“My Bharat, Prosperous Bharat” Exhibition at International Pushkar Fair, Ajmer

Ajmer ( Rajasthan ): The Value Education Center of the Brahma Kumaris in Nawab Ka Beda, Ajmer, put up a spiritual exhibition at the International Pushkar Fair. The exhibition was titled “My Bharat Prosperous Bharat.” It was inaugurated by Mr. Samudra Singh Bhati, SDM, Pisangan. BK Shanta, Zonal Coordinator of the Social Service Wing of the Brahma Kumaris in Rajasthan, was also present on this occasion. Many members of the divine family from the area along with BK Virendra, BK Kirti and BK Sanjay from Mount Abu also attended the program.

The spiritual exhibition was free and open to the public.  The themes of Cleanliness, Environmental Protection, De-addiction, Total Health, and Farmer’s Empowerment were also highlighted, along with the technique and benefits of Rajyoga Meditation. Protection and Education of the girl child was also a prominent theme. Homeopathic medicine for de-addiction was also distributed free of cost.

SDM Pisangan Mr. Samudra Singh Bhati said that this initiative by the Brahma Kumaris is very beneficial. BK Virendra from Mount Abu said that we need to focus more on the younger generation. We should set the example of doing good deeds before them. For this, following spiritual principles is a must.

The exhibition depicted in simple ways how to build a value-based society through inner transformation with Rajayoga.

News in Hindi:

समाज को नई दिशा देने के लिए ब्रह्माकुमारीज द्वारा लगाई गई , आध्यात्मिक प्रदर्शनी का अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में हुआ उद्घाटन  – प्रदर्शनी को देखने के लिए उमड़ा जन सैलाब

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वैल्यू एजुकेशन सेंटर नवाब का बेड़ा अजमेर की ओर से पुष्कर मेले में आध्यात्मिक प्रदर्शनी महारो भारत समृद्ध भारत प्रदर्शनी का शुभारंभ पीसांगन के एस डी एम समुंदर सिंह भाटी, राजयोगिनी शांता दीदी (जोनल कोऑर्डिनेटर, समाज सेवा प्रभाग राजस्थान), बी के अंकिता, बी के रूपा, बी के लता बहन, बी के ओम प्रकाश भाई, बी के पुरुषोत्तम भाई, माउंट आबू से आए हुए बी के बिरेंद्र भाई, बी के कीर्ति, बी के प्रकाश, बी के संजय इत्यादि ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।  
 
इस अवसर पर पीसांगन के एस डी एम समुंदर सिंह भाटी ने कहा कि यह पुष्कर मेले में आध्यात्मिक प्रदर्शनी एक अच्छा प्रयास ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का है जिसमें सरल तरीके से मेले में आने वाले आगंतुक को समझाया जाता है। माउंट आबू से आए हुए वीरेंद्र भाई जी ने कहा कि वर्तमान समय हमें नई पीढ़ी पर विशेष ध्यान देना होगा जो कर्म हम करेंगे, हमें देख आने वाली पीढ़ी भी करेगी इसलिए हम श्रेष्ठ समाज का निर्माण करें, उसके लिए जीवन में आध्यात्मिकता का होना बहुत आवश्यक है। समाज सेवा प्रभाग द्वारा जो स्टॉल्स लगाई गई विस्तार से इसमें बताया गया कि श्रेष्ठ संस्कारों का निर्माण करने से ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण हो सकता है।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे, यह आध्यात्मिक प्रदर्शनी बिल्कुल निशुल्क है, इस प्रदर्शनी में समाज सेवा प्रभाग द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण, व्यसन मुक्ति संपूर्ण स्वास्थ्य जीवन, किसान सशक्तिकरण, राजयोग मेडिटेशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कला एवं संस्कृति प्रभाग द्वारा वैल्यू गेम्स  को सरल शब्दों में समझाया जाता है बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटका इत्यादि को छोड़ने के लिए होम्योपैथिक की दवा भी यहां दी जाती है।

Subscribe Newsletter