांडर ग्रुप , अशोक जैन ओसवाल ग्रूप ऑनर डायरेक्ट कलाकृति,  देवाशीष भौमिक चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर होटल क्लार्क्स सिराज आदि ने अपने वक्तव्य रखे।
बी.के.माला बहन जी ने सभी क़ो योगाभ्यास कराके सर्व जनों को इस देह की दुनिया से पार शांतिधाम की यात्रा सिखायी ।
कार्यकम का संचालन बाईपुर आगरा प्रभारी बी.के. मंजरी बहन ने किया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर बी.के.शंभू भाई ब्रह्माकुमारीज मीडिया प्रभारी , बी.के.संगीता बहन, वंदना बहन , साधना बहन , रामदास भाई,  लक्ष्मण भाई आदि नगर के गणमान्य व्यक्ति एवं सभी ब्रह्माकुमार भाई बहने उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter